Connect with us

Featured

2024 MG Astor 9.98 लाख रुपए में हुई लॉन्च

Published

on

 80+ कनेक्टेड और 49 सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे

 बेस वैरिएंट पुराने मॉडल से ₹80000 सस्ता

नागपुर. वेबडेस्क. भारतीय बाजार में लग्जरी कार बेचने वाली कंपनी मॉरिस गैरेज ने 2024 एस्टर लॉन्च कर दी है। इसकी SUV की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 9.98 लाख रुपए है। नागपुर में  एमजी एस्टर को नांगिया कार्स के अक्षीत नांगिया, अभिमन्यु नांगिया और पंखुड़ी नांगिया ने लॉन्च किया। इस अवसर पर एमजी मोटर के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव गुप्ता ने कहा, ‘हम अपने ग्राहकों को नई टेक्नोलॉजी वाले प्रॉडक्ट्स देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हमने नए फ़ीचर्स और डिज़ाइन के साथ 2024 एस्टर को लॉन्च किया है। हमें विश्वास है कि एमजी एस्टर, कार खरीदारों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी। गुप्ता ने कहा कि कंपनी ने एस्टर के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है और इसमें पहले की तरह ही 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.3 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है। इसमें पांच-स्पीड मैनुअल, सीवीटी और छह स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट को जोड़ा गया है।

ये है खास

नई एस्टर में फ्रंट सीट्स के लिए वेंटिलेशन फीचर, वायरलेस चार्जर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो एंड एपल कारप्ले, ऑटो-डिमिंग ओआरवीएम और एडवांस्ड यूजर इंटरफेस के साथ अपडेटेड आई-स्मार्ट 2.0 जैसे फीचर्स हैं। इसे स्प्रिंट, शाइन, सेलेक्ट, शार्प प्रो और सेवी प्रो वैरिएंट में खरीद पाएंगे। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला किआ सेल्टोस, ग्रैंड विटारा, टाटा नेक्सन, होंडा एलिवेट जैसे मॉडल से होता है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

अब ज्यादा सेफ

2024 एमजी एस्टर i-स्मार्ट 2.0 और 80+ कनेक्टेड फीचर्स से लैस है। इसमें JIO वॉयस रिकग्निशन सिस्टम है, जो वेदर, क्रिकेट अपडेट, कैलकुलेटर, वॉच, डेट, दिन की जानकारी, राशिफल, शब्दकोश, समाचार और ज्ञान के लिए एडवांस्ड वॉयस कमांड लेता है। इसमें कई एंटी-थेफ्ट फीचर्स के तौर पर डिजिटल की फंक्शनैलिटी मिलती है, जो बिना नेटवर्क कनेक्शन के भी काम करती है। इसके चलते ये कार पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा सेफ हो गई है।

एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम 

न्यू एस्टर में पर्सनल AI असिस्टेंट और 14 ऑटोनॉमस लेवल-2 फीचर्स हैं, जो मिड-रेंज रडार और मल्टी-पर्पज कैमरा से काम करते हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम  भी मिलता है। कंपनी का दावा है कि एस्टर 49 टॉप एंड सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है। इसमें प्रीमियम इंटीरियर और पैनोरमिक सनरूफ है, जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस को ज्यादा बेहतर बनाते हैं। इसमें मौजूदा मॉडल के समान 10-इंच की टचस्क्रीन,6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए हैं।

नई एस्टर को मौजूदा मॉडल के समान एक 1.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (110ps/144Nm) और दूसरा 1.3-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन (140ps/220Nm) का विकल्प मिलता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। नए बेस वैरिएंट स्प्रिंट की कीमत पुराने मॉडल की तुलना में 80,000 रुपए सस्ता हो गया है।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :नांगिया कार्स, नांगिया स्पेशलिटी हॉस्पीटल के सामने, एमआईडीसी, हिंगणा.

