Sports
विराट का मजाक उड़ाया तो फैन ने बैट से फोड़ा सिर, मौत
चेन्नई. विराट कोहली का मजाक उड़ाने पर उनके फैन ने एक व्यक्ति कीहत्या कर दी। कीलापालुर पुलिस के मुताबिक विग्नेश और विराट कोहली का समर्थक धर्मराज मल्लूर के पास क्रिकेट पर बातचीत कर रहे थे. दोनों ने शराब पी रखी थी विग्नेश आइपीएल टीम मुंबई इंडियंस का समर्थन कर रहा था, जबकि धर्मराज रायल चैलेंजर्स बैंगलोर का समर्थक था।
बहस के दौरान विग्नेश ने विराट कोहली और आरसीबी का मजाक उड़ाया, इसे धर्मराज बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने उसके सिर पर क्रिकेट का बैट दे मारा. जिससे विग्नेश की मौत हो गई। धर्मराज मौके से भाग निकला. बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया .
Sports
रमेश और बहन वैशाली ने रच डाला इतिहास
ग्रैंडमास्टर बनने वाली पहली भाई-बहन की जोड़ी बनी
नई दिल्ली. वैशाली प्रज्ञानानंदा एलोब्रेगेट ओपन 2023 के दौरान 2500 रेटिंग को पार करके भारत की तीसरी महिला ग्रैंडमास्टर बन गई हैं। इस उपलब्धि के साथ, वैशाली और उनके छोटे भाई रमेश प्रज्ञानानंदा शतरंज इतिहास में पहली ग्रैंडमास्टर भाई-बहन की जोड़ी बन गई हैं।वैशाली 15 साल की उम्र में वुमन इंटरनेशनल मास्टर, 17 साल की उम्र में वुमन ग्रैंडमास्टर और 20 साल की उम्र में इंटरनेशनल मास्टर बनी। बता दें कि 12 साल बाद भारत को नई महिला ग्रैंडमास्टर मिल गई है। इससे पहले आंध्र प्रदेश की कोनेरू हंपी और हरिका द्रोणवल्ली ने यह टाइटल अपने नाम किया था। वैशाली भारत की तीसरी महिला ग्रैंडमास्टर बन गई हैं।
Sports
वर्ल्ड कप-2023 का फाइनल मुकाबला देखेंगे PM मोदी
नई दिल्ली: 19 नवंबर को होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। भारतीय टीम पहले ही फाइनल मुकाबले में पहुंच चुकी है, जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।भारत 12 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेलेगा। टीम इंडिया ने 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को हराकर अपना दूसरा वर्ल्ड कप जीता था।
फाइनल भारत के साथ खेलेगी ऑस्ट्रेलिया
भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया है। ये मैच कोलकाता के ईडेन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया था। जहां ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बना चुका है। प्रोटियाज टीम के कप्तान तेंबा बवूमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। महज 24 रन पर टीम ने 4 विकेट गंवा दिए थे लेकिन डेविड मिलर ने शतकीय पारी खेल टीम को 212 रन तक पहुंचाया।एक बार फिर अफ्रीकी टीम चोकर्स साबित हुई और सेमीफाइनल मुकाबला 3 विकेट से गंवा दिया।
टीम इंडिया पहुंची अमदाबाद
भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को अहमदाबाद पहुंच गई। 19 नवंबर को विश्वकप का फाइनल मैच खेला जाएगा।भारतीय टीम की बात करें तो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं हारी और लगातार 10 जीत के साथ खिताबी मुकाबले में पहुंची है। भारत के पास अब ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम 2003 और 2007 विश्व कप में अजेय रहते हुई चैंपियन बनी थी जबकि वेस्टइंडीज 1975 में यह कारनामा किया था।
परफॉर्मेंस देंगी दुआ लीपा
वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के दिन अमेरिका की मशहूर सिंगर दुआ लिपा परफॉर्मेंस देंगी। ग्रैमी पुरस्कार विजेता लीपा वर्ल्ड कप 2023 के क्लोजिंग सेरेमनी में प्रस्तुती देंगी।
Sports
वर्ल्ड कप 2023; लंका का खेल खत्म
हम सेमीफाइनल में
मुंबई. टीम इंडिया ने फिर श्रीलंका को तहस-नहस करते हुए धमाकेदार जीत दर्ज की है। वर्ल्ड कप 2023 के अपने सातवें मैच में भारत ने तेज गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका को 302 रनों से रौंद दिया। इस तरह टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है।
ऐसे ढहाई लंका
- वानखेडे स्टेडियम में शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की जोरदार पारियों से टीम इंडिया ने 357 रनों का बेहतरीन स्कोर बनाया ।
- असली कमाल तेज गेंदबाजों ने दिखाया. मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की पेस तिकड़ी ने श्रीलंकाई बैटिंग को ध्वस्त कर दिया। श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ 55 रन पर निपट गई।
- जब श्रीलंकाई कप्तान कुसल मेंडिस ने टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया तो भारतीय टीम और फैंस जरूर खुश थे लेकिन बाकी सब हैरान थे। आखिर में नतीजा वही हुआ, जो इससे पहले देखने को मिला था। लेकिन हुआ एशिया कप फाइनल वाले अंदाज में, जहां भारतीय पेसरों ने श्रीलंका का खेल खत्म कर दिया था।
-
kaam ki baat2 years ago
LPG पर 1 साल और मिलेगी सब्सिडी
-
desh dunia2 years ago
बिल नहीं फाड़ते तो बच जाते!
-
Featured12 months ago
2024 MG Astor 9.98 लाख रुपए में हुई लॉन्च
-
nagpur samachar1 year ago
संघर्ष ही जीवन, बांटें सुख : डिडवानिया
-
Featured11 months ago
सीहोर में बनी फिल्म ‘व्हाट-ए-किस्मत’ 1 मार्च को होगी रिलीज
-
maharashtra3 years ago
महाराष्ट्र में गर्मी का कहर, लू से 25 लोगों की हुई मौत, चंद्रपुर सबसे गर्म
-
desh dunia12 months ago
राम मंदिर में लगे सोने के गेट की पहली तस्वीर देखी आपने?
-
VIDHARBH2 years ago
विदर्भ के रंग में रंगे राहुल गांधी