क्रिकेट में बेटियों का डंका

Spread with love

भारतीय महिला टीम 7वीं बार बनी एशिया कप चैंपियन

नई दिल्ली. भारतीय टीम ने शनिवार को महिला एशिया कप के फाइनल मैच में श्रीलंका को हराकर रिकॉर्ड सातवीं बार खिताब पर कब्जा किया। पूरी लंकाई टीम महज 66 रन का आसान लक्ष्य ही भारत को दे पाई थी।

भारत ने नौवें ओवर में मुकाबला अपने नाम कर लिया। कप्तान हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘हमें अपने गेंदबाजों को श्रेय देना चाहिए। हमारी फील्डिंग इकाई पहली गेंद से अच्छी थी और हमने चर्चा की थी कि हमें आसान रन नहीं देने है। अपने चार ओवरों में सिर्फ सात रन देने वाली हरफनमौला दीप्ति शर्मा टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Кракен Сайт Площадка