मोबाइल : +917775022000

Featured

तिरुपति में सीनियर्स सिटीजन के लिए फ्री विशेष दर्शन

Published

on

By

तिरुपति:वेबडेस्क, महाराष्ट्र खबर 24.वरिष्ठ नागरिकों को शांतिपूर्वक और अधिक सावधानी से दर्शन करने की सुविधा प्रदान करने के लिए तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने उनके लिए विशेष निःशुल्क दर्शन की व्यवस्था की है. टीटीडी ने वरिष्ठ नागरिकों को भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के निःशुल्क दर्शन के लिए प्रतिदिन दो स्लॉट आवंटित किए हैं – एक सुबह 10 बजे और दूसरा दोपहर 3 बजे.65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति इस सुविधा के लिए पात्र हैं.नई व्यवस्था से वरिष्ठ नागरिकों को 30 मिनट के भीतर भगवान के दर्शन करने के लिए मिलेंगे. वरिष्ठ नागरिकों को दिए गए समय के दौरान अन्य सभी कतारें बंद कर दी जाएंगी ताकि वरिष्ठ नागरिक शांतिपूर्ण और परेशानी मुक्त दर्शन कर सकें.तिरुमाला में अब वरिष्ठ नागरिकों के लिए टिकटें (ऑफलाइन) जारी नहीं की जाती हैं, इन्हें किसी विशिष्ट माह के लिए कोटा जारी होने पर ऑनलाइन बुक करना होता है.

 दर्शन के लिए  जरूरी जानकारी

रिपोर्टिंग समय – दोपहर 01:00 बजे

दर्शन समय – दोपहर 03.00 बजे

रिपोर्टिंग स्थान – वरिष्ठ नागरिक कॉम्प्लेक्स (सुपाथम प्रवेश द्वार के पास)

वरिष्ठ नागरिक हेतु दिशानिर्देश

  • इस दर्शन के लिए आयु मानदंड 65 वर्ष और उससे अधिक है.
  • वरिष्ठ नागरिकों को दोपहर 3 बजे दर्शन की अनुमति दी जाएगी, उन्हें दोपहर 1 बजे तक काउंटर पर रिपोर्ट करना होगा.
  • इस दर्शन के लिए पात्र होने के लिए पत्नी या पति की  आयु 65 वर्ष पूरी होनी चाहिए.
  • पति/पत्नी को परिचारक के रूप में अनुमति दी जाएगी.
  • एक बार इस विशेष दर्शन का लाभ लेने के बाद, आप अगला दर्शन 90 दिनों के बाद ही कर सकते हैं.
  • दर्शन के लिए आधार कार्ड और टिकट अनिवार्य है.

 

Continue Reading

desh dunia

अब आपको नहीं लगाने होंगे डॉक्टरों के चक्कर

Published

on

By

हर डॉक्टर की होगी यूनिक  ID

वेबडेस्क, महाराष्ट्र खबर24

अब आपको सही इलाज के लिए डॉक्टरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. क्योकि हर डॉक्टर की यूनिक आईडी होगी जिससे आपको उस डॉक्टर के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि बीमारी का सही इलाज हो सकेगा. आपको भटकना नहीं पड़ेगा.देश में अब हर डॉक्टर की एक अलग पहचान होगी. उन्हें एक यूनिक आईडी नंबर दिया जाएगा. सरकार ने सभी डॉक्टरों के लिए नेशनल मेडिकल रजिस्टर (एनएमआर) में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है. डॉक्टरों को MBBS सर्टिफिकेट, रजिस्ट्रेशन और आधार कार्ड सबमिट करना होगा. इस पोर्टल को नेशनल मेडिकल कमीशन ने तैयार किया है.

इसलिए पड़ी जरूरत

नेशनल मेडिकल कमीशन के एक अधिकारी के मुताबिक, आज तक हमारे पास ऐसा कोई डेटा नहीं था, जो यह बता सके कि देश में कुल कितने डॉक्टर हैं. हालांकि, एक अनुमानित संख्या है, लेकिन सही आंकड़े अब पता चलेंगे. इसके अलावा कितने डॉक्टरों ने देश छोड़ दिया. कितने डॉक्टरों का लाइसेंस रद्द हुआ. कितने डॉक्टरों की जान गई. ये सारी जानकारी अब एक पोर्टल पर दिखेगी. अधिकारी के मुताबिक, करीब 13 लाख से ज्यादा डॉक्टर इससे जुड़ सकते हैं.

