छग में 2% कम वोटिंग

Spread with love

रायपुर. छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 72.98 फीसदी वोट पड़े. प्रदेश में सबसे ज्यादा वोटिंग बालोद में हुई जहां 84.57  फीसदी वोट पड़े। इसके बाद रायगढ़ रहा जहां 75.16 प्रतिशत मत पड़े। सबसे कम मतदान रायपुर जिले की रायपुर दक्षिण विधानसभा में 52.11% हुआ। मतदान समाप्ति के बाद चुनाव आयोग की ओर से जो आंकड़ा बताया गया उसमें 72.98 फीसदी वोटिंग की बात कही गई, 2018 के मुकाबले ये तकरीबन 2 फीसदी कम है। उस चुनाव में प्रदेश में 75.16 फीसदी वोटिंग हुई थी। गरियाबंद जिले की नक्सल प्रभावित बिंद्रानवागढ़ सीट को छोड़कर बाकी 69 सीटों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग हुई। अन्य सभी मतदान केन्द्रों पर 69 स्थानों पर मतदान हुआ। गरियाबंद और धमतरी जिले में नक्सली हमलों और छिटपुट घटनाओं के बीच दूसरे चरण का मतदान हुआ. कुल मिलाकर, संसद में 90 सीटों पर जीत ने उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया। अब चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

आईईडी ब्लास्ट, जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस का एक जवान शहीद हो गया। घटना मैनपुर थाना क्षेत्र के बड़े गोबरा गांव के पास की है। नक्सलियों ने चुनावी दल पर हमला कर दिया। वहीं बलौदाबाजार में वोट देने के लिए कतार में लगी एक महिला की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Кракен Сайт Площадка