Connect with us

nagpur samachar

‘आस्था’ में डूबी संतरानगरी

Published

on

नागपुर. एक ओर जहां उपराजधानी में असत्य पर सत्य की विजय का पर्व दशहरा धूमधाम से मनाया गया, वहीं रेशिमबाग में आरएसएस के विजयादशमी शस्त्रपूजन व पथसंचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उपमुख्यमंत्री फडणवीस भी उपस्थित थे।

दुर्गा पूजा पंडालों और मंदिरों  में भी भक्तों का तांता लगा रहा। कोराड़ी मंदिर में भक्तगण सुबह से ही पहुंचने लगे थे। प्रशासन और पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष प्रबंध किए थे। कई मार्गों को बंद कर दिया गया था, जिससे यातायात सुचारू रहा।शाम होते ही दुर्गा विसर्जन की तैयारी जोर पकड़ने लगी। कोरोनाकाल के बाद लोगों में बहुत उत्साह नजर आ रहा था। दीक्षाभूमि पर धम्मचक्र प्रवर्तन दिन के अवसर पर  विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहर में जगह-जगह भोजनदान कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा।

200 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शुभारंभ

नागपुर में 67वें धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस के अवसर पर  राज्य सरकार ने 200 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शुभारंभ किया. इसके लिए नागपुर महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण को अधिकृत एजेंसी के रूप में मंजूरी दी गई है। दीक्षाभूमि के 22.80 एकड़ क्षेत्र को विश्व स्तरीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस की मौजूदगी में कंम्प्यूटर ‘की’ (KEY) दबाकर विकास कार्य का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर राज्य सरकार की ओर से 70 करोड़ रुपये का चेक भी वितरित किया गया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि नागपुर शहर देश की अटूट आस्था का केंद्र है। इसलिए बिना किसी निमंत्रण के, बिना किसी के बुलाए लाखों लोग बाबा साहब के लिए इस स्थान पर एकत्रित हो जाते हैं।

बहकावे और उकसावे में न आएं

नागपुर में आयोजित विजयादशमी उत्सव में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि आगामी 2024 चुनाव में किसी के बहकावे और उकसावे में न आएं.

दिल्ली में हुए जी20 का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि विदेशी मेहमानों के सत्कार को लेकरे पूरी दुनिया में भारत की सराहना हुई है. कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ, मुख्य अतिथि के तौर पर प्रसिद्ध गायक शंकर महादेवन मौजूद रहे. कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान मोहन भागवत ने युद्ध से लेकर आगामी चुनाव के बारे में जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 2024 चुनाव के दौरान किसी के बहकावे और उकसावे में न आएं. सबका अनुभव लेकर ही ‘बेस्ट’ को वोट दें.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Featured

भारतीय अग्रवाल एकता क्लब का 22 वां पदारोहण समारोह संपन्न

Published

on

By

Webdesk,maharashtrakhabar24.com

नागपुर. 14 अक्टूबर.

अग्रवालों की अग्रणीय संस्था भारतीय अग्रवाल एकता क्लब का 22 वां पदारोहण समारोह रविवार को 7 वचन लॉन, भंडारा रोड,वर्धमान नगर में संपन्न हुआ।पदारोहण समारोह के मुख्य अतिथि सूरत से पधारे सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी  मनोज कुमार आर गोयल , ट्रस्टी श्याम सेवा ट्रस्ट, सूरत एवं  गेस्ट ऑफ ऑनर सुशील जी बंसल, संस्थापक एवम डायरेक्टर नोवासिस ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, नागपुर मंच पर विराजमान थे। सत्कार मूर्ति के रूप में सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं सामाजिक कार्यकर्ता सत्यनारायण जी अग्रवाल मंच पर आसीन थे।मंच पर पूर्व चेयरमैन, अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष एवम नव नियुक्त कार्यकारणी के चेयरमैन प्रकाश अग्रवाल, अध्यक्ष गिरीश लीलडिया, सचिव विजय सराफ, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल एवं वाइस चेयरमैन राजेश डी अग्रवाल उपस्थित थे।

