Featured
IAS नहीं बन सकी तो दे दी जान
अकोला की बेटी अंजिल ने सुसाइड नोट में बताया दर्द
वेबडेस्क, महाराष्ट्र खबर 24. नई दिल्ली.आईएएस बनना हर युवा का सपना होता है. इसके लिए माता- पिता भी जी-जान से बच्चे की मदद करने में जुट जाते हैं. लेकिन परीक्षा में असफलता का डिप्रेशन किसी की जान भी ले सकता है , इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. अकोला की अंजलि की मौत सबक है उन स्टूडेंटस के लिए जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहें हैं. ऐसे स्टूडेंटस से हम अपील करते हैं कि वे हिम्मत न हारें और आईएएस में सिलेक्शन न होने पर दूसरे विकल्प भी तलाशें और अपने माता-पिता की ओर भी देखें.महाराष्ट्र के अकोला शहर की रहने वाली अंजलि पिछले करीब चार सालों से दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में पीजी में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही थी. इसके परिवार में माता-पिता व अन्य सदस्य हैं. अंजलि के पिता महाराष्ट्र पुलिस में एएसआई हैं. हालांकि आत्महत्या की घटना ओल्ड राजेंद्र नगर में 21 जुलाई को हुई, लेकिन मामला अब मीडिया की जानकारी में आया. घटना के दिन सुबह के समय छात्रा अंजलि (25) ने अपने पीजी के रूम में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. छानबीन के बाद उसका शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. बाद में तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया.
आखिर क्यों की आत्महत्या
छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि अंजलि यूपीएससी में अपने तीन प्रयास कर चुकी थी, लेकिन उसका चयन नहीं हो पाया था. इसके बाद से वह लगातार डिप्रेशन का शिकार थी. डॉक्टर से इलाज करवाने के बाद भी उसकी तबीयत में सुधार नहीं हो पा रहा था. अपने नोट में अंजलि ने इसका जिक्र किया है.अंजलि की दोस्त श्वेता ने पुलिस को बताया है कि 11 जुलाई को व्हाट्सएप पर हुई चैट में अंजलि ने पीजी की बढ़ती फीस का जिक्र किया था. दरअसल अंजलि को पांच अगस्त को हॉस्टल खाली करना था, लेकिन इससे पहले ही उसने मौत को गले लगा लिया. मौत के बाद उसने अंगदान करने की ख्वाहिश जाहिर की थी.
सुसाइड नोट में यह बातें लिखीं
अंग्रेजी में लिखे सुसाइड नोट में सबसे पहले अंजलि ने आत्महत्या करने के लिए अपने माता-पिता से माफी मांगी है. वह लिखती है कि हर संभव प्रयास के बाद भी उसे शांति नहीं मिल पा रही है. इसकी वजह से वह डिप्रेशन का शिकार हो गई है. डॉक्टर को दिखाने के बाद भी उसे आराम नहीं लग रहा है.अंजलि लिखती है कि उसका सपना था कि वह पहले प्रयास में यूपीएससी पास कर ले, लेकिन छात्रों पर बढ़ते दबाव और रोजमर्रा की दिक्कतों की वजह से वह ऐसा नहीं कर पाई. वह लिखती है कि आत्महत्या इसका कोई हल नहीं है, लेकिन इसके बाद भी वह मौत को गले लगा रही है.
यह लोग छात्रों को लूट रहे हैं
अपने नोट में उसने सरकारी नौकरियों में पारदार्शिता लाने और नौकरी पैदा करने की बात लिखी है. नोट में अंजलि पीजी और हॉस्टल की फीस बढ़ने और उस पर अंकुश लगाने की बात करती है. उसका कहना है कि यह लोग छात्रों को लूट रहे हैं, छात्र यह झेल नहीं पाते हैं. बढ़ती फीस की वजह से उसको भी हॉस्टल छोड़ना पड़ रहा है. अंत वह माता-पिता को लिखती है, उसके जाने के बाद वह दुखी नहीं होंगे और उसके मरने के बाद उसके अंग दान कर देंगे.
Featured
विनफास्ट की इलेक्ट्रिक एसयूवी VF 6 और VF 7 अनवील
ग्लोबल एक्सपो 2025 : 6 सीटर फ्लाइंग टैक्सी और सोलर कार भी पेश होगी
Webdesk, maharashtrakhabar24.com
विनफास्ट ने इलेक्ट्रिक एसयूवी VF 6 और VF 7 अनवील कर दी है। दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी में एयरप्लेन इन्सपायर्ड डिजाइन है और इसमें कॉकपिट जैसा केबिन होता है। इसमें एज-टू-एज मूनरूफ भी मिलता है।
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का शनिवार को दूसरा दिन है। दिन की शुरुआत वियतनाम की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी विनफास्ट से हुई। कंपनी भारतीय बाजार में एंट्री कर रही है। वियतनाम की कंपनी अभी तीन महाद्वीपों के 12 देशों में काम कर रही है।आज 6 सीटर फ्लाइंग टैक्सी भी पेश होने वाली है, जिसे सरला एविएशन ने बनाया है। वहीं, पहली सोलर कार ईवा भी पेश की जाएगी। इसके अलावा हुंडई मोटर इंडिया, बीवाईडी, BMW इंडिया, बजाज ऑटो जैसे ब्रांड अपनी गाड़ियां शोकेस करने वाले हैं।
Featured
स्मार्टफोन नहीं मिला तो बेटे ने किया सुसाइड
पिता ने भी लगाई फांसी
वेबडेस्क, महाराष्ट्र खबर
नांदेड़, 11 जनवरी
नांदेड़ में कक्षा 10वीं के एक छात्र ने पिता की ओर से स्मार्टफोन न दिलाने की वजह से सुसाइड कर लिया. हैरानी की बात तो ये है कि बेटे के सुसाइड के बाद पिता ने भी उसी रस्सी से फांसी लगा ली, जिससे उसके बेटे ने लगाई थी. इसके बाद दोनों के शव उनके खेत में एक पेड़ से लटके पाए गए. रिपोर्ट के मुताबिक, पूरी घटना के बारे में पुलिस ने जानकारी देते हुए को बताया कि गुरुवार की सुबह बिलोली तहसील के मिनाकी में खेत में पेड़ से लटके 16 साल के बेटे को देखने के बाद पिता ने भी फांसी लगा ली. पुलिस की जानकारी के मुताबिक, मृत ओमकार, तीन भाईयों ने सबसे छोटा था और लातूर के उदगीर छात्रावास में रह रहा था और मकर संक्रांति मनाने के लिए घर आया था.
कर्ज के बोझ से दबा था
पुलिस ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने जानकारी दी की लड़के ने अपने पिता से पढ़ाई के उद्देश्य से स्मार्टफोन खरीद कर देने की बात की थी, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वह स्मार्टफोन खरीदने में असमर्थ था. नांदेड़ के पुलिस अधीक्षक दिलीप मुंडे ने बताया कि लड़के की मां के बयान पर आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. पुलिस उस परिस्थितियों के बारे में भी जांच कर रही है, जिनके कारण ये घटना हुई.
बेटे का शव देख स्तब्ध
पुलिस के अनुसार, लड़के की मां ने बताया कि उनका बेटा कुछ समय से सेल फोन मांग रहा था. उनके बेटे ने बुधवार शाम को भी फोन की मांग की थी, लेकिन पिता ने मना कर दिया क्योंकि वह खेत और गाड़ी के लिए लिया कर्ज चुका रहे थे. पिता के मना करने पर लड़का घर से चला गया. परिवार वालों को लगा कि वह सोने के लिए खेत चला गया होगा. अगली सुबह बेटा घर नहीं लौटा तो घर वालों ने तलाश की. उसे खेत में सबसे पहले उसके पिता ने देखा और ये देख वह स्तब्ध रह गए. उन्होंने पेड़ से बेटे के शव को नीचे उतारा और उसी रस्सी से खुद को भी फांसी लगा ली.
Featured
जीत का मंत्र देंगे शाह
मिनी विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकेगी बीजेपी
शिरडी में राज्य कार्यकारिणी की बैठक आज से
वेब डेस्क, महाराष्ट्रखबर24.कॉम
शिरडी, 11 जनवरी
महाराष्ट्र बीजेपी ने रविवार से शिरडी में दो दिवसीय राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. विधानसभा चुनावों में भारी जीत के बाद, बीजेपी राज्य में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है.दो दिवसीय बैठक में, बीजेपी इस मिनी विधानसभा चुनाव के तैयारी का चुनावी बिगुल फूकेंगी और रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की मौजूदगी में महाविजय 3.0 अभियान की शुरूआत करेगी.मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार शाम सभी बीजेपी जिला अध्यक्षों और राज्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बाद में, फडणवीस ने सभी बीजेपी नवनिर्वाचित विधायकों और मंत्रियों के साथ बातचीत की.
रणनीति बनाने पर रहेगा फोकस
विधानसभा चुनाव में निर्णायक जनादेश मिलने के बाद, अमित शाह के मार्गदर्शन में महाराष्ट्र बीजेपी राज्य में 27 नगर निगमों में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन को दोहराने के लिए रणनीति बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगी. स्थानीय निकाय चुनावों से पहले जमीनी हालात का मुकाबला करने के लिए संगठनात्मक फेरबदल और राजनीतिक चुनौतियों पर भी चर्चा करेगी. बैठक में शाह जीत का फार्मूला बताएंगे.
युवाओं पर केंद्रित नया अभियान
महाराष्ट्र बीजेपी की ओर से बयान में कहा गया है कि सम्मेलन में स्वामी विवेकानंद की विचारधारा से प्रेरित युवाओं पर केंद्रित नया अभियान शुरू किया जाएगा. स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है. बयान के अनुसार भारी बहुमत से सत्तारूढ़ महायुति के सत्ता में लौटने के बाद पांच दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस का इस मौके पर अभिनंदन किया जाएगा.
चव्हाण बने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
बीजेपी ने रवींद्र चव्हाण को महाराष्ट्र का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. रवींद्र, डोंबिवली क्षेत्र से विधायक हैं और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी माने जाते हैं.पहले महायुति सरकार में मंत्री रह चुके हैं. उनकी यह नियुक्ति चंद्रशेखर बावनकुले के महायुति सरकार में मंत्री बनने के बाद हुई है.
-
kaam ki baat2 years ago
LPG पर 1 साल और मिलेगी सब्सिडी
-
desh dunia2 years ago
बिल नहीं फाड़ते तो बच जाते!
-
Featured1 year ago
2024 MG Astor 9.98 लाख रुपए में हुई लॉन्च
-
nagpur samachar1 year ago
संघर्ष ही जीवन, बांटें सुख : डिडवानिया
-
Featured12 months ago
सीहोर में बनी फिल्म ‘व्हाट-ए-किस्मत’ 1 मार्च को होगी रिलीज
-
maharashtra3 years ago
महाराष्ट्र में गर्मी का कहर, लू से 25 लोगों की हुई मौत, चंद्रपुर सबसे गर्म
-
desh dunia1 year ago
राम मंदिर में लगे सोने के गेट की पहली तस्वीर देखी आपने?
-
VIDHARBH2 years ago
विदर्भ के रंग में रंगे राहुल गांधी