नागपुर के आसमान में गरजे फाइटर प्लेन

Spread with love

कल शहर में एयर शो

नागपुर. आजादी के अमृत महोत्सव के चलते वायुसेना ने नागपुर में एयर शो- 2022 का आयोजन किया  है. सूर्यकिरण, एयरोबैटिक और सारंग टीम शहर में दाखिल हो चुकी है. दोनों टीमों ने अभ्यास शुरू कर दिया है। इस दौरान  मध्यम क्षमता वाले एवरो ट्रांस्पोर्ट विमान ने भी उड़ान भरी। आसमान में लड़ाकू विमानों की गड़गड़ाहट से ही शो को लेकर शहर के युवाओं और बच्चों में जबरदस्त उत्साह है। 19 नवंबर को अनुरक्षण कमान के मुखिया एयर मार्शल विभास पांडे की मुख्य उपस्थिति में एयर शो की शुरुआत होगी। इस  शो का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सेना में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना है। सोनेगांव एयर फोर्स स्टेशन पर साहसी दल ने अपना डेरा जमाया है। एयर शो तो वायुसेनानगर में होगा लेकिन सभी विमान सोनेगांव एयरफोर्स स्टेशन से ही टेक ऑफ और लैंडिंग करेंगे।

ये होगा खास

1.एनसीसी कैडेट् एयरो मॉडलिंग के जरिए अपनी कुशलता का प्रदर्शन करेंगे।

2.आकाशगंगा टीम के 10 जवान 8,000 फुट की उंचाई से नीचे छलांग लगाएंगे.

3.टीम के 3 सदस्य तिरंगे के साथ जमीन पर लैंड करेंगे.

4.एवरो ट्रांसपोर्ट विमान महज 500 मीटर की ऊंचाई पर उड़ता दिखाई देगा.

 5.एयर वॉरियर ड्रिल टीम राइफल को अपनी उंगलियों पर नचाती दिखाई देगी.

 6.देशभक्ति गानों की धुनों के साथ एयरफोर्स का बैंड लोगों का मनोरंजन करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *