LPG पर 1 साल और मिलेगी सब्सिडी

Spread with love

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने एक और बड़ी राहत दी है. सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत 200 रुपये प्रति एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी एक साल के लिए बढ़ा दी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में वृद्धि के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है. इस पहल से देश के साढ़े 9 करोड़ से ज्यादा लोगों को हर महीने 200 रुपये का प्रति गैस सिलेंडर पर फायदा होगा. सरकार पर इसका 7,680 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा. सरकार ने मई 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शुरू की थी.

सीधे अकाउंट में जमा की जाती है सब्सिडी

 यह भी पढ़ें :

सब्सिडी सीधे पात्र लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में जमा की जाती है. मौजूदा समय में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं. मार्च के महीने में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये का इजाफा देखने को मिला था. यह दाम कई महीनों के के फ्रीज रहने के बाद बढ़ाया गया था.सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इससे 2022-23 में 6,100 करोड़ रुपये और 2023-24 में 7,680 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. ठाकुर ने कहा कि विभिन्न अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों से एलपीजी की अंतरराष्ट्रीय कीमत तेजी से बढ़ी है. ऐसे में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी की ऊंची कीमतों से बचाना महत्वपूर्ण है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Кракен Сайт Площадка