वेब डेस्क . मुंबई . जीक्यू बेस्ट ड्रेस नाइट फंक्शन में पीले आउटफिट में नोरा फतेही ने हुस्न की बिजलियां गिराईं और अपनी कातिल अदाओं से लोगों को दीवाना बना दिया।

इस दौरान नोरा ने पीले रंग का आउटफिट कैरी किया हुआ था. इस ड्रेस में वो बला की खूबसूरत लग रही हैं. जिसने भी देखा, वो बस नोरा को देखता ही रह गया. सबकी नजरें बस उन्हीं पर टिक गई थीं. जैसे ही नोरा फतेही की रेड कार्पेट पर एंट्री हुई तो जैसे मानिए कि सारे कैमरे उन्हीं पर जा रुके. उन्होंने भी लोगों को निराश नहीं किया और इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक पोजेज दिए.