Chattisgarh
पार्षद ने 500 कि. टमाटर फ्री में बांटे
भिलाई. पूरे देश में टमाटर की चर्चा है। सोशल मीडिया पर ढेरों वीडियो वायरल हो रहे हैं। लोग प्याज को भूल गए हैं। किचन से टमाटर गायब हो गया है।समूचे देश में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। कहीं 100 तो कहीं 150 रुपए किलो में बिक रहा है। ऐसे में एक अनोखा मामला सामने आया है। भिलाई के वार्ड 36 से बीजेपी पार्षद रिकेश सेन ने अपने वार्ड के लोगों को तोहफा देते हुए लगभग 500 किलो टमाटर फ्री बंटवा दिए हैं।
टमाटर की चटनी उपलब्ध हो
वार्ड पार्षद ने इसके लिए बकायदा 1-1 किलो के पैकेट तैयार किए। पार्षद रिकेश सेन का कहना है कि टमाटर महंगा है। आम लोगों को इसे खरीदने में दिक्कत हो रही है। इस वजह से उन्होंने फैसला लिया कि इसे आम लोगों की थाली तक टमाटर को पहुंचाया जाए।लोगों को टमाटर की चटनी उपलब्ध हो। इसलिए उन्होंने 5 सौ किलों टमाटर लोगों में बांट दिए। आपको बता दें पार्षद रिकेश सेनने कोरोना काल में लोगों को फ्री में अंडे भी बांटे थे।
Chattisgarh
अमेरिका की शिक्षा प्रणाली को डॉ. महंत ने फिलिप्स अकादमी में समझा
छत्तीसगढ़ में संभावनाओं पर संस्था प्रमुखों से चर्चा की
वेबडेस्क,महाराष्ट्र खबर24, रायपुर.यूएसए के लुईसविले, केंटकी में राज्य विधानमंडलों के राष्ट्रीय सम्मेलन (एनसीएसएल) और राष्ट्रीय विधानमंडल सम्मेलन भारत (एनएलसी भारत) द्वारा आयोजित हो रहे विधायी शिखर सम्मेलन 2024 में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत भी शामिल हुए हैं. उन्होंने सम्मेलन के सत्र में बोस्टन अमेरिका की विश्व प्रसिद्ध शिक्षण संस्था फिलिप्स अकादमी का अवलोकन किया. अपने इस दौरे में संस्था के भ्रमण उपरान्त संस्था के प्राचार्य एवं संचालकों से मुलाक़ात कर अमेरिका की शिक्षा प्रणाली पर विस्तृत चर्चा की तथा उन सम्भावनाओं पर भी चर्चा की जिससे छत्तीसगढ़ में शिक्षा का स्तर और भी सुधारा जा सके. इस भ्रमण के दौरान डॉ. महंत के पुत्र सूरज महंत भी उपस्थित रहे.
Chattisgarh
छग में 2% कम वोटिंग
रायपुर. छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 72.98 फीसदी वोट पड़े. प्रदेश में सबसे ज्यादा वोटिंग बालोद में हुई जहां 84.57 फीसदी वोट पड़े। इसके बाद रायगढ़ रहा जहां 75.16 प्रतिशत मत पड़े। सबसे कम मतदान रायपुर जिले की रायपुर दक्षिण विधानसभा में 52.11% हुआ। मतदान समाप्ति के बाद चुनाव आयोग की ओर से जो आंकड़ा बताया गया उसमें 72.98 फीसदी वोटिंग की बात कही गई, 2018 के मुकाबले ये तकरीबन 2 फीसदी कम है। उस चुनाव में प्रदेश में 75.16 फीसदी वोटिंग हुई थी। गरियाबंद जिले की नक्सल प्रभावित बिंद्रानवागढ़ सीट को छोड़कर बाकी 69 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग हुई। अन्य सभी मतदान केन्द्रों पर 69 स्थानों पर मतदान हुआ। गरियाबंद और धमतरी जिले में नक्सली हमलों और छिटपुट घटनाओं के बीच दूसरे चरण का मतदान हुआ. कुल मिलाकर, संसद में 90 सीटों पर जीत ने उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया। अब चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
आईईडी ब्लास्ट, जवान शहीद
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस का एक जवान शहीद हो गया। घटना मैनपुर थाना क्षेत्र के बड़े गोबरा गांव के पास की है। नक्सलियों ने चुनावी दल पर हमला कर दिया। वहीं बलौदाबाजार में वोट देने के लिए कतार में लगी एक महिला की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
Chattisgarh
न्यूज एंकर की गला घोंटकर हत्या
सौमित्र रॉय. कोरबा, छत्तीसगढ़.25 साल की न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना धीरे-धीरे मीडिया इंडस्ट्री में अपने पांव जमाने की कोशिश कर रही थी।उसका करियर तो परवान चढ़ ही रहा था, साथ ही जिम ट्रेनर मधुर साहू के साथ उसकी नजदीकियां भी।इसके बाद अचानक 2018 से वो लापता हो गई। यहां तक कि 20 जनवरी 2019 को जब उसके पिता की मौत हुई, तो उसमें भी वो शामिल नहीं हुई।कई साल तक सलमा का किसी को पता नहीं चला। इस बीच मधुर साहू का एक राजदार भी ओवर कॉन्फिडेंस में आ गया था। उसने नशे में मधुर के पार्टनर के सामने सलमा हत्याकांड का राज खोल दिया था।
अक्टूबर 2018 में शारदा विहार के एक मकान में मधुर साहू और सहयोगी ट्रेनर कौशल श्रीवास ने सलमा का गला घोंटकर हत्या करने और लाश को अतुल शर्मा की मदद से कोहड़िया पुल के आसपास दफनाने का पता चला।इसके बाद पुलिस ने कोहड़िया मार्ग पर फोरलेन के आसपास खुदाई शुरू की थी। इस दौरान फोर लेन से एक नरकंकाल उजागर किया।
-
kaam ki baat2 years ago
LPG पर 1 साल और मिलेगी सब्सिडी
-
desh dunia2 years ago
बिल नहीं फाड़ते तो बच जाते!
-
Featured10 months ago
2024 MG Astor 9.98 लाख रुपए में हुई लॉन्च
-
nagpur samachar1 year ago
संघर्ष ही जीवन, बांटें सुख : डिडवानिया
-
maharashtra3 years ago
महाराष्ट्र में गर्मी का कहर, लू से 25 लोगों की हुई मौत, चंद्रपुर सबसे गर्म
-
Featured9 months ago
सीहोर में बनी फिल्म ‘व्हाट-ए-किस्मत’ 1 मार्च को होगी रिलीज
-
desh dunia11 months ago
राम मंदिर में लगे सोने के गेट की पहली तस्वीर देखी आपने?
-
VIDHARBH2 years ago
विदर्भ के रंग में रंगे राहुल गांधी