nagpur samachar
मुंबई किसी के बाप की नहीं है : फडणवीस
विधानसभा में गूंजा महाराष्ट्र – कर्नाटक विवाद
नागपुर. महाराष्ट्र – कर्नाटक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को इसकी गूंज विधानसभा में भी सुनाई दी। सदन में इस मुद्दे को उठाते हुए, विपक्ष के नेता अजीत पवार ने दावा किया कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री और मंत्री अपनी टिप्पणियों से महाराष्ट्र के गौरव को ठेस पहुंचा रहे हैं और महाराष्ट्र सरकार की प्रतिक्रिया उसके माकूल नहीं है.
राकांपा के नेता पवार ने कहा, “ (कर्नाटक के) विधि मंत्री मधु स्वामी ने मांग की है कि मुंबई को केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाना चाहिए. भाजपा विधायक लक्ष्मण सावदी ने कहा कि मुंबई कर्नाटक की है और उन्होंने मराठी लोगों के घावों पर नमक छिड़का है.” इसका जवाब देते हुए उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुंबई किसी के बाप की नहीं है. फडणवीस ने कहा, “मुंबई महाराष्ट्र की है, किसी के बाप की नहीं है. हम मुंबई पर किसी के दावे को बर्दाश्त नहीं करेंगे और हम अपनी भावनाओं को कर्नाटक सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री के सामने रखेंगे. केंद्रीय मंत्री शाह से ऐसे ‘बड़बोले’ नेताओं को फटकार लगाने का आग्रह किया जाएगा. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि शाह के साथ दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में यह तय किया गया था कि दोनों पक्षों में से कोई भी नया दावा नहीं करेगा.
Featured
चुनाव में पहली बार मैदान में 357 महिला उम्मीदवार
किसी महिला को CM-DCM का पद नहीं
Web Desk, maharashtrakhabar24.com.
Nagpur, 12 nov.2024
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. 2019 तक प्रदेश में 13 बार विधानसभा चुनाव हुए हैं. इस बार का चुनाव कई मायनों में खास है. राज्य के इतिहास में पहली बार 357 महिला उम्मीदवार अपनी राजनीतिक किस्मत आजमाएंगी. इससे पहले 2014 में 277 महिलाएं चुनाव मैदान में थीं. 2019 की विधानसभा तक 3 हजार 744 विधायक प्रदेश में जीतकर आए थे. इनमें से 160 महिलाओं को प्रतिनिधित्व मिला. पुरुषों की तुलना में यह अनुपात सिर्फ 4.27 फीसदी है. इस साल जब महिला वोटरों की संख्या बढ़ी है तो यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या महिला विधायक बनने का रिकॉर्ड टूट पाएगा?
महाराष्ट्र फुले-शाहू-आंबेडकर का राज्य है. 2019 में 3 हजार 237 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. इनमें से 235 महिला उम्मीदवार थीं. उसमें से 24 महिलाओं ने जीत हासिल की. चुनाव में 50 फीसदी महिलाएं वोट करती हैं, जो इसकी तुलना में नगण्य है. पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च की एक स्टडी के मुताबिक, वर्तमान में लोकसभा में 15 फीसदी और राज्यसभा में 13 फीसदी सांसद महिलाएं हैं. 1972 में विधानसभा चुनाव में 51 महिलाएं मैदान में थीं.
चुनी गईं सबसे ज्यादा महिलाएं
2019 के चुनाव में सबसे ज्यादा 24 महिलाएं चुनी गईं. महाराष्ट्र में अब तक किसी महिला को मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री का पद नहीं मिला है. 1962 से 1919 तक 1 हजार 685 महिलाओं ने अपनी किस्मत आजमाई लेकिन केवल 165 महिलाएं ही विजेता रहीं. 1972 में महाराष्ट्र विधानसभा में कोई महिला नहीं थी.
विदर्भ में 4 महिलाओं की जीत
विदर्भ के मामले में, 2019 में 95 महिला उम्मीदवार मैदान में थीं. इनमें से केवल चार महिला उम्मीदवार श्वेता महाले (चिखली), प्रतिभा धानोरकर (वरोरा), यशोमति ठाकुर (तिवसा) और सुलभा खोडके (अमरावती) ने जीत हासिल की. क्या इस साल बढ़ेगी विदर्भ और महाराष्ट्र की संख्या? इसका पता 23 नवंबर को आने वाले नतीजों के बाद चलेगा.
