चलता सीलिंग फैन टूटकर गिरा
नागपुर. भिवापुर में जिला परिषद चिचाला स्कूल की प्रिंसिपल स्वाति क्यारकर उस समय बाल-बाल बच गईं जब एक चलता सीलिंग फैन टूटकर उनके करीब जमीन पर गिर पड़ा। उस समय प्रिंसिपल के केबिन में कक्षा सातवीं के 17 छात्र मौजूद थे, क्योंकि उनकी कक्षा के कमरे में मरम्मत का काम चल रहा था।
मोबाइल ने बचाई जान
दरअसल जब प्रिंसिपल क्यारकर चलते सीलिंग फैन के नीचे कुर्सी पर बैठीं थी तभी उनके मोबाइल पर एक कॉल आया वे चार्जिंग में लगे मोबाइल को रिसीव करने गईं तभी फैन टूटकर उनकी कुर्सी से टकराता हु्आ जमीन पर गिर पड़ा। फैन ठीक उसी जगह गिरा, जहां वह कुछ सेकंड पहले बैठीं थीं, जिससे उनकी मेज का शीशा टूट गया। प्रिंसिपल कयारकर ने कहा कि मेरे केबिन में सातवीं कक्षा के 17 छात्र पढ़ रहे थे। उनके क्लासरूम में कुछ मरम्मत का काम चल रहा था, इसलिए वे मेरे केबिन में पढ़ रहे थे। तभी अचानक पंखा टूट गया। सौभाग्य से इस हादसे में न तो मुझे कोई चोट आई और न ही कोई बच्चा घायल हुआ। एक बड़ी त्रासदी टल गई।