एनसीसीएल के गोविंद पसारी अध्यक्ष, तरूण निर्बाण सचिव

Spread with love

नागपुर. नागपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स की 85वीं वार्षिक आमसभा बुधवार को सेवासदन चौक, सेंटल एवेन्यु स्थित चेंबर के सभागृह में संपन्न हुई। इस मौके पर सभासदों की भारी उपस्थिति में चुनाव संपन्न हुए। मुख्य चुनाव अधिकारी श्री. एड. आलोक डागा और चुनाव अधिकारी सीए श्री. संदीप जोतवानी की निगरानी में चुनाव संपन्न हुए इस चुनाव में गोविंद पसारी अध्यक्ष, तरुण निर्बाण सचिव चुने गये व अन्य पदों के प्रदीप जाजू वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विजय जयस्वाल उपाध्यक्ष, वसंत पालीवाल कोषाध्यक्ष, विवेक मुरारका व विपीन पनपालीया सहसचिव पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए, श्री. कैलाश जोगानी निवर्तमान अध्यक्ष रहेंगे। संचालक मंडल में नितिन बंसल, पुरुषोत्तम ठाकरे, शंकरलाल खंडेलवाल, नाथाभाई पटेल, देवकीनंदन खंडेलवाल, संजय पांडे, कमल कलंत्री, वासुदेव झामनानी, लक्ष्मीकांत अग्रवाल, प्रशांत जग्यासी, राजेष गोयल, प्रमोद अग्रवाल, वेणूगोपाल अग्रवाल, निखिल काकाणी, संजय नारके, जेरीन वर्गीस, गिरीश लिलडिया, मनोज बागडी  निर्वाचित हुए।

                 

नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोविंद पसारी ने अपने संबोधन में सभी व्यापारियों तथा चेंबर के सदस्यों को उनकी नियुक्ति पर धन्यवाद दिया और नागपुर की खस्ता सड़कों तथा बढ़ते अतिक्रमण पर भी चिंता जताई और कहा कि अब समय आ गया है कि मेट्रो तथा विभिन्न विकास कार्य को जल्द पूर्ण किया जाए। उन्होंने व्यापारियों को नई टेक्नोलॉजी उपयोग करने के लिये कहा।उन्होंने कहा कि व्यापारी भी एक नागरीक तथा उपभोक्ता है, इसलिए हर अनैतिक कार्य से बचना चाहिए। उन्होंने नागपुर के सभी व्यापारियों से आग्रह किया कि नागपुर चेंबर व्यापारियों की हर समस्यों के निवारण के लिए प्रतिबध्द है।  इस अवसर पर चेंबर के पूर्व अध्यक्ष भागीरथ मुरारका ने नई टीम को अपने संबोधन में मार्गदर्शन किया व पूर्व अध्यक्ष विष्णू कुमार पचेरीवाला ने नई टीम का स्वागत किया। इस दौरान राजेंद्र चांडक, पवन अग्रवाल, रियांक अग्रवाल, बाबुभाई कादरी उपस्थित थे। सभा का संचालन विवेक मुरारका ने तथा आभार प्रदर्शन सचिव तरूण निर्बाण ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *