nagpur samachar
एनसीसीएल के गोविंद पसारी अध्यक्ष, तरूण निर्बाण सचिव
नागपुर. नागपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स की 85वीं वार्षिक आमसभा बुधवार को सेवासदन चौक, सेंटल एवेन्यु स्थित चेंबर के सभागृह में संपन्न हुई। इस मौके पर सभासदों की भारी उपस्थिति में चुनाव संपन्न हुए। मुख्य चुनाव अधिकारी श्री. एड. आलोक डागा और चुनाव अधिकारी सीए श्री. संदीप जोतवानी की निगरानी में चुनाव संपन्न हुए इस चुनाव में गोविंद पसारी अध्यक्ष, तरुण निर्बाण सचिव चुने गये व अन्य पदों के प्रदीप जाजू वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विजय जयस्वाल उपाध्यक्ष, वसंत पालीवाल कोषाध्यक्ष, विवेक मुरारका व विपीन पनपालीया सहसचिव पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए, श्री. कैलाश जोगानी निवर्तमान अध्यक्ष रहेंगे। संचालक मंडल में नितिन बंसल, पुरुषोत्तम ठाकरे, शंकरलाल खंडेलवाल, नाथाभाई पटेल, देवकीनंदन खंडेलवाल, संजय पांडे, कमल कलंत्री, वासुदेव झामनानी, लक्ष्मीकांत अग्रवाल, प्रशांत जग्यासी, राजेष गोयल, प्रमोद अग्रवाल, वेणूगोपाल अग्रवाल, निखिल काकाणी, संजय नारके, जेरीन वर्गीस, गिरीश लिलडिया, मनोज बागडी निर्वाचित हुए।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोविंद पसारी ने अपने संबोधन में सभी व्यापारियों तथा चेंबर के सदस्यों को उनकी नियुक्ति पर धन्यवाद दिया और नागपुर की खस्ता सड़कों तथा बढ़ते अतिक्रमण पर भी चिंता जताई और कहा कि अब समय आ गया है कि मेट्रो तथा विभिन्न विकास कार्य को जल्द पूर्ण किया जाए। उन्होंने व्यापारियों को नई टेक्नोलॉजी उपयोग करने के लिये कहा।उन्होंने कहा कि व्यापारी भी एक नागरीक तथा उपभोक्ता है, इसलिए हर अनैतिक कार्य से बचना चाहिए। उन्होंने नागपुर के सभी व्यापारियों से आग्रह किया कि नागपुर चेंबर व्यापारियों की हर समस्यों के निवारण के लिए प्रतिबध्द है। इस अवसर पर चेंबर के पूर्व अध्यक्ष भागीरथ मुरारका ने नई टीम को अपने संबोधन में मार्गदर्शन किया व पूर्व अध्यक्ष विष्णू कुमार पचेरीवाला ने नई टीम का स्वागत किया। इस दौरान राजेंद्र चांडक, पवन अग्रवाल, रियांक अग्रवाल, बाबुभाई कादरी उपस्थित थे। सभा का संचालन विवेक मुरारका ने तथा आभार प्रदर्शन सचिव तरूण निर्बाण ने किया।
Featured
आसमान से बरसी आग

4 जिलों का अधिकतम तापमान 44 डिसे.से ज्यादा
वेबडेस्क, नागपुर
समूचा विदर्भ लू की चपेट में है। अंचल के सभी प्रमुख शहरों में तेजी से पारा चढ़ने लगा है. शनिवार को नागपुर में अधिकतम तापमान 44.7 और अकोला में 44 डिसे. तापमान दर्ज किया गया. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. लोग घरों में बंद रहे. बाजार भी सूना रहा. बिजली की आंखमिचौली ने लोगों को परेशान किया. मौसम विभाग का मानना है कि अब तापमान और बढ़ेगा. गर्म हवाएं चलेंगीं. शनिवार को नागपुर विदर्भ में सबसे गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान 44.7 डिसे दर्ज किया गया. विदर्भ के 4 जिलों का अधिकतम तापमान 44 डिसे.से ज्यादा रहा जबकि 7 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिसे. से ऊपर रहा.
कहां, कितना तापमान
नागपुर : 44.7
अकोला : 44.3
वर्धा: 44.2
चंद्रपुर : 44.1
अमरावती : 43.8
यवतमाल : 43.5
वाशिम: 41.8
गोंदिया : 40.6
बुलढाणा : 40.1
भंडारा : 40.0
(अधिकतम तापमान डिसे.में)
Featured
राम आएंगे….

