Connect with us

nagpur samachar

संघर्ष ही जीवन, बांटें सुख : डिडवानिया

Published

on

नागपुर चेंबर ऑफ़ कॉमर्स का दीपावली मिलन  संपन्न

नागपुर. व्यवसायी  कैलाश डिडवानिया  का मानना है कि संघर्ष ही जीवन है और हमें  ख़ुशी से सुख बांटना चाहिए।चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के तत्वावधान में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में बोलते हुए उन्होंने आगे कहा कि व्यापार में अब चुनौतियां बढ़ गईं हैं।

सफलता का फार्मूला

इस दौरान आतिथ्य संबोधन में मुंबई से आये  अतिथि डिडवानिया ने सरकार को दिए जाने वाले टैक्स, व्यापार में बढ़ते संघर्ष और चुनौतियों  के बारे में भी बताया। डिडवानिया ने कहा कि कड़ा संघर्ष, ईमानदारी, मेहनत, और लगन  सफलता के सूत्र  हैं। उन्होंने विठोबा उद्योग के संचालक सुदर्शन शेंडे, पंकज अग्रवाल,नलिनी अग्रवाल,रितेश मोदी के व्यापार में दिए जा रहे योगदान की सराहना की। डिडवानिया ने आगे कहा कि सफल व्यापारियों की देशवासियों,जनता की सेवा से व्यक्तिगत रूप से वे गौरवान्वित हुए हैं। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि जनता को तन, मन से तो मदद सभी करते है, लेकिन धन से भी आज जरूरतमंद को मदद करने की निरंतर आवश्यकता है।उन्होंने सुख बांटते हुए व्यापारिक गतिविधियों को अंजाम देने का संकल्प दोहराया। डिडवानिया ने वर्ष 1963 से किये जा रहे संघर्ष और व्यापार क्षेत्र में किये जा रहे योगदान, 3000 कामगारों द्वारा दिए दिए गए योगदान, कोरोनाकाल के दौरान आईं चुनौतियों का भी जिक्र  किया।

3 सफल उद्योगपतियों का सत्कार

इस अवसर पर महाराजबाग लॉन्स में आयोजित कार्यक्रम में  उद्योग जगत के तीन सफल उद्योगपतियों का  शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह देकर सत्कार किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चैंबर के अध्यक्ष गोविंद पसारी ने की। दीपावली मिलन पर आये व्यापारियों, पत्रकारों को दीपावली की बधाई देते हुए उन्होंने अपने संबोधन में व्यापारियों को ऑनलाइन के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए व्यापार को आगे बढ़ाने को कहा। कार्यक्रम के पूर्वार्ध में दीप प्रज्वलन किया गया। इस अवसर पर मंच पर निवर्तमान अध्यक्ष चार्टेड अकाउंटेंट कैलाश जोगाणी,सचिव तरुण आनंद निर्बान, कोषाध्यक्ष वेणुगोपाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष विजय जायसवाल, प्रमुख अतिथि कैलाश डिडवानिया, उद्योगपति सुदर्शन शेंडे, सीए पंकज अग्रवाल, आलिशान के संचालक रितेश मोदी सहित गणमान्य उपस्थित थे।  इस दौरान  मंच पर उपस्थित अतिथियों का पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह देकर सत्कार किया गया।

व्यापारियों ने बांटे अपने अनुभव

आलिशान के संचालक रितेश मोदी ने अपनी संघर्ष पूर्ण व्यापारिक जीवन की जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने मात्र 14 वर्ष की आयु से व्यापार शुरू किया और  पिताजी के कार्य को आगे बढ़ाया।रितेश मोदी ने कहा कि व्यापारी सरकार को सबसे ज्यादा टैक्स देता है इसिलिए उसको अच्छी सुविधाएं मिलनी चाहिये।

विठोबा के संचालक सुदर्शन शेंडे ने अपने संस्थान की प्रगति और उत्पादों की सफलता की महत्वपूर्ण जानकारी  दी। सीए पंकज अग्रवाल ने  पत्नी नलिनी के व्यापार में दिए गए योगदान की महत्वपूर्ण जानकारी भी दी।पंकज अग्रवाल के देश- विदेश में किये जा रहे व्यापार और युवाओं को दिए जा रहे रोजगार के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी।

