nagpur samachar
मुंबई किसी के बाप की नहीं है : फडणवीस
विधानसभा में गूंजा महाराष्ट्र – कर्नाटक विवाद
नागपुर. महाराष्ट्र – कर्नाटक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को इसकी गूंज विधानसभा में भी सुनाई दी। सदन में इस मुद्दे को उठाते हुए, विपक्ष के नेता अजीत पवार ने दावा किया कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री और मंत्री अपनी टिप्पणियों से महाराष्ट्र के गौरव को ठेस पहुंचा रहे हैं और महाराष्ट्र सरकार की प्रतिक्रिया उसके माकूल नहीं है.
राकांपा के नेता पवार ने कहा, “ (कर्नाटक के) विधि मंत्री मधु स्वामी ने मांग की है कि मुंबई को केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाना चाहिए. भाजपा विधायक लक्ष्मण सावदी ने कहा कि मुंबई कर्नाटक की है और उन्होंने मराठी लोगों के घावों पर नमक छिड़का है.” इसका जवाब देते हुए उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुंबई किसी के बाप की नहीं है. फडणवीस ने कहा, “मुंबई महाराष्ट्र की है, किसी के बाप की नहीं है. हम मुंबई पर किसी के दावे को बर्दाश्त नहीं करेंगे और हम अपनी भावनाओं को कर्नाटक सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री के सामने रखेंगे. केंद्रीय मंत्री शाह से ऐसे ‘बड़बोले’ नेताओं को फटकार लगाने का आग्रह किया जाएगा. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि शाह के साथ दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में यह तय किया गया था कि दोनों पक्षों में से कोई भी नया दावा नहीं करेगा.