श्री पोद्दारेश्वर राममंदिर मेँ भव्य दीपोत्सव का आयोजन
Webdesk,maharashtrakhabar24.com
नागपुर, श्री पोद्दारेश्वर राममंदिर के प्रबंधक ट्रस्टी पुनीत रामकृष्ण पोद्दार ने बताया कि मंदिर के 103 पाटोत्सव के अवसर पर यहां 1.5 लाख दीपों का भव्य दीपदर्शन एवं दीपोत्सव का आयोजन मंगलवार 11 मार्च को सायं 6से रात 9 बजे तक किया जा रहा है. इस दौरान श्रीराम लला के स्वरुप के दिव्य दर्शन भी होंगे.
दीपों से साकार होंगी आकृतियां
इस दौरान सनातन धर्म के मंगल चिन्ह जैसे त्रिशूल, गदा , ॐ , स्वस्तिक , शंख आदि आकृतियों को दीपों के माध्यम से साकार किया जाएगा.
साथ ही दक्षिण भारत क़े मंदिरों के तर्ज पर सारी लाइट बंद करके केवल दीपों की रौशनी में ठाकुरजी के भव्य दर्शन कराए जाएंगे.
सामूहिक शंख वादन का आयोजन
इस अवसर पर मंदिर में भव्य रोशनाई की जाएगी. भव्य फटका शो ,शिव मुद्रा ढोल ताशा समूह का ढोल वादन, सामूहिक शंख वादन, श्री पाञ्चजन्य श्रीराम सेवक शंख दल, भी अपनी दिव्य प्रस्तुति देंगे. श्री राम चरित मानस के अपरिचित पात्रों का विशेष विश्लेषण सुनने योग्य होगा. मंदिर सेवादल के 1500 सेवाधारी के अथक परिश्रम का भव्य दिव्य स्वरुप नागपुर की धर्मानुरागी प्रेमियों के लिए प्रस्तुत है.
maharashtra
नागपुर में बर्ड फ्लू की दस्तक

3 बाघों और 1 तेंदुए की मौत, रेड अलर्ट
वेब डेस्क, महाराष्ट्र खबर24.कॉम
नागपुर, 6 जनवरी
संतरानगरी में इन दिनों हड़कंप मचा हुआ है। राज्य में पहली बार बर्ड फ्लू से हुई बाघों और 1 तेंदुए की मौत ने पूरे वन विभाग को हिलाकर रख दिया। इसलिए सभी चिडियाघरों, ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटरों में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। चूंकि यह वायरस हवा से फैलता है, इसलिए संभावना है कि यह इंसानों के लिए भी खतरा हो सकता है।इसीलिए गोरेवाड़ा रेस्क्यू सेंटर में सभी जंगली जानवरों की जांच और रखरखाव के लिए 6 पशु चिकित्सकों की एक टीम बनाई गई है। नागपुर पशुवैद्यकीय महाविद्यालय के संस्थापक डॉ. शिरीष उपाध्याय के नेतृत्व में पिंजरों में बंद पक्षियों, जंगली जानवरों की जांच की गई। वन्यजीवों और पक्षियों का नमूना लिया गया है।
सैंपल लिए गए
उनकी जांच रेस्क्यू सेंटर की प्रयोगशाला में की जाएगी। ज्ञात हो कि गोरेवाड़ा रेस्क्यू सेंटर में उपचार के दौरान हुई बाघों और तेंदुए की मौत के बाद उनके नमूने जांच के लिए भोपाल की पशु चिकित्सा प्रयोगशाला भेजे गए थे। रिपोर्ट में बर्ड फ्लू के कारण मौत सामने आने के बाद अब गोरेवाड़ा रेस्क्यू सेंटर प्रबंधन ने कड़े कदम उठाए हैं। रेस्क्यू सेंटर में पांच प्रजातियों की जांच की गई है।पशुचिकित्सक द्वारा इनके सैंपल भी ले लिए गए हैं। इसमें 12 बाघ, 24 तेंदुए, चील, दो भालू और तोते शामिल हैं। नमूने लेते समय पशुचिकित्सक द्वारा विशेष एहतियात के तौर पर पीपीई किट का उपयोग किया गया। मुख्य वन्यजीव रक्षक डॉ. विवेक खांडेकर ने कहा कि यह पहली बार है कि इस तरह के वायरस से बाघों की मौत हुई है। इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जंगली जानवरों से इंसानों को कोई नुकसान न हो और इसका प्रकोप न हो, इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य में भी विशेष अलर्ट दिया गया है।
रेसक्यू सेंटर जाने पर प्रतिबंध
गोरेवाड़ा प्रोजेक्ट के डिवीजनल मैनेजर शतानिक भागवत ने कहा, “गोरेवाडा रेस्क्यू सेंटर और प्राणी संग्रहालय लिए अलग-अलग पशु चिकित्सक है। इस घटना के पश्चात प्राणी संग्रहालय के डॉक्टरों को रेस्क्यू सेंटर में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं रेस्क्यू सेंटर के डॉक्टरों को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है। जंगली जानवरों में बर्ड फ्लू के संक्रमण से बचने के लिए प्राणी संग्रहालय का दौरा करने से लेकर नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं।”
-
kaam ki baat2 years ago
LPG पर 1 साल और मिलेगी सब्सिडी
-
desh dunia2 years ago
बिल नहीं फाड़ते तो बच जाते!
-
Featured1 year ago
2024 MG Astor 9.98 लाख रुपए में हुई लॉन्च
-
nagpur samachar1 year ago
संघर्ष ही जीवन, बांटें सुख : डिडवानिया
-
Featured1 year ago
सीहोर में बनी फिल्म ‘व्हाट-ए-किस्मत’ 1 मार्च को होगी रिलीज
-
desh dunia1 year ago
राम मंदिर में लगे सोने के गेट की पहली तस्वीर देखी आपने?
-
maharashtra3 years ago
महाराष्ट्र में गर्मी का कहर, लू से 25 लोगों की हुई मौत, चंद्रपुर सबसे गर्म
-
Video1 year ago
एक से बढ़कर एक….