
भंडारा. कोरंभी क्षेत्र में पिंगलेश्वरी माता का मंदिर पहाड़ी पर है. नवरात्र पर मंदिर में 372 ज्योति कलश की स्थापना की गई है. नवरात्रि उत्सव के दौरान यहां मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राज्य के अन्य जिलों से भी श्रद्धालु कोरंभी में पिंगलेश्वरी माता के दर्शन के लिए आते हैं. सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहता है.बताया जाता है कि गोपीनाथ नाम के एक राजा ने गुरु के आदेश पर अपना राज सिंहासन छोड़ दिया और कोरंभी में रहने के लिए आ गए. उन्होंने यहां दो कुंड बनवाए. कुंड की राख संक्रामक रोगों के लिए बहुत उपयोगी साबित हुई. आज भी दूर-दूर से लोग इस राख को लेने आते हैं। गणपतराव पाण्डेय की सहायता से कोरंभी मंदिर तक पहुंचने के लिए सीढ़ीयों का निर्माण कराया गया. मंदिर के ठीक सामने भैरवनाथ का मंदिर और शिव मंदिर है। यहां कई विकास कार्य किए गए हैं।

महंगी हुई मां की पूजा
नवरात्र पर पूजा सामग्री की मांग बढ़ी हुई है। जिसकी वजह से नारियल, कपूर, ओटी, प्रसाद व हार सहित सभी महंगे हो गए हैं। कपूर के दाम में भारी इजाफा हो गया है. फूल महंगे हो गए हैं। सुपारी के भाव भी अच्छे खासे बढ़ गए हैं। नारियल की 15 रु. में बिक्री हो रही थी अब ये 25 रु. में बेचा जा रहा है।कपूरी पान बहुत महंगे दर पर बिक रहा है।अतिवृष्टि से फूलों का दाम बढ़ गया है।