निवर्तमान अध्यक्ष कैलाश जोगानी के द्वारा वर्तमान में प्लास्टिक से होने वाले विनाश, प्रदूषण, अतिक्रमण, अतिवृष्टि, नुकसान के बारे में जानकारी दी । जोगानी ने कहा कि जमीन के भाव भी बढ़ रहे है ,देश में वाहनों की संख्या जनसंख्या के हिसाब से बढ़ रही है।नागपुर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव तरुण निर्बान ने भी नागपुर के व्यापारियों द्वारा दिए गए योगदान के सराहना की।

सफल रहा कार्यक्रम

कार्यक्रम में दीपेन अग्रवाल , पुरुषोत्तम ठाकरे, पूर्व अध्यक्ष विष्णु पचेरीवाला, महेंद्र कटारिया, भगिरथ मुरारका, गिरीश लीलड़िया, नाथाभाई पटेल, हितेश कोहली, राजेश अग्रवाल, किशोर धराशिवकर, संजय मोढ़ सराफ, रवि अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, पूर्व नगरसेवक सुनिल हिरणवार, सचिन पुनियानी, नाथाभाई पटेल, रविन्द्र चांडक, संदिप खेमका, रामकृश्ण गुप्ता, फारूख अकबानी, गोपाल अग्रवाल, गोपाल भाटीया, योगेष बंग, दिनेष अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सरिता विवेक मुरारका, वरिष्ठ पत्रकार और दैनिक भास्कर के निवासी संपादक आनन्द निर्बान, स्टील हार्डवेयर, इलेक्ट्रिकल, जनरल मर्चेंट, किराना, मिर्च, हलवाई, कपडा व्यापारी, ऑटोमोबाइल क्षेत्र के व्यापारी और सीए सहित गणमान्य उपस्थित थे।कार्यक्रम में अन्य पदाधिकारी प्रदीप जाजू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय जयसवाल, वसंत पालीवाल, विवेक मुरारका लक्ष्मीकांत अग्रवाल, प्रशांत जग्यासी, प्रोमोद अग्रवाल, कोशाध्यक्ष वेणुगोपाल अग्रवाल, निखिल काकानी, करण झमनानी, रमेश रन्दड, श्रीगोपल सारडा, कमल पसारी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन विवेक मुरारका तथा नेहा जयस्वाल ने किया तथा आभार प्रदर्शन लक्ष्मीकांत अग्रवाल ने किया।

Featured

गडकरी की ‘विकास’ से टक्कर

Published

on

By

वेब डेस्क. नागपुर. लोकसभा चुनाव में नागपुर की प्रतिष्ठित सीट पर कांग्रेस हाईकमान ने पूर्व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को चुनौती देते हुए नागपुर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तथा पूर्व विधायक विकास ठाकरे को उतार दिया है। नागपुर लोकसभा सीट पर कड़ी टक्कर है। संघ समेत देश की नजरें इस सीट पर गढ़ी हुईं हैं। अब देखना यह है कि क्या गडकरी तीसरी बार चुनकर अपनी हैट्रिक पूरी करेंगे या ठाकरे गडकरी का सपना भंग करके इतिहास रच देंगे? बता दें कि नागपुर लोकसभा में वर्ष 2014 और 2019 में गडकरी ने कांग्रेस नेता विलास मुत्तेमवार और नाना पटोले को पराजित कर विजय हासिल की थी।

असंतुष्ट बिगाड़ सकते हैं ‘खेला’

बताया जाता है कि पार्टी का एक गुट गडकरी के ही खिलाफ काम कर रहा है जबकि कांग्रेस में हाईकमान के आदेश के बाद गुटबाजी करने वाले नेता ठाकरे के नाम पर एक हो गए हैं। इनकी एकता विकासपुरूष को भारी पड़ सकती है। इसके अलावा जातिगत समीकरण भी जीत के लिए महत्वपूर्ण है। कुणबी, तेली, बौध्द और मुस्लिम समाज का गठजोड़ किसी भी प्रत्याशी की हार-जीत तय करेगा।

