Connect with us

nagpur samachar

पीएचडी प्राप्त करने पर पत्रकार रामपुरकर का अभिनंदन

Published

on

नागपुर : राष्ट्रसंत टुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने पर ‘दैनिक सकाल’ के मुख्य चीफ रिपोर्टर राजेश रामपूरकर का पत्रकार दिवस पर शाल,श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। उनका अभिनंदन करने वालों में नागपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव तरुण निर्बान, पालीवाल सेना मंडल के अध्यक्ष वसंत पालीवाल, सकाल के एक्जिक्यूटिव एडिटर संदीप भरंबे, विज्ञापन विभाग के एजीएम सुधीर तापस आदि का समावेश था। उज्ज्वल भविष्य के लिए सभी ने उन्हें बधाई दी।

NAGPUR

ताना पोला मनाया गया

Published

on

By

नागपुर, 5 सितंबर, वेबडेस्क, महाराष्ट्र खबर 24.

हर साल की तरह इस साल भी  ताना पोला जुनी रेशम ओली इतवारी में  जोर-जोर से मनाया गया. महंत शिवानंद जी महाराज पूजा अर्चना  की इस अवसर पर कमल जोशी, गोपाल कलमकार भानु काका, टीकम निर्माण आलोक जैन ,दिनेश जोशी अनिल जैन, रजत निर्वाण, नितीन निर्वाण ,मनोज गढ़िया मोहित जोशी  तथा बहुत सारे बच्चे उपिस्थत थे.

Continue Reading

Featured

गडकरी की ‘विकास’ से टक्कर

Published

on

By

वेब डेस्क. नागपुर. लोकसभा चुनाव में नागपुर की प्रतिष्ठित सीट पर कांग्रेस हाईकमान ने पूर्व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को चुनौती देते हुए नागपुर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तथा पूर्व विधायक विकास ठाकरे को उतार दिया है। नागपुर लोकसभा सीट पर कड़ी टक्कर है। संघ समेत देश की नजरें इस सीट पर गढ़ी हुईं हैं। अब देखना यह है कि क्या गडकरी तीसरी बार चुनकर अपनी हैट्रिक पूरी करेंगे या ठाकरे गडकरी का सपना भंग करके इतिहास रच देंगे? बता दें कि नागपुर लोकसभा में वर्ष 2014 और 2019 में गडकरी ने कांग्रेस नेता विलास मुत्तेमवार और नाना पटोले को पराजित कर विजय हासिल की थी।

असंतुष्ट बिगाड़ सकते हैं ‘खेला’

बताया जाता है कि पार्टी का एक गुट गडकरी के ही खिलाफ काम कर रहा है जबकि कांग्रेस में हाईकमान के आदेश के बाद गुटबाजी करने वाले नेता ठाकरे के नाम पर एक हो गए हैं। इनकी एकता विकासपुरूष को भारी पड़ सकती है। इसके अलावा जातिगत समीकरण भी जीत के लिए महत्वपूर्ण है। कुणबी, तेली, बौध्द और मुस्लिम समाज का गठजोड़ किसी भी प्रत्याशी की हार-जीत तय करेगा।

रामटेक से बर्वे को टिकट

कांग्रेस हाईकमान ने रश्मि बर्वे के फर्जी जाति प्रमाणपत्र के आरोपों के बावजूद रश्मी बर्वे के नाम का घोषणा कर दी है।हालांकि मंगलवार को हाईकोर्ट में उनके मामले पर सुनवाई होनी है। इधर कांग्रेस विधायक राजू पारवे के शिंदे गुट में शामिल होने की चर्चा है जिसका गुट में जमकर विरोध किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो  पूर्व सांसद तुमाने की जगह पारवे को टिकट दिया जा सकता है। संभावना है कि आज यानी रविवार शाम होने वाली बैठक में इसकी घोषणा भी की जा सकती है।

Continue Reading

NAGPUR

नागपुरकरों के लिए शेयर ऑटो सुविधा

Published

on

By

महामेट्रो का नए साल का तोहफा

नागपुर. अब नागपुरकरों के लिए मेट्रो स्टेशन तक पहुंचना और यात्रा के बाद गंतव्य तक पहुंचना बहुत आसान हो जाएगा। क्योंकि अब महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने यात्रियों के लिए सोमवार से शेयर ऑटोरिक्शा की व्यवस्था कर दी है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के  प्रस्ताव को हाल ही में कलेक्टर की अध्यक्षता वाली परिवहन समिति ने मंजूरी दे दी है और नए साल में महामेट्रो द्वारा यह सेवा शुरू की जाएगी। इससे मेट्रो स्टेशन तक पहुंचना और मेट्रो से यात्रा कर गंतव्य तक पहुंचना बहुत सुविधाजनक हो जाएगा। यह नागपुर के लोगों के लिए नए साल का उपहार होगा। महामेट्रो नए साल में यात्रियों के लिए शेयर ऑटो सेवा शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Continue Reading

Trending