Featured
लोकसभा चुनाव में 400 पार करेगी NDA
यवतमाल से पीएम मोदी ने की लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत
यवतमाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए 400 पार करेगी। उन्होंने कहा, “जब 10 साल पहले मैं ‘चाय पर चर्चा’ के लिए यवतमाल आया था, तो आपने हमें आशीर्वाद दिया था। भारत की जनता ने एनडीए को 300 के पार पहुंचाया। 2019 में भी हम 350 के पार गये। हम (भाजपा के नेतृत्व वाला सत्तारूढ़ गठबंधन) इस बार 400 सीटें पार करेंगे.”
प्रधानमंत्री की 3 बड़ी बातें
1.किसानों को सिंचाई मिल रही है। नौजवानों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर और महिलाओं को आर्थिक सक्षम किया जा रहा है।
2.जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब कृषि मंत्री महाराष्ट्र के थे। किसानों को पैकेज घोषित होता था उसे लूट लिया जाता था। दिल्ली से एक रुपया निकलता था और गंतव्य तक 15 पैसे पहुंचते थे। अगर अभी कांग्रेस की सरकार होती तो आपको जो 21,000 करोड़ रुपये मिले हैं, इसमें से 18,000 करोड़ बीच में ही लूट लिए गए होते।
3.यह मोदी की गारंटी है कि कांग्रेस शासन के दौरान रुकी हुई कई सिंचाई योजनाएं पूरी हो गई हैं। पीएम किसान निधि के 21000 करोड़ रुपये देश के किसानों में पहुचे। यही मोदी की गारंटी है।कांग्रेस की सरकार ने 100 बड़ी सिंचाई परियोजनाओं को लटकाया, इसमे 60 से भी ज्यादा अब पूरी हुई है।
अब नमो दीदी ड्रोन परियोजना
3 करोड़ बहनों को अब लखपति दीदी बनाना है। बहनों को 8 लाख करोड़ बैंक से दिया गया। राज्य सरकार को बधाई देता हूं। नमो दीदी ड्रोन परियोजना चलायी जाएगी। खेती के लिए सरकार ड्रोन देगी। घरों के लिए विशेष योजना दी जा रही है। आनेवाले 5 वर्षों में तेज विकास होंगे।
Delighted to be in Yavatmal. Various development initiatives are being inaugurated or their foundation stones are being laid. These will boost Maharashtra’s progress.https://t.co/YWpPfborO5
— Narendra Modi (@narendramodi) February 28, 2024
Featured
विदर्भ में गोंदिया सबसे ठंडा
विदर्भ के 5 जिलों में तापमान 14 डिसे. से नीचे
Webdesk, maharashtrakhabar24.com
Nagpur, 25/11/24
जहां एक ओर राजनीतक गर्मी बढ़ती जा रही है , वहीं विदर्भ को ठंड ने अपनी चपेट मं लेना शुरु कर दिया है. अंचल के कई शहरों में पारा गिरने लगा है. लोग रात में आग तापते देखे जा सकते हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अब पारा और गिरेगा जिससे ठंड और बढ़ेगी. सोमवार को गोंदिया विदर्भ में सबसे ठंडा रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 12.1 डिसे दर्ज किया गया. अमरावती को छोड़कर विदर्भ के 5 जिलों में न्यूनतम तापमान 14 डिसे से नीचे रहा.
कहां, कितना तापमान
गोंदिया : 12.1 डिसे
नागपुर : 13.0 डिसे
चंद्रपुर : 13.1 डिसे
यवतमाल : 13.2
गढ़चिरौली : 13.4 डिसे
वर्धा : 13.8 डिसे
अकोला : 14.0 डिसे
बुलढाणा : 14.3 डिसे
भंडारा : 14.0
अमरावती : 15.5
Featured
सियासी पारे में उतार-चढ़ाव….3.7% ज्यादा मतदान
विधानसभा चुनाव : वोटरों में दिखा जमकर उत्साह
Web desk, maharshtrakhabar24.com,नागपुर.
प्रदेश में लोकतंत्र का उत्सव बुधवार को संपन्न हो गया. इस बार मतदाताओं में जमकर जोश दिखा. इसका असर वोटिंग के प्रतिशत पर भी साफ दिखाई दिया.राज्य में मतदान का आंकड़ा 65.1 फीसदी को पार कर गया . 2019 विधानसभा चुनाव में 61.4 प्रतिशत मतदान हुआ था. यानी 3.7% की बढ़ोत्तरी हुई. इतना ही नहीं इस बार महाराष्ट्र में पिछले 30 साल में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है. इससे पहले साल 1995 में राज्य में 71.69 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. खास बात है कि वोटिंग में 2024 लोकसभा चुनाव का रिकॉर्ड भी टूटा है. उस दौरान राज्य में 61.39 प्रतिशत मतदान हुआ था.
यह है वजह
राज्य में भारी मतदान की वजह एमवीए और महायुति के तेज प्रचार को माना जा रहा है. लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक ओर जहां महायुति ने 42.1 फीसदी और महाविकास अघाड़ी ने 43.91 फीसदी वोट हासिल किए थे. सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति में भाजपा, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी हैं. जबकि, एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और एनसीपी एसपी है.
अपने-अपने दावे
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का कहना है, ‘जब भी मतदान में इजाफा होता है, तो भाजपा को राजनीतिक लाभ होता है. यह साबित हो चुका है कि पिछले चुनाव के मुकाबले विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ा है. यह भाजपा और महायुति दोनों की मदद करेगा.’
वहीं, कांग्रेस चीफ नाना पटोले ने एमवीए की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा, ‘विधानसभा चुनावों में लोगों में खासा उत्साह था और महाराष्ट्र के स्वाभिमानी नागरिक उस सरकार को चुनेंगे, जो राज्य के कल्याण को प्राथमिकता देता है. जनता की प्रतिक्रिया के मद्देनजर कांग्रेस राज्य की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी. महाविकास अघाड़ी का सरकार बनाना तय है.
वोटर्स की संख्या में इजाफा
खास बात है कि राज्य में मतदाताओं की संख्या में भी खासा इजाफा हुआ है. 2019 में राज्य में वोटर 8.85 करोड़ थे, जो अब बढ़कर 9.69 करोड़ हो गए हैं. ऐसे में मतदाताओं की संख्या भी चुनाव के नतीजों में बड़ी भूमिका निभाती है.
Featured
चुनाव में पहली बार मैदान में 357 महिला उम्मीदवार
किसी महिला को CM-DCM का पद नहीं
Web Desk, maharashtrakhabar24.com.
Nagpur, 12 nov.2024
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. 2019 तक प्रदेश में 13 बार विधानसभा चुनाव हुए हैं. इस बार का चुनाव कई मायनों में खास है. राज्य के इतिहास में पहली बार 357 महिला उम्मीदवार अपनी राजनीतिक किस्मत आजमाएंगी. इससे पहले 2014 में 277 महिलाएं चुनाव मैदान में थीं. 2019 की विधानसभा तक 3 हजार 744 विधायक प्रदेश में जीतकर आए थे. इनमें से 160 महिलाओं को प्रतिनिधित्व मिला. पुरुषों की तुलना में यह अनुपात सिर्फ 4.27 फीसदी है. इस साल जब महिला वोटरों की संख्या बढ़ी है तो यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या महिला विधायक बनने का रिकॉर्ड टूट पाएगा?
महाराष्ट्र फुले-शाहू-आंबेडकर का राज्य है. 2019 में 3 हजार 237 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. इनमें से 235 महिला उम्मीदवार थीं. उसमें से 24 महिलाओं ने जीत हासिल की. चुनाव में 50 फीसदी महिलाएं वोट करती हैं, जो इसकी तुलना में नगण्य है. पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च की एक स्टडी के मुताबिक, वर्तमान में लोकसभा में 15 फीसदी और राज्यसभा में 13 फीसदी सांसद महिलाएं हैं. 1972 में विधानसभा चुनाव में 51 महिलाएं मैदान में थीं.
चुनी गईं सबसे ज्यादा महिलाएं
2019 के चुनाव में सबसे ज्यादा 24 महिलाएं चुनी गईं. महाराष्ट्र में अब तक किसी महिला को मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री का पद नहीं मिला है. 1962 से 1919 तक 1 हजार 685 महिलाओं ने अपनी किस्मत आजमाई लेकिन केवल 165 महिलाएं ही विजेता रहीं. 1972 में महाराष्ट्र विधानसभा में कोई महिला नहीं थी.
विदर्भ में 4 महिलाओं की जीत
विदर्भ के मामले में, 2019 में 95 महिला उम्मीदवार मैदान में थीं. इनमें से केवल चार महिला उम्मीदवार श्वेता महाले (चिखली), प्रतिभा धानोरकर (वरोरा), यशोमति ठाकुर (तिवसा) और सुलभा खोडके (अमरावती) ने जीत हासिल की. क्या इस साल बढ़ेगी विदर्भ और महाराष्ट्र की संख्या? इसका पता 23 नवंबर को आने वाले नतीजों के बाद चलेगा.
-
kaam ki baat2 years ago
LPG पर 1 साल और मिलेगी सब्सिडी
-
desh dunia2 years ago
बिल नहीं फाड़ते तो बच जाते!
-
Featured11 months ago
2024 MG Astor 9.98 लाख रुपए में हुई लॉन्च
-
nagpur samachar1 year ago
संघर्ष ही जीवन, बांटें सुख : डिडवानिया
-
maharashtra3 years ago
महाराष्ट्र में गर्मी का कहर, लू से 25 लोगों की हुई मौत, चंद्रपुर सबसे गर्म
-
Featured10 months ago
सीहोर में बनी फिल्म ‘व्हाट-ए-किस्मत’ 1 मार्च को होगी रिलीज
-
desh dunia11 months ago
राम मंदिर में लगे सोने के गेट की पहली तस्वीर देखी आपने?
-
VIDHARBH2 years ago
विदर्भ के रंग में रंगे राहुल गांधी