Featured
सारडा, चौधरी और पटेल को एनसीसीएल अवार्ड
नागपूर चेंबर ऑफ कामर्स का दिपावली मिलन सपन्न
Web Desk, maharashtrakhabar24.com, नागपुर.
नागपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स व्यपारियों की 92 वर्ष पूरानी संस्था का दिपावली मिलन व अवॉर्ड कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेंबर के अध्यक्ष सीए कैलास जोगानी ने की। मुख्य अतिथी प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर इन्कम टॅक्स श्रीमती परमिंदर, आई. आर.एस. श्री अनिल कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक महानगर संघ संचालक सीए राजेश लोया थे।इस वर्ष उद्योग क्षेत्र से अवॉर्ड श्री रामस्वरूप सारडा – चेअरमेन रामसन्स इंडस्ट्रीज लि. को दिया । उन्होने अपने संबोधन मे कैसे एक ट्रेडर से इस्पात उद्योग तक सफर तय किया ये बताया। उन्होने परिवार तथा मुख्यतः अपनी धर्मपत्नी के योगदान का भी जिक्र किया।व्यापार क्षेत्र से किशोर व्दारकादास चौधरी डायरेक्टर चौधरी लाइफस्टाईल प्रायवेट ली. को दिया गया। उन्होने अपने संबोधन में बताया कि वे कैसे एक छोटीसी कटपीस सेंटर से आज पांच बडे शोरूम स्थापित किए। उन्होने ग्राहक की संतुष्टी पर विशेष ध्यान दिया तथा उपने सक्सेस स्टोरी मे पिता, परिवार धर्मपत्नी व पुत्रो का पूर्ण सहयोग की बात कही।सेवा क्षेत्र से सुरेश भाई लालजीभाई पटेल, सुपर कंस्ट्रक्शन को दिया गया। इन्होने सुरेश भट सभागृह नागपुर, पोहरा देवी म्यूजियम, वाशीम, स्पोर्स्ट कॉम्लेक्स आदि बनाए। अध्यक्ष कैलास जोगानी ने सभी को दिपावली की शुभकामनाएं देते हुए कुछ व्यापारीक समस्याओं का जिक्र करते हुए सभी व्यापारीयों को आगे आने वाले विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत वोट देने तथा कर्मचरियों को भी वोटिंग के लिए छूट्टी देकर देखे की हर कर्मचारी अपने वोट का उपयोग करे । उन्होने सरकार व्दारा वोटो के वास्ते नगद भुगतान स्किमस् पर अर्थ व्यवस्था को होने वाले नुकसान पर आम जनता को आग्रह किया तथा नगद भुगतान स्किम्स के लोभ मे वोट न देकर, उपयुक्त सही उम्मीदवार चुनने को आग्रह किया।
आनंद निर्बाण को लाईफटाईम अचिवमेंट अवॉर्ड
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री आनंद निर्बाण जी को लाईफटाईम अचिवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उनके पत्रकारीता मे 50 वर्ष पूर्ण हो गये। उनका का परिचय सचिव विजय जायस्वाल ने दिया। श्री आनंदजी निर्बाण को शाल-श्रीफल से सम्मनीत किया गया।
मुख्य अतिथीयो व्दारा एनसीसीएल अवॉर्ड देकर सत्कारमूर्तियों का सत्कार किया गया। मुख्य आयकर आयुक्त श्रीमती परमिंदर तथा आय. आर. एस. श्री अनिल कुमार ने बताया कि आयकर विभाग करदाताओं के लिए फ्रेंडली हो गया है तथा व्यापारीयों को भारी डायरेक्ट कर संग्रह के लिए धन्यवाद दिया । श्रीमती परमिंदर ने कहा कोई भी करदाता उन्हे मिल सकता है।सीए राजेश लोया ने भी व्यापारीयों को दिपावली की बधाई देते हुए राष्ट्र प्रेरित विभिन्न मुद्दो पर विस्तार से संबोधित किया। उन्होने विभिन्न संस्थाओ से आए अध्यक्ष व प्रतिनिधियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।नागपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव विजय जायस्वाल ने धन्यवाद दिया। मंच संचालन आयपीपी गोविंद पसारी, ने किया। कार्यक्रम का सुत्र संचालन नेहा जायस्वाल ने किया। कार्यक्रम मे अशोक गोयल, जे.