रजिस्ट्रेशन शुरू,  आप भी देख सकेंगे

 डेटा नेशनल मेडिकल कमीशन के सचिव डॉ. बी श्रीनिवास ने कहा, पोर्टल पर तत्काल प्रभाव से डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन शुरु हो गया है. इसमें कुछ डेटा आम लोगों को दिखाई देंगा. बाकी जानकारी नेशनल मेडिकल कमीशन, स्टेट मेडिकल काउंसिल, नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जॉमिनेशन, एथिक्स एंड मेडिकल रजिस्ट्रेशन बोर्ड और मेडिकल इंस्टीट्यूट को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार दिखाई देंगे.

Continue Reading

Featured

रणबीर कपूर बने सुरुचि मसाला और सुरुचि स्पाइसेस के नए ब्रांड एंबेसडर

Published

on

By

“जब खाने में हो रुची, तो चेंज टू सुरुची”

वेबडेस्क, महाराष्ट्र खबर 24.

नागपुर, 15 सितंबर

भारतीय मसाला उद्योग में एक अग्रणी नाम सुरुचि मसाला को बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित करते हुए खुशी हो रही हैं। सिल्वर स्क्रीन पर अपने बहुमुखी और करिश्माई व्यक्तित्व के लिए जाने जाने वाले रणबीर कपूर का यह अनुबंध सुरुचि मसाले के लिए एक महत्वपूर्ण घटना है जो, मसालों की एक प्रीमियम रेंज के माध्यम से भारतीय व्यंजनों का स्‍वाद प्रस्तुत कर रहा हैं।

सुरुचि मसाला के बारे में…

नागपुर स्थित प्रसिद्ध ब्रांड सुरुचि मसाला की स्थापना 1979 में श्री सुभाषजी जैन द्वारा की गई थी। सुरुचि मसाला, जो भारत के मसाला उद्योग में एक अग्रणी नाम हैं, के प्रबंध निदेशक श्री रविजी सुभाष जैन के नेतृत्व में गुणवत्ता और प्रामाणिकता के लिए प्रतिबद्ध हैं। 45 वर्षों से अधिक की विरासत के साथ, सुरुचि मसाला विभिन्‍न मसालों, पापड़, अचार, सॉस, केचप और इंस्टेंट मिक्स की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करता हैं, जो हर रसोई में भारतीय स्वाद की अनुभूति प्रदान करता हैं। शुद्धता और स्वाद के उच्चतम मानकों को बनाए रखते हुए यह ब्रांड प्रत्येक उत्पाद को बेहतरीन सामग्री के साथ बनाने के लिए समर्पित है। सुरुचि मसाला गृहिणियों और पेशेवर शेफ के लिए एक विश्वसनीय विकल्प है, चाहे वह पारंपरिक व्यंजन हो या आधुनिक व्यंजन।

सुरुचि मसाला के तकनीकी निदेशक मयंक जैन ने कहां, “हमें रणबीर कपूर के सुरुचि मसाला परिवार में शामिल होने पर खुशी हैं। उनका जीवंत व्यक्तित्व और भारतीय संस्कृति के प्रति सच्चा प्यार उन्हें हमारे ब्रांड के लिए स्वाभाविक रूप से फिट बनाता हैं। मुझे विश्वास है कि यह साझेदारी आगे बढ़ेगी।” सुरुचि मसाला नई ऊंचाइयों पर, देश भर में लाखों लोगों की रसोई तक पहुंचेगा। हम साथ मिलकर प्रामाणिक सुरुचि मसालों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को बढ़ावा देना जारी रखेंगे।  “जब खाने में हो रुची, तो चेंज टू सुरुची”हमें इस बात पर गर्व है कि हमारी सुरुचि मसाला विनिर्माण सुविधा बीआरसी, यूएस एफडीए और एफएसएसएआई मानकों के अनुसार प्रमाणित हैं। वे उत्पादों में उच्च स्तर की स्वच्छता और गुणवत्ता सुनिश्चित करते हैं। विपणन निदेशक श्री प्रकाशजी कटारिया ने कहां, हम स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए समर्पित हैं और अपनी सभी सुविधाओं में हरित सौर ऊर्जा का उपयोग करके सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।

“मैं सुरुचि परिवार का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं। हां, हम सब साथ मिल कर सुरुचि के प्रोडक्ट्स को घर-घर तक पहुंचाएंगे, जब खाने में हो रुची, तो चेंज टू सुरुची”

रणबीर कपूर, अभिनेता

Continue Reading

Trending