Connect with us

Featured

2024 MG Astor 9.98 लाख रुपए में हुई लॉन्च

Published

on

 80+ कनेक्टेड और 49 सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे

 बेस वैरिएंट पुराने मॉडल से ₹80000 सस्ता

नागपुर. वेबडेस्क. भारतीय बाजार में लग्जरी कार बेचने वाली कंपनी मॉरिस गैरेज ने 2024 एस्टर लॉन्च कर दी है। इसकी SUV की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 9.98 लाख रुपए है। नागपुर में  एमजी एस्टर को नांगिया कार्स के अक्षीत नांगिया, अभिमन्यु नांगिया और पंखुड़ी नांगिया ने लॉन्च किया। इस अवसर पर एमजी मोटर के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव गुप्ता ने कहा, ‘हम अपने ग्राहकों को नई टेक्नोलॉजी वाले प्रॉडक्ट्स देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हमने नए फ़ीचर्स और डिज़ाइन के साथ 2024 एस्टर को लॉन्च किया है। हमें विश्वास है कि एमजी एस्टर, कार खरीदारों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी। गुप्ता ने कहा कि कंपनी ने एस्टर के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है और इसमें पहले की तरह ही 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.3 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है। इसमें पांच-स्पीड मैनुअल, सीवीटी और छह स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट को जोड़ा गया है।

ये है खास

नई एस्टर में फ्रंट सीट्स के लिए वेंटिलेशन फीचर, वायरलेस चार्जर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो एंड एपल कारप्ले, ऑटो-डिमिंग ओआरवीएम और एडवांस्ड यूजर इंटरफेस के साथ अपडेटेड आई-स्मार्ट 2.0 जैसे फीचर्स हैं। इसे स्प्रिंट, शाइन, सेलेक्ट, शार्प प्रो और सेवी प्रो वैरिएंट में खरीद पाएंगे। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला किआ सेल्टोस, ग्रैंड विटारा, टाटा नेक्सन, होंडा एलिवेट जैसे मॉडल से होता है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

अब ज्यादा सेफ

2024 एमजी एस्टर i-स्मार्ट 2.0 और 80+ कनेक्टेड फीचर्स से लैस है। इसमें JIO वॉयस रिकग्निशन सिस्टम है, जो वेदर, क्रिकेट अपडेट, कैलकुलेटर, वॉच, डेट, दिन की जानकारी, राशिफल, शब्दकोश, समाचार और ज्ञान के लिए एडवांस्ड वॉयस कमांड लेता है। इसमें कई एंटी-थेफ्ट फीचर्स के तौर पर डिजिटल की फंक्शनैलिटी मिलती है, जो बिना नेटवर्क कनेक्शन के भी काम करती है। इसके चलते ये कार पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा सेफ हो गई है।

एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम 

न्यू एस्टर में पर्सनल AI असिस्टेंट और 14 ऑटोनॉमस लेवल-2 फीचर्स हैं, जो मिड-रेंज रडार और मल्टी-पर्पज कैमरा से काम करते हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम  भी मिलता है। कंपनी का दावा है कि एस्टर 49 टॉप एंड सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है। इसमें प्रीमियम इंटीरियर और पैनोरमिक सनरूफ है, जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस को ज्यादा बेहतर बनाते हैं। इसमें मौजूदा मॉडल के समान 10-इंच की टचस्क्रीन,6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए हैं।

नई एस्टर को मौजूदा मॉडल के समान एक 1.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (110ps/144Nm) और दूसरा 1.3-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन (140ps/220Nm) का विकल्प मिलता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। नए बेस वैरिएंट स्प्रिंट की कीमत पुराने मॉडल की तुलना में 80,000 रुपए सस्ता हो गया है।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :नांगिया कार्स, नांगिया स्पेशलिटी हॉस्पीटल के सामने, एमआईडीसी, हिंगणा.

मोबाइल : +917775022000

Featured

आसमान से बरसी आग

Published

on

By

4 जिलों का अधिकतम तापमान 44 डिसे.से ज्यादा

वेबडेस्क, नागपुर

समूचा विदर्भ लू की चपेट में है। अंचल के सभी प्रमुख शहरों में  तेजी से पारा चढ़ने लगा है. शनिवार को नागपुर में अधिकतम  तापमान 44.7 और अकोला में 44 डिसे. तापमान दर्ज किया गया. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. लोग घरों में बंद रहे. बाजार भी सूना रहा. बिजली की आंखमिचौली ने लोगों को परेशान किया. मौसम विभाग का मानना है कि अब तापमान और बढ़ेगा. गर्म हवाएं चलेंगीं. शनिवार को नागपुर विदर्भ में सबसे गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान 44.7 डिसे दर्ज किया गया. विदर्भ के 4 जिलों का अधिकतम तापमान 44 डिसे.से ज्यादा रहा जबकि 7 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिसे. से ऊपर रहा.

