Connect with us

Featured

नागपुर में धूमधाम से मनाया जाएगा श्री अग्रसेन जन्मोत्सव

Published

on

सभी तैयारियां पूरी, 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक कई कार्यक्रमों का आयोजन

Webdesk, Maharashtra Khabar24.com

नागपुर, 27 सितंबर

श्री अग्रसेन मंडल, नागपुर व्दारा अग्रसमाज के कुलपिता अग्रगौरव महाराजा श्री अग्रसेनजी का जन्मोत्सव श्री अग्रसेन भवन, गांधीबाग एवं रविनगर में 29 सितंबर से 3 अक्टूबर 2024 तक बहुत ही धूमधाम से मनाया जायेगा. श्री अग्रसेन जन्मोत्सव समिती के स्वागताध्यक्ष अभय अग्रवाल एवं स्वागतमंत्री दिपक अग्रवाल ने पांच दिवसीय कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि रविवार 29 सितंबर को सुबह 8 बजे श्री अग्रसेन मंडल के अध्यक्ष शिवकिसनजी अग्रवाल के हस्ते अग्र-ध्वजारोहण एवं श्री अग्रसेन चौक पर स्थित श्री अग्रसेनजी की प्रतिमा को माल्यार्पण से होगा.

कई खेलों का आयोजन

युवा संयोजक धवल केजरीवाल ने कहा कि रामनगर हिल टॉप के सी.सी. टर्फ पर क्रिकेट मैच खेले जायेंगे वही श्री अग्रसेन छात्रावास के मैदान पर वॉलीबाल के मैच होगा साथ ही शतरंज व कॅरम प्रतियोगिता भी होगी.

बच्चों के लिए प्रतियोगिताएं

महिला संयोजिका श्रीमती सुमेधा चौधरी ने बताया की इसी दिन से रोज गांधीबाग भवन में महिलाओं व बच्चों हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएं रखी गई हैं. जैसे माठी बनाओं व सजाओं, आप फेंको हम लपेटें, खड्डे का झुला बनाओं, बन्ना-बन्नी गायन प्रतियोगिता एक दिन की रानी, तारक मेहता का उल्टा चष्मा के पात्र बनो, सास-बहू की डेट, एक मिनट गेम, कैप पेन्टींग, पतंजली प्रोडक्ट्स फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, ब्रेड एण्ड बटर गेम (म्युजिकल चेअर) स्वतंत्रता सेनानी फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया है.

कवि सम्मेलन का आयोजन

श्री अग्रसेन मंडल के मंत्री रामानंदजी अग्रवाल ने जानकारी दी की महिलाओं व बच्चों के कार्यक्रम के अलावा अग्रजनों की प्रतिभा सामने लाने के लिये फिल्मी गायन प्रतियोगिता, अंताक्षरी प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन व विशेष आकर्षण श्री उज्वलजी पाटनी का प्रेरणादायी उद्बोधन भी रखा गया है.

सिलाई मशीनों का वितरण

बेरोजगार महिलाओं को रोजगार हेतु ‘सुरभी’ महिला मंडल व्दारा सिलाई मशीनों का वितरण होगा. कई डॉक्टर्स भी सेवाभावना से इमरजेंसी में क्या करे और क्या ना करें, ब्लड टेस्ट, डैन्टल चेकअप शिविर, कैन्सर जागरूकता, बी.एम.डी चेक अप, एक्युप्रेशर कॅम्प का आयोजन कर रहे हैं. बालिकाओं के लिये एच. पी.व्ही वैक्सीन के 2 डोज भी श्री अग्रसेन मंडल व्दारा निःशुल्क लगाये जा रहे है. मंडल के तत्वाधान में माधवी सखी मंच व्दारा ब्लड कॅम्प भी आयोजित किया गया है.

निकाली जायेगी शोभायात्रा

श्री अग्रसेन मंडल और भारतीय अग्रवाल एकता क्लब के संयुक्त तत्वाधान में श्री अग्रसेन सद्भावना शोभायात्रा निकाली जायेगी जिसका नेतृत्व रविनगर भवन के उपमंत्री प्रमोद अग्रवाल व क्लब के अध्यक्ष सी.ए. संजय अग्रवाल करेंगे जिसमें सजीव झांकिया भी होंगी. मंडल के उपाध्यक्ष व्दय अनिल के.सी.अग्रवाल व संदिप बी.जे. अग्रवाल ने कहां की पंरपरानुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज के तीन वयोवृध्द दंपती का सत्कार समारोह रखा गया है, साथ ही विभिन्न शैक्षणिक परिक्षओं में उच्चांक प्राप्त छात्र-छात्राओं का सम्मान भी होगा मंडल के सहमंत्री संजय पचेरीवाला ने बताया की जन्मोत्सव के दिन सबेरे 8 बजे महाराज श्री अग्रसेनजी की प्रतिमा का अभिषेक व माल्यार्पण श्रीमती चंदादेवी सुरेश अग्रवाल परिवार व्दारा होगा. श्री अग्रसेन छात्रावास के मंत्री लक्ष्मीकांत अग्रवाल के देखरेख में दोप. 12 बजे से वहां अन्नदान का कार्यक्रम आयोजित है.

