Connect with us

VIDHARBH

सोलर कंपनी विस्फोट : शव के लिए बिलखते रहे लोग

Published

on

फैक्टरी को घेरा, पुलिस बल तैनात

अमरावती-नागपुर रोड किया जाम

नागपुर. जिले में रविवार सुबह विस्फोटक बनाने वाली एक फैक्टरी में धमाके के साथ बड़ा हादसा हो गया जिसमें 6 महिलाओं समेत 9 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि उपराजधानी में पूरी सरकार मौजूद है। हालांकि रविवार होने से दोनों सदनों का कामकाज नहीं हुआ। लेकिन आज सोमवार को इस मामले पर जोरदार हंगामा होने के आसार हैं।

परिजनों ने किया जमकर हंगामा

हादसे के बाद पीड़ित परिवार के लोग अपने करीबियों के शव को देखने फैक्टरी के अंदर जाना चाहते थे, लेकिन उन्हें अंदर जाने नहीं दिया गया, जिससे वहां पर तनाव की स्थिति बन गई। हादसे के बाद परेशान कर्मचारियों के रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों ने फैक्टरी के मेन गेट को घेर लिया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। बाद में पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया।

काफी देर तक शव वहीं फैक्टरी के अंदर ही रखे रहे। हादसे के शिकार कर्मचारियों के रिश्तेदारों और आक्रोशित लोगों ने शव देखने की मांग करते हुए अमरावती-नागपुर रोड को भी जाम कर दिया। उन्होंने फैक्टरी के मेन गेट के सामने नारे भी लगाए । वे अपने परिजनों के शव देखने के लिए परिसर के अंदर जाने की अनुमति देने की मांग कर रहे थे। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।बता दें कि सोलर इंडस्ट्रीज कंपनी सशस्त्र बलों के लिए ड्रोन और विस्फोटक बनाती है।

‘ कुछ नहीं चाहिए, बेटी का शव दे दो’

हादसे में एक परिवार ऐसा भी है जिसकी दुनिया ही उजड़ गई क्योंकि घर का मुख्य कमाने वाला ही चला गया। हादसे के बाद बुजुर्ग पिता नीलकंठराव सहारे किसी तरह घटनास्थल के पास पहुंचते हैं। सुबह 9.30 बजे उन्हें जानकारी मिलती है कि उनकी 22 साल की बेटी आरती भी उन 9 लोगों में शामिल है जिसकी हादसे में मौत हो गई। वह अपने परिवार की कमाने वाली एकमात्र सदस्य थी।

पिता नीलकंठराव कुछ दिन पहले लकवे के शिकार हो गए और तब से लंगड़ाकर चलते हैं। घर में बोलने-सुनने में अक्षम उसकी मां और छोटी बहन रहती है। सहारे कहते हैं कि वह अपनी बेटी का शव को देखने के लिए सुबह 9.30 बजे से ही फैक्ट्री के गेट के बाहर खड़े हैं लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिल रहा। निराश पिता ने कहा, “मुझे कुछ नहीं चाहिए, बस मेरी बेटी का शव मुझे सौंप दो।” उन्होंने कहा कि बेटी की मौत के बाद मेरी पूरी दुनिया ही उजड़ गई है।

मौत ने रोक लिया

हादसे में 2 बच्चों की मां, 32 साल की रुमिता उइके की भी जान चली गई। घटनास्थल के पास ही खैरी क्षेत्र में रहने वाली रुमिता को रविवार को  ही धामनगांव स्थित अपने पैतृक घर के लिए निकलना था। लेकिन उन्हें छुट्‌टी नहीं मिल सकी । पिता  देवीदास ने बताया कि रुमिता के दो बेटे हैं और उनका पति खेत मजदूर के रूप में काम करता है। देवीदास का भी कहना है, “हमें नहीं पता कि वे रुमिता का शव हमें कब सौंपा जाएगा। हम उसका इंतजार कर रहे हैं।”

5-5 लाख का मुआवजा

हादसे को लेकर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दुख जताते हुए इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और मौतों पर शोक व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगी।

 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Featured

लोकसभा चुनाव में 400 पार करेगी NDA

Published

on

By

यवतमाल से पीएम मोदी ने की लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत 

यवतमाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए 400 पार करेगी। उन्होंने कहा, “जब 10 साल पहले मैं ‘चाय पर चर्चा’ के लिए यवतमाल आया था, तो आपने हमें आशीर्वाद दिया था। भारत की जनता ने एनडीए को 300 के पार पहुंचाया। 2019 में भी हम 350 के पार गये। हम (भाजपा के नेतृत्व वाला सत्तारूढ़ गठबंधन) इस बार 400 सीटें पार करेंगे.”

प्रधानमंत्री की 3 बड़ी बातें

1.किसानों को सिंचाई मिल रही है। नौजवानों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर और महिलाओं को आर्थिक सक्षम किया जा रहा है।

2.जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब कृषि मंत्री महाराष्ट्र के थे। किसानों को पैकेज घोषित होता था उसे लूट लिया जाता था। दिल्ली से एक रुपया निकलता था और गंतव्य तक 15 पैसे पहुंचते थे। अगर अभी कांग्रेस की सरकार होती तो आपको जो 21,000 करोड़ रुपये मिले हैं, इसमें से 18,000 करोड़ बीच में ही लूट लिए गए होते।

3.यह मोदी की गारंटी है कि कांग्रेस शासन के दौरान रुकी हुई कई सिंचाई योजनाएं पूरी हो गई हैं। पीएम किसान निधि के 21000 करोड़ रुपये देश के किसानों में पहुचे। यही मोदी की गारंटी है।कांग्रेस की सरकार ने 100 बड़ी सिंचाई परियोजनाओं को लटकाया, इसमे 60 से भी ज्यादा अब पूरी हुई है।

