nagpur samachar
पीएचडी प्राप्त करने पर पत्रकार रामपुरकर का अभिनंदन
नागपुर : राष्ट्रसंत टुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने पर ‘दैनिक सकाल’ के मुख्य चीफ रिपोर्टर राजेश रामपूरकर का पत्रकार दिवस पर शाल,श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। उनका अभिनंदन करने वालों में नागपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव तरुण निर्बान, पालीवाल सेना मंडल के अध्यक्ष वसंत पालीवाल, सकाल के एक्जिक्यूटिव एडिटर संदीप भरंबे, विज्ञापन विभाग के एजीएम सुधीर तापस आदि का समावेश था। उज्ज्वल भविष्य के लिए सभी ने उन्हें बधाई दी।