कहां, कितना तापमान

नागपुर :    44.7

अकोला : 44.3

वर्धा: 44.2

चंद्रपुर :    44.1

अमरावती : 43.8

यवतमाल : 43.5    

वाशिम: 41.8

गोंदिया   : 40.6

बुलढाणा : 40.1

भंडारा : 40.0

(अधिकतम तापमान डिसे.में)

Continue Reading

Featured

‘पीपल’ को बचाने की लड़ाई

Published

on

By

नागपुरियों ने कायम की मिसाल

वेबडेस्क, नागपुर. यहां टेकड़ी लाइन के लोग एक बड़ी लड़ाई लढ़ रहें हैं। उनकी यह लड़ाई देश के लिए मिसाल है। आज जिस तरह पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा है उससे न सिर्फ मौसम बदला है बल्कि इंसान को कई तरह की बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है। पेड़ बचाओ का नारा सिर्फ कागजों तक ही सिमट कर रह गया। कई जंगल साफ हो गए।

 

ऐसे में नागपुरियों ने 200 साल पुराने पीपल के पेड़ को बचाने का बीड़ा उठाया। यह पेड़ बिल्कुल बाजार के बीचों-बीच है। कंक्रीट के जंगल के लिए इस पेड़ को काटने का फैसला किया गया था लेकिन यहां के लोगों ने हिम्मत दिखाई और कोर्ट पहुंच गए। पेड़ कटाई पर रोक लगा दी गई। यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट में है। पेड़ जहां था, वहीं हैं।

Continue Reading

desh dunia

बहू-बेटियां सावधान : हाईकोर्ट ने कहा – दांत हथियार नहीं

Published

on

By

महिला ने ससुराल पक्ष पर काटे जाने का आरोप लगाया

वेबडेस्क,औरंगाबाद

एक महिला ने  ससुराल पक्ष के ऊपर दांतों से काटने पर धारदार हथियार से हमला करने और चोट पहुंचाने का आरोप लगाया था। हाईकोर्ट की संभाजीनगर (औरंगाबाद) पीठ ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि इंसानी दांत को हथियार नहीं माना जा सकता।यहां हाल ही में एक मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला की ससुराल पक्ष पर दांत से काटे जाने का आरोप लगाया था। बंबई हाईकोर्ट ने महिला द्वारा उसके ससुराल वालों के खिलाफ की गई शिकायत पर दर्ज प्राथमिकी को यह कहते हुए रद्द कर दिया कि मानव दांतों को ऐसा खतरनाक हथियार नहीं माना जा सकता है, जिससे गंभीर नुकसान की संभावना हो।हाईकोर्ट की औरंगाबाद पीठ की जज विभा कंकनवाड़ी और न्यायमूर्ति संजय देशमुख ने 4 अप्रैल को अपने आदेश में कहा कि शिकायतकर्ता के चिकित्सा प्रमाणपत्र से पता चलता है कि दांतों के निशान से उसे केवल मामूली चोट लगी। इसी चोट के आधार पर महिला ने अप्रैल 2020 में एफआईआर दर्ज करवाई थी।

यह है मामला

थाने में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक ससुराल पक्ष के साथ हाथापाई के दौरान एक रिश्तेदार ने महिला को काट लिया, जिससे उसे खतरनाक नुकसान पहुंचा। पुलिस के मुताबिक महिला की शिकायत के आधार पर आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता के अनुसार चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया था।

हाईकोर्ट का फैसला

  • मानवीय दांतों को खतरनाक हथियार नहीं कहा जा सकता।
  • इसके साथ ही कोर्ट ने आरोपियों द्वारा दायर याचिका को स्वीकार करते हुए केस को खारिज कर दिया।
  •  मामले में शिकायतकर्ता के मेडीकल सर्टिफिकेट से पता चलता है कि दांतों से केवल साधारण चोट लगी थी। इसके कारण यहां पर धारा 324 के तहत अपराध नहीं बनता है। ऐसे में ससुराल पक्ष या अभियुक्त पर केस चलाना कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग करना होगा।

क्या कहता है कानून

आपको बता दें भारतीय दंड संहिता की धारा 324 (खतरनाक हथियार का उपयोग करके चोट पहुंचाना) के तहत, चोट किसी ऐसे उपकरण से लगी होनी चाहिए जिससे मृत्यु या गंभीर नुकसान होने की आशंका हो अगर ऐसा नहीं है तो यह मामला नहीं बनता है

Continue Reading

Trending

plataforma de 1 real betão
bmw555 login register