 अब नमो दीदी ड्रोन परियोजना

3 करोड़ बहनों को अब लखपति दीदी बनाना है। बहनों को 8 लाख करोड़ बैंक से दिया गया। राज्य सरकार को बधाई देता हूं। नमो दीदी ड्रोन परियोजना चलायी जाएगी। खेती के लिए सरकार ड्रोन देगी। घरों के लिए विशेष योजना दी जा रही है। आनेवाले 5 वर्षों में तेज विकास होंगे।

 

 

Continue Reading

Featured

जनसभा का मंच गिरा, 4 मजदूर जख्मी

Published

on

By

यवतमाल में 28 फरवरी को होने वाली है पीएम मोदी की जनसभा

 यवतमाल .यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के जनसभा कार्यक्रम के लिए बनाए जा रहे मंच (मंडप) का हिस्सा ढह जाने से चार मजदूर घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

ऐसे हुआ हादसा

बता दें कि पीएम मोदी बुधवार (28 फरवरी) को यवतमाल जिले  के दौरे पर आने वाले है। जहां उनकी बड़ी जनसभा भी होगी। इसके लिए भारी गांव में 45 एकड़ पर भव्य मंडप बनाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि रविवार को जब मजदूर एक डोम (गुंबद) को खड़ा कर रहे थे तो खंभा जमीन से उखड़ गया। जिससे पिलर नीचे क्रेन पर गिर गए। इस दौरान कई मजदूर चपेट में आ गए और जख्मी हो गए। सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई।

45 एकड़ में बन रहा मंडप

प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को यवतमाल-नागपुर मार्ग पर भारी गांव में महिला स्वयं सहायता समूह के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी स्वयं सहायता समूहों की दो लाख से अधिक महिलाओं को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए लगभग 45 एकड़ के विशाल क्षेत्र में मंडप खड़ा किया जा रहा है। इस सभा की तैयारी जोरों पर है।

पीएम का चौथा दौरा

प्रधानमंत्री मोदी पिछले कुछ दिनों से लगातार महाराष्ट्र का दौरा कर रहे हैं। यवतमाल जिले का यह उनका चौथा दौरा होगा। 2004 में गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए मोदी यवतमाल आए थे और तब पोस्टल ग्राउंड में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया था। 20 मार्च 2014 को लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने यवतमाल का दौरा किया था, तब नरेंद्र मोदी बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार थे।

Continue Reading

Featured

अकोला में मिला ‘JN1’ का पहला मरीज

Published

on

By

नागपुर में भी मिले  कोरोना के 3 नए मरीज

वेब डेस्क .नागपुर. महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना से 2 और लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में तीन महीने बाद कोरोना से कोई मौत हुई है। इसके अलावा कोरोना के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। कोरोना केसों की संख्या बढ़कर अब 87 हो गई है।

वहीं 10 लोगों में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 की भी पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र के ठाणे से 5, अकोला और सिंधदुर्ग से 1-1 जेएन.1 के मरीज मिले हैं। इसमें 8 पुरुष, 1 महिला और 9 साल का एक नाबालिग लड़का भी शामिल है। पुणे के जिस मरीज में जेएन.1 की पुष्टि हुई है वो हाल ही में अमेरिका की यात्रा पर गया था।

नागपुर में 5 एक्टिव मरीज

उपराजधानी में बुधवार को तीन नये कोरोना मरीज पाये गये। यहां एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या अब 5 हो गई है। इससे पहले शहर में एक 81 साल के बुजुर्ग और एक 60 साल की महिला में भी कोरोना की पुष्टि हुई थी।

इधर शिंदे सरकार ने राज्य में कोविड-19 पर एक टास्क फोर्स का पुनर्गठन किया है। 7 सदस्यीय इस टास्क फोर्स  का नेतृत्व पूर्व आईसीएमआर प्रमुख डॉ. रमन गंगाखेडकर करेंगे।

सबसे ज्यादा पुणे में

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि नए मामलों में से, सबसे अधिक 39 पुणे सर्कल से, इसके बाद मुंबई सर्कल (36), नागपुर और कोल्हापुर सर्कल (4 प्रत्येक) और लातूर और छत्रपति संभाजीनगर सर्कल (2 प्रत्येक) से रिपोर्ट की गई.

 

 

साल 2020 में कोविड-19 महामारी फैलने के बाद से महाराष्ट्र में कुल 81,72,287 मामले और 148,566 मौतें दर्ज की गई हैं, जो देश में सबसे अधिक हैं.

JN.1 के  कितने मरीज?

देश में कोरोना के JN.1 वेरिएंट के 40 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ इस स्वरूप से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 109 हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात में 36, कर्नाटक में 34, गोवा में 14, केरल में 6, राजस्थान और तमिलनाडु में 4-4 और तेलंगाना में 2 मामले सामने आए। ज्यादातर मरीज फिलहाल घर में क्वारेंटाइन में हैं।

अब तक 136 की मौत

महाराष्ट्र में 1 जनवरी, 2023 से अब तक कोविड से 136 मौतें दर्ज की गई हैं। इनमें 60 साल से अधिक उम्र के 71 प्रतिशत से अधिक, बहुसंख्यक (84 प्रतिशत) अन्‍य बीमारियों के साथ और बाकी बिना किसी अन्य स्वास्थ्य समस्या के शामिल हैं। इस समय राज्य में कोविड से मृत्युदर 1.81 प्रतिशत है।

 

 

Continue Reading

Trending