Chattisgarh
पार्षद ने 500 कि. टमाटर फ्री में बांटे
भिलाई. पूरे देश में टमाटर की चर्चा है। सोशल मीडिया पर ढेरों वीडियो वायरल हो रहे हैं। लोग प्याज को भूल गए हैं। किचन से टमाटर गायब हो गया है।समूचे देश में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। कहीं 100 तो कहीं 150 रुपए किलो में बिक रहा है। ऐसे में एक अनोखा मामला सामने आया है। भिलाई के वार्ड 36 से बीजेपी पार्षद रिकेश सेन ने अपने वार्ड के लोगों को तोहफा देते हुए लगभग 500 किलो टमाटर फ्री बंटवा दिए हैं।
टमाटर की चटनी उपलब्ध हो
वार्ड पार्षद ने इसके लिए बकायदा 1-1 किलो के पैकेट तैयार किए। पार्षद रिकेश सेन का कहना है कि टमाटर महंगा है। आम लोगों को इसे खरीदने में दिक्कत हो रही है। इस वजह से उन्होंने फैसला लिया कि इसे आम लोगों की थाली तक टमाटर को पहुंचाया जाए।लोगों को टमाटर की चटनी उपलब्ध हो। इसलिए उन्होंने 5 सौ किलों टमाटर लोगों में बांट दिए। आपको बता दें पार्षद रिकेश सेनने कोरोना काल में लोगों को फ्री में अंडे भी बांटे थे।