मंडल के कोषाध्यक्ष अनंतकुमारजी अग्रवाल ने जानकारी दी कि जन्मोत्सव का मुख्य समारोह 3 अक्टूबर को श्री अग्रसेन भवन, रविनगर में सांय 6 बजे से होगा. जहां महाराष्ट्र राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस मुख्य अतिथि होंगे. विषेश अतिथी अकोला के रमाकांतजी खेतान और भिलाई के मनोज बंसल होंगे, आर.टी. आई के नियमों के विशेषज्ञ  नवीनजी महेशकुमार अग्रवाल अतिथि होंगे. समारोह में नागपुर के सभी अग्रबंधु-बहने बडी संख्या में उपस्थित रहेंगे. आयोजन समिति एवं मंडल समिती ने सभी से समय पर उपस्थित होकर कार्यक्रम सफल बनाने की अपील की है. महिला सह संयोजिका सर्वश्रीमती सुमेधा चौधरी, पुष्पा राजेन्द्र अग्रवाल, नीशा घनश्याम अग्रवाल, प्रीती अग्रवाल, रेखा एम अग्रवल, बबीता अग्रवाल, सीमा रमेश अग्रवाल, शीतल अग्रवाल, सुरभी अग्रवाल, कार्यालय समिती के अरूण झुनझुनवाला, डॉ मनिष अग्रवाल, श्री संतोष अग्रवाल (आकोटवाले), कैलाश जोगानी, पवन भालोटिया, सुनिल अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, वेणुगोपाल अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अशोक अग्रवाल(बैंकवाले), प्रणय जाजोदिया का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है. जन्मोत्सव आयोजन समिति के सभी कार्यकर्ता व श्री अग्रसेन मंडल की कार्यकारीणी इस समारोह को सफल बनाने हेतु जी-जान से जुडे है. मंडल के दोनों भवन, छात्रावास व श्री अग्रसेन चौक की आकर्षक साज-सज्जा की गई है.

Featured

विदर्भ में गोंदिया सबसे ठंडा

Published

on

By

विदर्भ के 5 जिलों में तापमान 14 डिसे. से नीचे

Webdesk, maharashtrakhabar24.com

Nagpur, 25/11/24

जहां एक ओर राजनीतक गर्मी बढ़ती जा रही है , वहीं विदर्भ को ठंड ने अपनी चपेट मं लेना शुरु कर दिया है. अंचल के कई शहरों में पारा गिरने लगा है. लोग रात में आग तापते देखे जा सकते हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अब पारा और गिरेगा जिससे ठंड और बढ़ेगी. सोमवार को गोंदिया विदर्भ में सबसे ठंडा रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 12.1 डिसे दर्ज किया गया. अमरावती को छोड़कर विदर्भ के 5 जिलों में न्यूनतम तापमान 14 डिसे से नीचे रहा.

कहां, कितना तापमान

गोंदिया :    12.1 डिसे

नागपुर :    13.0 डिसे

चंद्रपुर :    13.1 डिसे

यवतमाल : 13.2

गढ़चिरौली : 13.4 डिसे

वर्धा    : 13.8 डिसे

अकोला  : 14.0 डिसे

बुलढाणा : 14.3 डिसे

भंडारा : 14.0

अमरावती : 15.5

Continue Reading

Featured

सियासी पारे में उतार-चढ़ाव….3.7% ज्यादा मतदान

Published

on

By

विधानसभा चुनाव : वोटरों में दिखा जमकर उत्साह

Web desk, maharshtrakhabar24.com,नागपुर.

प्रदेश में लोकतंत्र का उत्सव बुधवार को संपन्न हो गया. इस बार मतदाताओं में जमकर जोश दिखा. इसका असर वोटिंग के प्रतिशत पर भी साफ दिखाई दिया.राज्य में मतदान का आंकड़ा 65.1 फीसदी को पार कर गया . 2019 विधानसभा चुनाव में  61.4 प्रतिशत मतदान हुआ था. यानी 3.7% की बढ़ोत्तरी हुई. इतना ही नहीं इस बार महाराष्ट्र में पिछले 30 साल में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है. इससे पहले साल 1995 में राज्य में 71.69 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. खास बात है कि वोटिंग में 2024 लोकसभा चुनाव का रिकॉर्ड भी टूटा है. उस दौरान राज्य में 61.39 प्रतिशत मतदान हुआ था.

