न्यूज एंकर की गला घोंटकर हत्या

Spread with love

सौमित्र रॉय. कोरबा, छत्तीसगढ़.25 साल की न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना  धीरे-धीरे मीडिया इंडस्ट्री में अपने पांव जमाने की कोशिश कर रही थी।उसका करियर तो परवान चढ़ ही रहा था, साथ ही जिम ट्रेनर मधुर साहू के साथ उसकी नजदीकियां भी।इसके बाद अचानक 2018 से वो लापता हो गई। यहां तक कि 20 जनवरी 2019 को जब उसके पिता की मौत हुई, तो उसमें भी वो शामिल नहीं हुई।कई साल तक सलमा का किसी को पता नहीं चला। इस बीच मधुर साहू का एक राजदार भी ओवर कॉन्फिडेंस में आ गया था। उसने नशे में मधुर के पार्टनर के सामने सलमा हत्याकांड का राज खोल दिया था।

अक्टूबर 2018 में शारदा विहार के एक मकान में मधुर साहू और सहयोगी ट्रेनर कौशल श्रीवास ने सलमा का गला घोंटकर हत्या करने और लाश को अतुल शर्मा की मदद से कोहड़िया पुल के आसपास दफनाने का पता चला।इसके बाद पुलिस ने कोहड़िया मार्ग पर फोरलेन के आसपास खुदाई शुरू की थी। इस दौरान फोर लेन से एक नरकंकाल उजागर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *