Connect with us

NAGPUR

ताना पोला मनाया गया

Published

on

नागपुर, 5 सितंबर, वेबडेस्क, महाराष्ट्र खबर 24.

हर साल की तरह इस साल भी  ताना पोला जुनी रेशम ओली इतवारी में  जोर-जोर से मनाया गया. महंत शिवानंद जी महाराज पूजा अर्चना  की इस अवसर पर कमल जोशी, गोपाल कलमकार भानु काका, टीकम निर्माण आलोक जैन ,दिनेश जोशी अनिल जैन, रजत निर्वाण, नितीन निर्वाण ,मनोज गढ़िया मोहित जोशी  तथा बहुत सारे बच्चे उपिस्थत थे.

NAGPUR

श्रीमद् अनंत व्रत पूजन ते जीवनाचे सार्थक होते

Published

on

By

नागपूर, महाराष्ट्र खबर24.समर्थ सद्गुरु श्री संत भागवत भूषण ब्रह्मचारी मोहन महाराज कठाळे प्रणित श्री सद्गुरु सेवा परिवार ट्रस्ट द्वारे नागपूर, यवतमाळ, पुणे तसेच बारामती, वालचंदनगर, दौंड, दारव्हा, कोल्हापूर सातेफळ,येथे सामुदायिक श्रीमद् अनंत व्रत पूजन करण्यात येते . सद्गुरूंनी सांगितल्या प्रमाणे जीवनात सकल समृध्दी, ऐश्वर्य, समाधान, कीर्ती, लाभ , विनय इत्यादी अनेक सद्गुण या व्रताचे आचरण केल्याने सहजच प्राप्त होतात, व उत्तरोत्तर सद्गुरूंची कृपा आशीर्वाद प्राप्त होतो व जीवनाचे सार्थक होते.म्हणूनच खूप  मनपूर्वक हे व्रत सकल शिष्यांनी आवश्य करावे.आज महाराज यांचे शिष्य परिवारात  गावोगावी हे व्रत केलं जातं. जवळपास आज पर्यंत या व्रताचे पालन करणाऱ्यांची संख्या ५०० वर आहे.

सद्गुरू महाराज सांगतात _

‘ ‘ श्रीमद अनंत म्हणजे साक्षात श्री भुदेवी  व श्रीदेवी सहित श्री व्यंकटेश  भगवान

म्हणून आपल्या  हाताला जो अनंत दोरक बांधला जातो त्याचे श्रध्दापूर्वक पूजन करावयास हवे त्याचे पावित्र्य जपावयास हवे

या अनंताच्या पूजेचा श्रीगुरुचरित्रात तसेच इतर पुराण ग्रंथात  उल्लेख आहे। अनंत पूजनाच्या व्रताने उत्तम वैभव, समृद्धी समाधान प्राप्त होते,  अंखंड लक्ष्मी कारक ,आरोग्य कारक ,असे हे व्रत सर्वांनी करण्या योग्य आहे हीच गुरुकृपा देखील होय.(सहज सोपान)

म्हणून  हे व्रत करावयास हवे

आपल्या ला जे सदगुरू श्री मोहन महाराज यांचे कडून  जे अनंत व्रत मिळाले आहे ती परंपरा फार मोठी आहे श्री स्वामी समर्थ_श्री संत साई बाबा_श्री संत उपासनी महाराज_परम पूज्य गोदावरी माता_परम दयाळू गुरूदेव श्री संत मोहन महाराज _ आपण सर्व गुरुबंधू

पराग महाराज यांच्या मार्गदर्शनात

वें मू श्री संजय शास्त्री करकरे यांच्या पौरोहित्य द्वारें हे नागपूर येथील व्रत श्री बालाजी मंदीर बेसा येथे संपन्न झाले श्री बालाजी मंदीर ट्रस्ट चे सहकार्य कार्यक्रमासाठी लाभले.

Continue Reading

NAGPUR

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले के बेटे की ऑडी ने कई कारों को उड़ाया, दो गिरफ्तार

Published

on

By

संकेत घटनास्थल से फरार

नागपुर. 9 सितंबर, वेबडेस्क, महाराष्ट्र खबर 24

महाराष्ट्र में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे संकेत की ऑडी कार से सोमवार को नागपुर में कई वाहनों को टक्कर मार दी. बताया गया है कि संकेत की कार ने नागपुर के रामदासपेठ इलाके में कई वाहनों को टक्कर मार दी. इस घटना के बाद ड्राइवर समेत दो कार सवारों को गिरफ्तार कर लिया गया.

सीताबर्डी पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि संकेत की ऑडी कार ने शिकायतकर्ता जितेंद्र सोनकांबले की कार को टक्कर मार दी थी. इसमें सवार दो युवकों को चोटें आईं. इसके बाद यह कार मानकपुर इलाके में कई और वाहनों से टकराई. यहीं एक तिराहे पर ऑडी ने पोलो कार को टक्कर मार दी. इसमें सवार लोगों ने ऑडी का पीछा किया और इसे मानकपुर पुल के पास रोक लिया. आरोप है कि इसमें सवार तीन लोग, जिनमें संकेत भी शामिल था, घटनास्थल से फरार हो गए. इस कार के ड्राइवर अर्जुन हावरे और एक और शख्स रोनित चित्तमवर को पोलो कार में सवार लोगों ने पकड़ लिया. उन्हें तहसील पुलिस स्टेशन ले जाया गया और जांच के लिए पुलिस को सौंप दिया गया.

                         संकेत

आरोपी जमानत पर रिहा

अधिकारियों ने कहा कि ऑडी सवार धर्मपेठ के एक बीयर बार से लौट रहे थे. हालांकि, यह जानकारी नहीं मिल पाई कि ऑडी सवारों में से किसी ने शराब पी थी या नहीं. इस मामले में पुलिस ने सोनकांबले की शिकायत पर तेजी से कार चलाने और अन्य आरोपों में केस दर्ज किया है. हावरे और चित्तमवर को बाद में जमानत पर बाहर कर दिया गया. मामले में आगे की जांच जारी है. इस मामले में पत्रकारों से बात करते हुए बावनकुले ने कहा कि ऑडी कार उनके बेटे संकेत के नाम पर ही पंजीकृत है. उन्होंने कहा, “मामले में पुलिस को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए. जो भी इस मामले में दोषी पाए जाएं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. मैंने किसी भी पुलिसकर्मी से बात नहीं की है. कानून सबके लिए बराबर है.”

Continue Reading

Featured

गडकरी की ‘विकास’ से टक्कर

Published

on

By

वेब डेस्क. नागपुर. लोकसभा चुनाव में नागपुर की प्रतिष्ठित सीट पर कांग्रेस हाईकमान ने पूर्व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को चुनौती देते हुए नागपुर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तथा पूर्व विधायक विकास ठाकरे को उतार दिया है। नागपुर लोकसभा सीट पर कड़ी टक्कर है। संघ समेत देश की नजरें इस सीट पर गढ़ी हुईं हैं। अब देखना यह है कि क्या गडकरी तीसरी बार चुनकर अपनी हैट्रिक पूरी करेंगे या ठाकरे गडकरी का सपना भंग करके इतिहास रच देंगे? बता दें कि नागपुर लोकसभा में वर्ष 2014 और 2019 में गडकरी ने कांग्रेस नेता विलास मुत्तेमवार और नाना पटोले को पराजित कर विजय हासिल की थी।

असंतुष्ट बिगाड़ सकते हैं ‘खेला’

बताया जाता है कि पार्टी का एक गुट गडकरी के ही खिलाफ काम कर रहा है जबकि कांग्रेस में हाईकमान के आदेश के बाद गुटबाजी करने वाले नेता ठाकरे के नाम पर एक हो गए हैं। इनकी एकता विकासपुरूष को भारी पड़ सकती है। इसके अलावा जातिगत समीकरण भी जीत के लिए महत्वपूर्ण है। कुणबी, तेली, बौध्द और मुस्लिम समाज का गठजोड़ किसी भी प्रत्याशी की हार-जीत तय करेगा।

रामटेक से बर्वे को टिकट

कांग्रेस हाईकमान ने रश्मि बर्वे के फर्जी जाति प्रमाणपत्र के आरोपों के बावजूद रश्मी बर्वे के नाम का घोषणा कर दी है।हालांकि मंगलवार को हाईकोर्ट में उनके मामले पर सुनवाई होनी है। इधर कांग्रेस विधायक राजू पारवे के शिंदे गुट में शामिल होने की चर्चा है जिसका गुट में जमकर विरोध किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो  पूर्व सांसद तुमाने की जगह पारवे को टिकट दिया जा सकता है। संभावना है कि आज यानी रविवार शाम होने वाली बैठक में इसकी घोषणा भी की जा सकती है।

Continue Reading

Trending