यह है वजह

राज्य में भारी मतदान की वजह एमवीए और महायुति के तेज प्रचार को माना जा रहा है. लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक ओर जहां महायुति ने 42.1 फीसदी और महाविकास अघाड़ी ने 43.91 फीसदी वोट हासिल किए थे. सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति में भाजपा, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी हैं. जबकि, एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और एनसीपी एसपी है.

अपने-अपने दावे

 

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का कहना है, ‘जब भी मतदान में इजाफा होता है, तो भाजपा को राजनीतिक लाभ होता है. यह साबित हो चुका है कि पिछले चुनाव के मुकाबले विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ा है. यह भाजपा और महायुति दोनों की मदद करेगा.’

वहीं, कांग्रेस चीफ नाना पटोले ने एमवीए की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा, ‘विधानसभा चुनावों में लोगों में खासा उत्साह था और महाराष्ट्र के स्वाभिमानी नागरिक उस सरकार को चुनेंगे, जो राज्य के कल्याण को प्राथमिकता देता है. जनता की प्रतिक्रिया के मद्देनजर कांग्रेस राज्य की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी. महाविकास अघाड़ी का सरकार बनाना तय है.

वोटर्स की संख्या में इजाफा

खास बात है कि राज्य में मतदाताओं की संख्या में भी खासा इजाफा हुआ है. 2019 में राज्य में वोटर 8.85 करोड़ थे, जो अब बढ़कर 9.69 करोड़ हो गए हैं. ऐसे में मतदाताओं की संख्या भी चुनाव के नतीजों में बड़ी भूमिका निभाती है.

 

Continue Reading

Featured

चुनाव में पहली बार मैदान में 357 महिला उम्मीदवार

Published

on

By

 किसी  महिला को CM-DCM का पद नहीं 

Web Desk, maharashtrakhabar24.com.

Nagpur, 12 nov.2024

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. 2019 तक प्रदेश में 13 बार विधानसभा चुनाव हुए हैं. इस बार का चुनाव कई मायनों में खास है. राज्य के इतिहास में पहली बार 357 महिला उम्मीदवार अपनी राजनीतिक किस्मत आजमाएंगी. इससे पहले 2014 में 277 महिलाएं चुनाव मैदान में थीं. 2019 की विधानसभा तक 3 हजार 744 विधायक प्रदेश में जीतकर आए थे. इनमें से 160 महिलाओं को प्रतिनिधित्व मिला. पुरुषों की तुलना में यह अनुपात सिर्फ 4.27 फीसदी है. इस साल जब महिला वोटरों की संख्या बढ़ी है तो यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या महिला विधायक बनने का रिकॉर्ड टूट पाएगा?

महाराष्ट्र फुले-शाहू-आंबेडकर का राज्य है. 2019 में 3 हजार 237 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. इनमें से 235 महिला उम्मीदवार थीं. उसमें से 24 महिलाओं ने जीत हासिल की. चुनाव में 50 फीसदी महिलाएं वोट करती हैं, जो इसकी तुलना में नगण्य है. पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च की एक स्टडी के मुताबिक, वर्तमान में लोकसभा में 15 फीसदी और राज्यसभा में 13 फीसदी सांसद महिलाएं हैं. 1972 में विधानसभा चुनाव में 51 महिलाएं मैदान में थीं.

चुनी गईं सबसे ज्यादा महिलाएं

2019 के चुनाव में सबसे ज्यादा 24 महिलाएं चुनी गईं. महाराष्ट्र में अब तक किसी महिला को मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री का पद नहीं मिला है. 1962 से 1919 तक 1 हजार 685 महिलाओं ने अपनी किस्मत आजमाई लेकिन केवल 165 महिलाएं ही विजेता रहीं. 1972 में महाराष्ट्र विधानसभा में कोई महिला नहीं थी.

विदर्भ में 4 महिलाओं की जीत 

 

विदर्भ के मामले में, 2019 में 95 महिला उम्मीदवार मैदान में थीं. इनमें से केवल चार महिला उम्मीदवार श्वेता महाले (चिखली), प्रतिभा धानोरकर (वरोरा), यशोमति ठाकुर (तिवसा) और सुलभा खोडके (अमरावती) ने जीत हासिल की. क्या इस साल बढ़ेगी विदर्भ और महाराष्ट्र की संख्या? इसका पता 23 नवंबर को आने वाले नतीजों के बाद चलेगा.

Continue Reading

Trending