नई दिल्ली: 19 नवंबर को होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। भारतीय टीम पहले ही फाइनल मुकाबले में पहुंच चुकी है, जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।भारत 12 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेलेगा। टीम इंडिया ने 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को हराकर अपना दूसरा वर्ल्ड कप जीता था।
फाइनल भारत के साथ खेलेगी ऑस्ट्रेलिया
भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया है। ये मैच कोलकाता के ईडेन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया था। जहां ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बना चुका है। प्रोटियाज टीम के कप्तान तेंबा बवूमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। महज 24 रन पर टीम ने 4 विकेट गंवा दिए थे लेकिन डेविड मिलर ने शतकीय पारी खेल टीम को 212 रन तक पहुंचाया।एक बार फिर अफ्रीकी टीम चोकर्स साबित हुई और सेमीफाइनल मुकाबला 3 विकेट से गंवा दिया।
टीम इंडिया पहुंची अमदाबाद
भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को अहमदाबाद पहुंच गई। 19 नवंबर को विश्वकप का फाइनल मैच खेला जाएगा।भारतीय टीम की बात करें तो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं हारी और लगातार 10 जीत के साथ खिताबी मुकाबले में पहुंची है। भारत के पास अब ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम 2003 और 2007 विश्व कप में अजेय रहते हुई चैंपियन बनी थी जबकि वेस्टइंडीज 1975 में यह कारनामा किया था।
परफॉर्मेंस देंगी दुआ लीपा
वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के दिन अमेरिका की मशहूर सिंगर दुआ लिपा परफॉर्मेंस देंगी। ग्रैमी पुरस्कार विजेता लीपा वर्ल्ड कप 2023 के क्लोजिंग सेरेमनी में प्रस्तुती देंगी।