 नव नियुक्त अध्यक्ष ने ली शपथ

सर्वप्रथम मंच पर उपस्थित अतिथिगण एवं पदाधिकारीयों ने महाराजा श्री अग्रसेन जी की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलन किया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ, शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया। अतिथियों का परिचय किरण सराफ, सुनीता महिपाल एवं तनीषा लिलाड़िया ने दिया। नव नियुक्त अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल को निवृत्तमान अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने शपथ दिलाई। नव नियुक्त अध्यक्ष गिरीश लिलाड़िया को निवृत्तमान अध्यक्ष सीए संजय अग्रवाल ने शपथ दिलाई।कोर कमेटी के सदस्यों सचिव विजय सराफ, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, वॉइस चेयरमैन राजेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रथम मुरली महिपाल, उपाध्यक्ष द्वितीय सचिन अग्रवाल, सहसचिव सुशील धानुका,सह कोषाध्यक्ष सीए सचिन अग्रवाल एवं पीआरओ राज अग्रवाल को शपथ मुख्य अतिथि मनोज जी गोयल ने दिलाई। तत्पश्चात कार्यकारिणी के सदस्यों को पूर्व चेयरमैन अशोक जी गोयल ने शपथ दिलाई।नए ट्रस्टी सद्स्यों को सुशील जी बंसल ने, आजीवन सदस्यों को पूर्व चेयरमैन सीए शंभू दयाल टेकरीवाल एवं नए वार्षिक सदस्यों को पूर्व चेयरमैन गोपी किशन टीबड़ा जी ने शपथ दिलाई।

विद्यार्थियों का सम्मान

कार्यक्रम में सदस्यों के परिवार के उच्चांक प्राप्त विद्यार्थियों, प्रोफेशनल डिग्री धारकों का भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।वर्ष भर सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए एडवोकेट संजय अग्रवाल को विशेष ट्रॉफी पूर्व चेयरमैन अशोक गोयल, चेयरमेन प्रकाश अग्रवाल, अध्यक्ष गिरीश लिलाड़िया एवं सचिव विजय सराफ द्वारा प्रदान की गई।मंच संचालन शीतल गोयल, विश्वास सराफ, समता पोद्दार एवम प्रियांशी लिलडिया ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत 7 वचन लॉन में शाम 5:00 बजे कार्निवल के साथ हुई। जिसमें सदस्य एवं उनके बच्चों के लिए  जंपर, टैटू, नेल आर्ट, गन शूटिंग, 360 डिग्री सेल्फी इत्यादि के साथ शीतल गोयल, विश्वास सराफ, स्वीटी सराफ, ट्विंकल अग्रवाल ने विभिन्न गेम्स खिलाए। स्नैक्स व हाई टी का भी सभी ने आनंद लिया।भारतीय अग्रवाल एकता क्लब की स्थापना  सेवा, संपर्क एवं संस्कार के उद्देश्यों के लिए हुई। संस्था द्वारा वर्ष भर सामाजिक कार्यक्रम एवं सदस्यों के लिए विभिन्न मनोरजन कार्यक्रम लिए जाते हैं।कार्यक्रम के संयोजक शरद जाजोदिया, अरुण झुनझुनवाला, अजय अग्रवाल, पवन अग्रवाल, रवि तुलस्यान, मनोज केड़िया, विश्वास सराफ, राहुल अग्रवाल, अंबर अग्रवाल, सीए अमित बरबरिया, संकेत अग्रवाल, सीए प्रणय जाजोदिया ने कार्यक्रम को सफल बनाने अथक प्रयास किया।

मेगा सांस्कृतिक वर्ष  

संस्था के अध्यक्ष गिरीश लिलाड़िया ने कहा इस वर्ष संस्था अपने 21 वर्ष पूर्ण कर 22 में वर्ष में पदार्पण कर रही है, इसे हम मेगा सांस्कृतिक वर्ष के रूप में मनाने जा रहे हैं। जिसमे आर संदेश ग्रुप, प्लास्टो ग्रुप, नोवासिस ग्रुप, अमित अग्रवाल जी AAA ग्रुप, प्रिया एंटरप्राइजेज, श्याम सिस्टम आदि का सहयोग मिल रहा है।

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संस्था के सभी पूर्व चेयरमैन  अशोक गोयल, राजीव चौधरी, प्रकाश गोयल, नरेंद्र पचेरीवाला, सुभाष अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल हुंडी वाले, अजीत कुमार मित्तल, शैलेंद्र अग्रवाल, संदीप छापरिया, वेणुगोपाल अग्रवाल, सीए शंभू दयाल टेकरीवाल, गोपी किशन टीब़डा, राजेश गोयल, तुषार अग्रवाल, सूर्यकांत अग्रवाल, सीए राजेश मोदी, विशाल अग्रवाल एवम सभी कार्यकारिणी सदस्य एवं अग्र बंधुओं नए कार्यक्रम को सफल बनाने अथक प्रयास किया।। प्रसाद भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन सचिव विजय सर्राफ ने किया.