पी. शर्मा, धर्मपाल अग्रवाल, दिपेन अग्रवाल, जयप्रकाश गुप्ता, अश्विन मेहाडिया, गिरधारी मंत्री, धिरज अगासे, केतन सुचक, बलबिरसिंग रेणु, राजेश चांडक, डॉ. कविता चांडक, गौरव जेजानी, रिषभ जेजानी, एन.सी.सी.एल के उपाध्यक्ष प्रदिप जाजू, उपाध्यक्ष तरूण निर्बाण, कोषाध्यक्ष नाथाभाई पटेल, सहसचिव लक्ष्मिकांत अग्रवाल, संयोजक वेणुगोपाल अग्रवाल, शंकरलाल खंडेलवाल, देवकीनंदन खंडेलवाल, वसंतकुमार पालीवाल, गिरीष लिलाडीया, संजय पांडे, निखील काकाणी, सुनिल जेजानी, प्रशांत जग्यासी, विनोद पवार, विवेक उखलकर, विजय सराफ, रिषी ए. गोयल, दिनेश सारडा, हरेश सोनी पूर्व अध्यक्ष श्री संतोषकुमार अग्रवाल, श्री महेन्द्र कटारीया, श्री भागीरथ मुरारका, श्री कमलेश शाह उपस्थित थे।नागपूर के सभी व्यापारिक व उद्योग संस्थाओं के बडी मात्रा मे प्रतिनिधियों के साथ ही भारी मात्रा में व्यापारी परिवार सहित गणमान्य उपस्थित थे।
Featured
भारतीय अग्रवाल एकता क्लब का 22 वां पदारोहण समारोह संपन्न
Webdesk,maharashtrakhabar24.com
नागपुर. 14 अक्टूबर.
अग्रवालों की अग्रणीय संस्था भारतीय अग्रवाल एकता क्लब का 22 वां पदारोहण समारोह रविवार को 7 वचन लॉन, भंडारा रोड,वर्धमान नगर में संपन्न हुआ।पदारोहण समारोह के मुख्य अतिथि सूरत से पधारे सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी मनोज कुमार आर गोयल , ट्रस्टी श्याम सेवा ट्रस्ट, सूरत एवं गेस्ट ऑफ ऑनर सुशील जी बंसल, संस्थापक एवम डायरेक्टर नोवासिस ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, नागपुर मंच पर विराजमान थे। सत्कार मूर्ति के रूप में सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं सामाजिक कार्यकर्ता सत्यनारायण जी अग्रवाल मंच पर आसीन थे।मंच पर पूर्व चेयरमैन, अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष एवम नव नियुक्त कार्यकारणी के चेयरमैन प्रकाश अग्रवाल, अध्यक्ष गिरीश लीलडिया, सचिव विजय सराफ, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल एवं वाइस चेयरमैन राजेश डी अग्रवाल उपस्थित थे।
नव नियुक्त अध्यक्ष ने ली शपथ
सर्वप्रथम मंच पर उपस्थित अतिथिगण एवं पदाधिकारीयों ने महाराजा श्री अग्रसेन जी की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलन किया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ, शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया। अतिथियों का परिचय किरण सराफ, सुनीता महिपाल एवं तनीषा लिलाड़िया ने दिया। नव नियुक्त अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल को निवृत्तमान अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने शपथ दिलाई। नव नियुक्त अध्यक्ष गिरीश लिलाड़िया को निवृत्तमान अध्यक्ष सीए संजय अग्रवाल ने शपथ दिलाई।कोर कमेटी के सदस्यों सचिव विजय सराफ, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, वॉइस चेयरमैन राजेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रथम मुरली महिपाल, उपाध्यक्ष द्वितीय सचिन अग्रवाल, सहसचिव सुशील धानुका,सह कोषाध्यक्ष सीए सचिन अग्रवाल एवं पीआरओ राज अग्रवाल को शपथ मुख्य अतिथि मनोज जी गोयल ने दिलाई। तत्पश्चात कार्यकारिणी के सदस्यों को पूर्व चेयरमैन अशोक जी गोयल ने शपथ दिलाई।नए ट्रस्टी सद्स्यों को सुशील जी बंसल ने, आजीवन सदस्यों को पूर्व चेयरमैन सीए शंभू दयाल टेकरीवाल एवं नए वार्षिक सदस्यों को पूर्व चेयरमैन गोपी किशन टीबड़ा जी ने शपथ दिलाई।
विद्यार्थियों का सम्मान
कार्यक्रम में सदस्यों के परिवार के उच्चांक प्राप्त विद्यार्थियों, प्रोफेशनल डिग्री धारकों का भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।वर्ष भर सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए एडवोकेट संजय अग्रवाल को विशेष ट्रॉफी पूर्व चेयरमैन अशोक गोयल, चेयरमेन प्रकाश अग्रवाल, अध्यक्ष गिरीश लिलाड़िया एवं सचिव विजय सराफ द्वारा प्रदान की गई।मंच संचालन शीतल गोयल, विश्वास सराफ, समता पोद्दार एवम प्रियांशी लिलडिया ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत 7 वचन लॉन में शाम 5:00 बजे कार्निवल के साथ हुई। जिसमें सदस्य एवं उनके बच्चों के लिए जंपर, टैटू, नेल आर्ट, गन शूटिंग, 360 डिग्री सेल्फी इत्यादि के साथ शीतल गोयल, विश्वास सराफ, स्वीटी सराफ, ट्विंकल अग्रवाल ने विभिन्न गेम्स खिलाए। स्नैक्स व हाई टी का भी सभी ने आनंद लिया।भारतीय अग्रवाल एकता क्लब की स्थापना सेवा, संपर्क एवं संस्कार के उद्देश्यों के लिए हुई। संस्था द्वारा वर्ष भर सामाजिक कार्यक्रम एवं सदस्यों के लिए विभिन्न मनोरजन कार्यक्रम लिए जाते हैं।कार्यक्रम के संयोजक शरद जाजोदिया, अरुण झुनझुनवाला, अजय अग्रवाल, पवन अग्रवाल, रवि तुलस्यान, मनोज केड़िया, विश्वास सराफ, राहुल अग्रवाल, अंबर अग्रवाल, सीए अमित बरबरिया, संकेत अग्रवाल, सीए प्रणय जाजोदिया ने कार्यक्रम को सफल बनाने अथक प्रयास किया।
मेगा सांस्कृतिक वर्ष
संस्था के अध्यक्ष गिरीश लिलाड़िया ने कहा इस वर्ष संस्था अपने 21 वर्ष पूर्ण कर 22 में वर्ष में पदार्पण कर रही है, इसे हम मेगा सांस्कृतिक वर्ष के रूप में मनाने जा रहे हैं। जिसमे आर संदेश ग्रुप, प्लास्टो ग्रुप, नोवासिस ग्रुप, अमित अग्रवाल जी AAA ग्रुप, प्रिया एंटरप्राइजेज, श्याम सिस्टम आदि का सहयोग मिल रहा है।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संस्था के सभी पूर्व चेयरमैन अशोक गोयल, राजीव चौधरी, प्रकाश गोयल, नरेंद्र पचेरीवाला, सुभाष अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल हुंडी वाले, अजीत कुमार मित्तल, शैलेंद्र अग्रवाल, संदीप छापरिया, वेणुगोपाल अग्रवाल, सीए शंभू दयाल टेकरीवाल, गोपी किशन टीब़डा, राजेश गोयल, तुषार अग्रवाल, सूर्यकांत अग्रवाल, सीए राजेश मोदी, विशाल अग्रवाल एवम सभी कार्यकारिणी सदस्य एवं अग्र बंधुओं नए कार्यक्रम को सफल बनाने अथक प्रयास किया।। प्रसाद भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन सचिव विजय सर्राफ ने किया.
-
kaam ki baat2 years ago
LPG पर 1 साल और मिलेगी सब्सिडी
-
desh dunia2 years ago
बिल नहीं फाड़ते तो बच जाते!
-
Featured11 months ago
2024 MG Astor 9.98 लाख रुपए में हुई लॉन्च
-
nagpur samachar1 year ago
संघर्ष ही जीवन, बांटें सुख : डिडवानिया
-
maharashtra3 years ago
महाराष्ट्र में गर्मी का कहर, लू से 25 लोगों की हुई मौत, चंद्रपुर सबसे गर्म
-
Featured10 months ago
सीहोर में बनी फिल्म ‘व्हाट-ए-किस्मत’ 1 मार्च को होगी रिलीज
-
desh dunia11 months ago
राम मंदिर में लगे सोने के गेट की पहली तस्वीर देखी आपने?
-
VIDHARBH2 years ago
विदर्भ के रंग में रंगे राहुल गांधी