Featured
लोकसभा चुनाव में 400 पार करेगी NDA
यवतमाल से पीएम मोदी ने की लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत
यवतमाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए 400 पार करेगी। उन्होंने कहा, “जब 10 साल पहले मैं ‘चाय पर चर्चा’ के लिए यवतमाल आया था, तो आपने हमें आशीर्वाद दिया था। भारत की जनता ने एनडीए को 300 के पार पहुंचाया। 2019 में भी हम 350 के पार गये। हम (भाजपा के नेतृत्व वाला सत्तारूढ़ गठबंधन) इस बार 400 सीटें पार करेंगे.”
प्रधानमंत्री की 3 बड़ी बातें
1.किसानों को सिंचाई मिल रही है। नौजवानों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर और महिलाओं को आर्थिक सक्षम किया जा रहा है।
2.जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब कृषि मंत्री महाराष्ट्र के थे। किसानों को पैकेज घोषित होता था उसे लूट लिया जाता था। दिल्ली से एक रुपया निकलता था और गंतव्य तक 15 पैसे पहुंचते थे। अगर अभी कांग्रेस की सरकार होती तो आपको जो 21,000 करोड़ रुपये मिले हैं, इसमें से 18,000 करोड़ बीच में ही लूट लिए गए होते।
3.यह मोदी की गारंटी है कि कांग्रेस शासन के दौरान रुकी हुई कई सिंचाई योजनाएं पूरी हो गई हैं। पीएम किसान निधि के 21000 करोड़ रुपये देश के किसानों में पहुचे। यही मोदी की गारंटी है।कांग्रेस की सरकार ने 100 बड़ी सिंचाई परियोजनाओं को लटकाया, इसमे 60 से भी ज्यादा अब पूरी हुई है।
अब नमो दीदी ड्रोन परियोजना
3 करोड़ बहनों को अब लखपति दीदी बनाना है। बहनों को 8 लाख करोड़ बैंक से दिया गया। राज्य सरकार को बधाई देता हूं। नमो दीदी ड्रोन परियोजना चलायी जाएगी। खेती के लिए सरकार ड्रोन देगी। घरों के लिए विशेष योजना दी जा रही है। आनेवाले 5 वर्षों में तेज विकास होंगे।
Delighted to be in Yavatmal. Various development initiatives are being inaugurated or their foundation stones are being laid. These will boost Maharashtra’s progress.https://t.co/YWpPfborO5
— Narendra Modi (@narendramodi) February 28, 2024