Connect with us

Uncategorized

Published

on

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uncategorized

शिंदे आज देंगे इस्तीफा, फडणवीस का रास्ता साफ!

Published

on

By

 सीएम पद को लेकर तनातनी

Webdesk, maharashtrakhabar24.com

Nagpur, 26/11/24

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज यानि मंगलवार 11 बजे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे लाड़की बहनों की मौजूदगी में इस्तीफा देंगे. बता दें कि विधान सभा का कार्यकाल समाप्त हो चुका है.  यह स्पष्ट हो गया है कि मुख्यमंत्री पद भाजपा के पास जाएगा. भाजपा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री हो सकते हैं. ऐसा दावा किया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे और अजित पवार गुट ने भी इस पर मंजूरी दे दी है.शिवसेना विधायक मुख्यमंत्री पद के लिए जोर लगा रहे थे. वे इस बात पर जोर दे रहे थे कि एकनाथ शिंदे को एक बार फिर से मुख्यमंत्री का पद मिलना चाहिए. लेकिन अब पक्की खबर सामने आ रही है कि मुख्यमंत्री का पद बीजेपी के पास जाएगा.

विधान सभा का कार्यकाल समाप्त

राज्य विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर तक था. चूँकि अब यह ख़त्म हो गया है, मुख्यमंत्री को इस्तीफ़ा देना होगा.

नाखुश हैं शिंदे

कहा जा रहा है कि एकनाथ शिंदे इस विदाई से नाखुश हैं और उन्होंने सोमवार शाम से सभी बैठकें रद्द कर दी. मुख्यमंत्री पद न मिल पाने से नाराज एकनाथ शिंदे क्या कोई बड़ा फैसला लेंगे या फिर महागठबंधन में ही रहेंगे? ये देखना अहम होगा. इस बीच गृह मंत्री अमित शाह जल्द ही मुंबई आकर मुख्यमंत्री पद की घोषणा कर सकते हैं.

 

2 को  नई सरकार का शपथ ग्रहण!

राज्य में विधानसभा चुनाव में बीजेपी, शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी वाले महागठबंधन ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया. इसलिए यह तय है कि राज्य में फिर से महागठबंधन की सरकार आएगी. इस नई सरकार के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार 2 दिसंबर को शाम को होने की संभावना है.देश के विभिन्न राज्यों के पुलिस महानिदेशकों का सम्मेलन 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक दिल्ली में होगा. सम्मेलन 29 नवंबर को दोपहर में शुरू होगा और 1 दिसंबर को शाम 6 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के साथ समाप्त होगा. इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए नए मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा.

नागपुर में  स्वागत की तैयारी

एक-दो दिनों में राज्य की नई सरकार का गठन हो जाएगा, उसके बाद नई सरकार का पहला शीतकालीन अधिवेशन दिसंबर महीने के दूसरे सप्ताह में महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर में होना तय है. उपराजधानी नई सरकार के स्वागत में जुट गई है. विधानभवन, रविभवन, नागभवन, विधायक निवास आदि में साफ-सफाई, रंगाई-पुताई, फर्नीचर की दुरुस्ती, नवीनीकरण आदि के कार्य जोरों से चल रहे हैं.

Continue Reading

Trending