Continue Reading

NAGPUR

“विश्व हृदय दिवस” पर निकाली गई रैली

Published

on

By

केयर अस्पताल और पीस फाउंडेशन ने किया आयोजन

Web Desk. Maharashtrakhabar24.com

नागपुर, 2 अक्टूबर

हर साल 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है। 2024 की थीम है – “यूएस  हार्ट फॉर एक्शन “। पीस (नैतिकता और सतत शिक्षा का प्रचार) फाउंडेशन ने केयर अस्पताल, नागपुर के साथ मिलकर यह कार्यक्रम आयोजित किया। इसे एफडीए, इंडियन डायटेटिक एसोसिएशन, आईएपीईएन, नेटप्रोफैन का समर्थन प्राप्त था। मंगलवार, 1 अक्टूबर 2024 को “विश्व हृदय दिवस” के उपलक्ष्य में रैली निकाली गई। आम जनता के बीच जीवनशैली में बदलाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक रैली का आयोजन किया गया। रैली सेवासदन सक्षम स्कूल, उत्तर अंबाझरी रोड से महाराज बाग तक निकली। सेवासदन सक्षम स्कूल की प्रधानाचार्य पद्मजा मराठे ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.पीस फाउंडेशन और प्रबंध निदेशक, केयर अस्पताल डॉ. वरुण भार्गव ने अतिथियों का स्वागत किया। शपथ वैशाली बेलखोड़े द्वारा  दिलाई गई । डॉ. रीता भार्गव ने हृदय रोगों की रोकथाम के लिए आहार और व्यायाम पर बेहतरीन टिप्स दिए।  मनीषा ठाकर ने कार्यक्रम का संचालन किया। उपस्थितों में  प्रमुख लोगों डॉ. संदीप पटेल- एचसीओओ केयर अस्पताल, नागपुर, रमेश मेहता- सेवानिवृत्त एसीपी ट्रैफिक, अशोक गोयल- उपाध्यक्ष पीस फाउंडेशन, डॉ. यज्ञेश ठाकर- सचिव पीस फाउंडेशन, अमित आनंद- परियोजना निदेशक, मनीषा ठाकर- युवा अध्याय निदेशक, डॉ. नेहा भार्गव- मदर्स चैप्टर निदेशक, डॉ. रीता भार्गव, डॉ. विपुल सेटा- हृदय रोग विशेषज्ञ और पीस सदस्य,  ओमप्रकाश मुंधड़ा, प्रदन्या शिरस, हुनेद शिरपुरवाला, मोनिका जैन, कविता बक्शी, अध्यक्ष भारतीय आहार संघ, डॉ. प्राची सवाईकर,विक्रांत भार्गव, रश्मि भार्गव और वैशाली बेलखोड़े शामिल थे।

हजारों स्टूडेंट हुए शामिल

रैली में पीस फाउंडेशन यंग चैप्टर के आठ सौ से अधिक बच्चों ने हृदय रोगों से बचाव के नारे लगाए  और सुंदर तख्तियों के साथ भाग लिया। दिल्ली पब्लिक स्कूल, कैम्पटी, सेंट जेवियर्स हैदराबाद, जी एच रईसनी विद्यानिकेतन स्टेट अंबाझरी, स्कूल ऑफ स्कॉलर्स-वानाडोंगरी, श्री गुरु गोबिंद सिंह स्कूल, जी एच रईसनी पब्लिक स्कूल-सुकाली, महर्षि कुर्वेन्यूर्सिग कॉलेज-हिंगना, सेंट्रल इंडिया पब्लिक स्कूल-कैम्पटी, सरस्वती विद्यालय, बूटी पब्लिक स्कूल, सेवासदन सक्षम स्कूल, श्रीमती सी बी आदर्श विद्या मंदिर हाईस्कूल और कॉलेज, श्रीमती जी जी शारदा हायर इंग्लिश स्कूल, श्रीमती विमला डॉ लक्ष्मीनारायण सोनी हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज, हैदराबाद, श्रीमती वी एस गांधी इंग्लिश स्कूल, कापसी केडीएम गर्ल्स जूनियर कॉलेज, हेवरीनगर, सिटी बिंजानी कॉलेज, भारत, सेवादल महिला विद्यालय और बीसीसीए विभाग के स्वयंसेवक, डॉ. अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च, इंडियन डायटेटिक्स एसोसिएशन, केयर अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी और पीस फाउंडेशन के सदस्यों ने रैली में भाग लिया। दिल्ली पब्लिक स्कूल, कामठी  के स्कूल बैंड का अद्भुत प्रदर्शन रैली का मुख्य आकर्षण था।

जागरुकता के लिए नाटक का मंचन

केयर अस्पताल के आहार विभाग और भारतीय आहार विज्ञान संघ द्वारा स्वस्थ आहार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए एक नाटक प्रस्तुत किया गया। स्वाति डोंगरे की देखरेख में सभी छात्रों ने स्वस्थ हृदय के लिए व्यायाम के एक भाग के रूप में जुम्बा डांस में भाग लिया। मोनिका जैन की देखरेख में डॉ. अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च के स्वयंसेवकों और केयर अस्पताल के कर्मचारियों ने परियोजना की सफलता के लिए कड़ी मेहनत की। परियोजना प्रभारी अमित आनंद ने पूरी रैली का समन्वय किया। रमेश ठाकुर को भी सम्मानित किया गया और आयोजन स्थल उपलब्ध कराने में उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया। रैली में उपस्थित सभी लोगों को ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल लिमिटेड द्वारा जलपान की व्यवस्था कराई गया। केयर अस्पताल से मानव संसाधन प्रमुख  कपूर सिंह, संपर्क प्रमुख सतीश टाटा, दीपक बनर्जी, ओमप्रकाश भुजडे, हर्षल आकरे, डोरोथी सदानशिव,  लिजिथ थॉमस, वनिता गायकवाड़, ज्योत्सना लिखर, मीनाक्षी बांगर, अतुल भूषण, शिवानी,  आशा कराडे, अर्चना मंगते,  मीनाक्षी डोंगरे,  पुष्पलता पिंपलशेंडे और अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।

Continue Reading

NAGPUR

व्यापारियों पर ध्यान दे सरकार

Published

on

By

नागपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स  ने की मांग

Webdesk, Maharashtrakhabar24.com

नागपुर, 30 सितंबर

नागपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष गोविंद पसारी ने कहा कि नागपुर चैम्बर 90 सालों से व्यापारियों की सेवा में लगा हुआ है व हमारे सभी भूतपूर्व अध्यक्ष नागपुर चैम्बर के बैनर के तले व्यापारियों की आवाज़ सरकार तक पहुँचाते  हैं और  सफल भी होते हैं .ये बात अलग है कि हमारी मांगो में से कुछ सुनी जाती है कुछ ऐसे ही समस्या बनकर हमारे सामने रह जाती है. पिछले कुछ समय से सरकार का ध्यान टैक्स पेयर व्यापारी की तरफ़ से हटकर वोट बैंक की ओर ज़्यादा जा रहा है व हमारी समस्याएं बढ़ती ही जा रही है . व्यापारियों द्वारा भरे गए टैक्स से मुफ़्त की राहत ज़्यादा बढ़ गई है जो कि एक गंभीर समस्याओं का रूप ले रही है . जीएसटी  में सरकार रोज़ नए – नए प्रावधान ला रही है जिससे व्यापारी का ध्यान व्यापार से हटकर इन समस्याओं की ओर ज़्यादा जा रहा है.सरकार ने आयुष्मान भारत की तरह आयुष्मान व्यापारी योजना लागू करनी चाहिए जिससे टैक्स पेयर को जिसने 58 वर्ष की उम्र तक यदि कम से कम 5 साल भी व्यापार किया है या सरकार को टैक्स दिया है तो उसे वो सारी योजना का लाभ मिलना चाहिए.

बंटोगे तो कटोगे : निर्वाण

सचिव तरुण निर्वाण ने कहा आने वाला समय छोटे व माध्यम व्यापारियों के लिए बड़ा ही कठिन समय होगा हम सभी को साथ चलना होगा वर्ना किसी ने बडी ही अच्छी बात कही  है- बंटोगे तो कटोगे.देश के सभी व्यापारियों को अपील करता ही की वे अपने अपने चैम्बर के माध्यम से इन सभी समस्याओं को सरकार तक पहुँचाये .

Continue Reading

Trending