वर्ल्ड कप 2023; लंका का खेल खत्म

Spread with love

हम सेमीफाइनल में

मुंबई. टीम इंडिया ने फिर श्रीलंका को तहस-नहस करते हुए धमाकेदार जीत दर्ज की है। वर्ल्ड कप 2023 के अपने सातवें मैच में भारत ने तेज गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका को 302 रनों से रौंद दिया। इस तरह टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है।

ऐसे ढहाई लंका

  • वानखेडे स्टेडियम में शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की जोरदार पारियों से टीम इंडिया ने 357 रनों का बेहतरीन स्कोर बनाया ।
  • असली कमाल  तेज गेंदबाजों ने दिखाया. मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की पेस तिकड़ी ने श्रीलंकाई बैटिंग को ध्वस्त कर दिया। श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ 55 रन पर निपट गई।
  • जब श्रीलंकाई कप्तान कुसल मेंडिस ने टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया तो भारतीय टीम और फैंस जरूर खुश थे लेकिन बाकी सब हैरान थे। आखिर में नतीजा वही हुआ, जो इससे पहले देखने को मिला था। लेकिन हुआ एशिया कप फाइनल वाले अंदाज में, जहां भारतीय पेसरों ने श्रीलंका का खेल खत्म कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Кракен Сайт Площадка