‘भारत जोड़ो यात्रा’ पहुंची अकोला
नागपुर. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ मराठवाड़ा से होते हुए विदर्भ में प्रवेश कर चुकी है. बुधवार को यात्रा मालेगांव पहुंची. गीत-संगीत व पारंपरिक नृत्य के साथ यहां जोरदार स्वागत किया गया। सेलू आदिवासियों ने ‘बुआई नृत्य’ प्रस्तुत किया। उत्साहित राहुल गांधी ने भी ढोल ताशों की गूंज में ‘बुआई नृत्य’ किया। राहुल लोगों के साथ ताल से ताल मिलाकर जमकर झूमे और नाचे। इसके बाद यात्रा शाम को मेडशी गांव पहुंची। भीड़ को बढ़ते देख राहुल का उत्साह भी बढ़ता जा रहा था. फिर यात्रा अकोलापहुंची साईंबाबा जिनिंग प्रेसिंग फैक्ट्री में रात्रि विश्राम के बाद यात्रा गुरुवार को पातूर और बालापुर होते हुए बुलढाना पहुंचेगी. शेगांव में एक भव्य जनसभा आयोजित की जाएगी. जिसमें राहुल गांधी मुख्य अतिथि होंगे.

इस दौरान यात्रा में चल रहे कांग्रेस कमेटी की मीडिया विभाग की सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि मोदी सरकार को पुरानी पेंशन योजना लागू करना चाहिए। कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान व छत्तीसगढ़ में पुरानी पेन्शन योजना लागू है. अब गुजरात व हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता आती है तो वहां भी यह योजना को लागू करने का आश्वासन दिया गया है।