नागपुर को मिली ‘वंदे भारत’ की सौगात

Spread with love

11 को PM दिखाएंगे हरी झंडी

नागपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को नागपुर आ रहे हैं. इस दौरान वे अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘वंदे भारत’ ट्रेन का तोहफा देंगे.यह ट्रेन बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर के बीच चलेगी और यह दूरी सिर्फ 5 घंटे में कवर करेगी. वंदे भारत पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से तैयार देश की पहली हाईस्पीड ट्रेन है. इसे चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) में तैयार किया गया है. इसकी अधिकतम गति 180 किमी प्रति घंटा हो सकती है. हालांकि नागपुर और बिलासपुर के बीच यह 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी.

Created with GIMP

इसे पहले ‘ट्रेन18’ का नाम दिया गया था क्योंकि इसे देश के इंजीनियरों ने रिकॉर्ड 18 महीने में तैयार कर दिया था. बाद में इसका नाम बदलकर वंदे भारत एक्सप्रेस कर दिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह ट्रेन नागपुर स्टेशन से दोपहर 14.15 बजे रवाना की जा सकती है. बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल 9 और 10 दिसंबर को संभव है.

नागपुर – सोलापुर के बीच  स्पेशल ट्रेन

क्रिसमस और न्यू ईयर को देखते हुए रेलवे ने नागपुर और सोलापुर के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन संख्या 01433 स्पेशल 11 दिसंबर से 12 फरवरी तक प्रत्येक रविवार को सोलापुर से 20.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.05 बजे नागपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन संख्या 01434 स्पेशल नागपुर से प्रत्येक सोमवार को 12 दिसंबर से 13 फरवरी तक चलेगी. यह ट्रेन 15.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.40 बजे सोलापुर पहुंचेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *