चाय- बिस्कुट के लिए छोड़ी सर्जरी

Spread with love

डॉक्टर ने बाद में मांग ली माफी

नागपुर . परिवार नियोजन सर्जरी के लिए एनेस्थीसिया देने के बाद बिस्किट- चाय के लिए समय पर चार महिलाओं की सर्जरी छोड़कर जाने वाले सरकारी डॉक्टर की अस्पताल से छुट्टी कर दी गई थी, लेकिन अब  उन्होंने माफी मांग ली है। डॉक्टर ने लिखित माफ़ी मांगी है। उनका कहना है कि वह इसलिए चले गए थे क्योंकि उनकी तबीयत ठीक नहीं थी, लेकिन वह कुछ ही देर में वापस आ गए और सर्जरी पूरी की।

यह है मामला

डॉक्टर का नाम तेजराम भलावे है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डा. भलावे आठ महिलाओं की परिवार नियोजन सर्जरी करने जा रहे थे। उन्होंने इनमें से चार महिलाओं का ऑपरेशन किया। उसके बाद, उन्होंने सर्जरी के लिए चार महिलाओं भारती नितेश कांटोडे, प्रतिमा प्रमोद बरई, करिश्मा श्रीधर राजू  और सुनीता योगेश झांझोड़े को भी बेहोश किया। इसी बीच समय पर चाय-बिस्कुट नहीं मिलने पर डॉ. भलावी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से चले गये और वापस नहीं लौटे। सर्जरी के लिए आई चारों महिलाएं देखती रह गईं। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय डावले ने जांच के आदेश दिए और तीन सदस्यीय कमेटी बनाई। भलावे ने इस समिति के समक्ष अपना माफीनामा पेश किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Кракен Сайт Площадка