रामटेक से बर्वे को टिकट

कांग्रेस हाईकमान ने रश्मि बर्वे के फर्जी जाति प्रमाणपत्र के आरोपों के बावजूद रश्मी बर्वे के नाम का घोषणा कर दी है।हालांकि मंगलवार को हाईकोर्ट में उनके मामले पर सुनवाई होनी है। इधर कांग्रेस विधायक राजू पारवे के शिंदे गुट में शामिल होने की चर्चा है जिसका गुट में जमकर विरोध किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो  पूर्व सांसद तुमाने की जगह पारवे को टिकट दिया जा सकता है। संभावना है कि आज यानी रविवार शाम होने वाली बैठक में इसकी घोषणा भी की जा सकती है।

Continue Reading

NAGPUR

नागपुरकरों के लिए शेयर ऑटो सुविधा

Published

on

By

महामेट्रो का नए साल का तोहफा

नागपुर. अब नागपुरकरों के लिए मेट्रो स्टेशन तक पहुंचना और यात्रा के बाद गंतव्य तक पहुंचना बहुत आसान हो जाएगा। क्योंकि अब महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने यात्रियों के लिए सोमवार से शेयर ऑटोरिक्शा की व्यवस्था कर दी है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के  प्रस्ताव को हाल ही में कलेक्टर की अध्यक्षता वाली परिवहन समिति ने मंजूरी दे दी है और नए साल में महामेट्रो द्वारा यह सेवा शुरू की जाएगी। इससे मेट्रो स्टेशन तक पहुंचना और मेट्रो से यात्रा कर गंतव्य तक पहुंचना बहुत सुविधाजनक हो जाएगा। यह नागपुर के लोगों के लिए नए साल का उपहार होगा। महामेट्रो नए साल में यात्रियों के लिए शेयर ऑटो सेवा शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Continue Reading

nagpur samachar

कांग्रेस MLA सुनील केदार को झटका

Published

on

By

बैंक घोटाले में 5 साल की सजा, 21 साल बाद आया फैसला

नागपुर. पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता सुनील केदार की मुश्किलें और बढ़ गईं हैं। बहुचर्चित नागपुर जिला बैंक घोटाला मामले में कोर्ट का फैसला आ गया है। नागपुर की विशेष अदालत ने कांग्रेस विधायक सुनील केदार और पांच अन्य को दोषी ठहराया है। जबकि सबूतों के अभाव में तीन अन्य को बरी कर दिया है। इस मामले में केदार को 5 साल की सजा सुनाई गई है। साथ ही 12.50 लाख रुपये का जुर्माना भी लगा है। नागपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (एनडीसीसीबी) घोटाला मामलों की सुनवाई कर रही विशेष अदालत ने शुक्रवार को सावनेर से कांग्रेस विधायक सुनील केदार को 150 करोड़ रुपये के घोटाले में दोषी ठहराया है। घोटाले के अन्य आरोपियों को भी सजा सुनाई गई है। महाविकास अघाडी (एमवीए) सरकार में मंत्री रहे सुनील केदार से जुड़े इस मामले में दो दशक से अधिक समय बाद फैसला आया है।

केदार समेत 11 आरोपी थे मौजूद

 

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ज्योति पेखले-पुरकर की अदालत में दोषियों को सजा सुनाई गई। सुनवाई के दौरान केदार के अलावा अन्य आरोपी भी अदालत में मौजूद थे। जांच एजेंसी की चार्जशीट में केदार और 11 अन्य आरोपियों पर आईपीसी की धारा 406, 409, 468, 471, 120-बी और 34 के तहत आरोप लगाए गए थे। आरोपियों में बैंक के पूर्व महाप्रबंधक अशोक चौधरी, तत्कालीन मुख्य अकाउंटेंट सुरेश पेशकर, महेंद्र अग्रवाल, श्रीप्रकाश पोद्दार, सुबोध भंडारी, कानन मेवावाला, नंदकिशोर त्रिवेदी, अमित वर्मा और मुंबई के स्टॉकब्रोकर केतन सेठ शामिल हैं। हालांकि बॉम्बे हाईकोर्ट ने अग्रवाल के मामले पर रोक लगाई थी, जबकि मेवावाला फरार है।

क्या है मामला

2002 में जब 150 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया था तब कांग्रेस नेता बैंक के अध्यक्ष थे। सीआईडी के तत्कालीन उपाधीक्षक किशोर बेले इस घोटाले के जांच अधिकारी हैं। जांच पूरी कर उन्होंने 22 नवंबर 2002 को अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी। तभी से विभिन्न कारणों से सुनवाई पूरी नहीं हो सकी और मामला लंबित था।

Continue Reading

Trending