Connect with us

maharashtra

फडणवीस उघडतील अजित ची ‘पोल’

Published

on

म्हणाले- अजित सोबत सरकार का बनवलं, लवकरच सत्य समोर आणेन

मुंबई. महाराष्ट्राच्या राजकारणात नवा भूकंप येणार आहे. त्यामुळे शरद पवार यांच्या राजकारणावर परिणाम होऊ शकतो. राष्ट्रवादीचे नेते अजित पवार यांच्यासोबत अल्पकालीन सरकार स्थापन करण्याबाबतचे संपूर्ण सत्य नोव्हेंबर 2019 मध्ये जनतेसमोर आणणार असल्याचे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी सांगितले. 23 नोव्हेंबर 2019 रोजी मुख्यमंत्री म्हणून देवेंद्र फडणवीस आणि उपमुख्यमंत्री म्हणून अजित पवार यांच्या शपथविधीपर्यंतच्या घटनांनी, राष्ट्रवादीचे अध्यक्ष शरद पवार यांना सर्व काही माहित असल्याचा दावा फडणवीस यांनी केल्यानंतर नवीन वादाला तोंड फुटले.हळुहळु सर्व तपशील बाहेर येतील आणि तुम्हा सर्वांना कळेल, असे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस म्हणाले. सध्या ज्या गोष्टी सार्वजनिक आहेत त्या अर्ध्या सत्य आहेत. मी सर्व तपशील बाहेर आणीन. ते म्हणाले, मी काही बोलताच पलीकडून अधिक माहिती बाहेर येते. मी सर्व माहिती समोर आणेन.

खरे तर महाराष्ट्रात फडणवीस-अजित पवार यांचे सरकार आल्यानंतरच राष्ट्रपती राजवट रद्द करण्यात आल्याचे शरद पवार यांनी बुधवारी सांगितले होते. राष्ट्रपती राजवट उठेपर्यंत उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री झाले नसते, असे ते म्हणाले होते. देवेंद्र फडणवीस यांनी अजित पवारांशी हातमिळवणी करून सर्वांनाच चकित केले. त्याआधी 2019 च्या विधानसभा निवडणुकीनंतर भाजप आणि शिवसेनेचे मार्ग वेगळे झाले होते.

Featured

बुलढाणा सबसे ठंडा

Published

on

By

7 जिलों में  13 डिसे. से नीचे

Webdesk, maharashtrakhabar24.com

Nagpur, 11/12/24

विदर्भ को ठंड ने अपनी चपेट मं लेना शुरु कर दिया है. अंचल के कई शहरों में पारा लुढ़कने लगा है. मौसम विभाग का कहना है कि अब पारा और गिरेगा जिससे ठंड और बढ़ेगी. मंगलवार को बुलढाणा विदर्भ में सबसे ठंडा रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 11.4 डिसे दर्ज किया गया. दूसरे नंबर पर अकोला रहा. विदर्भ के 7 जिलों में न्यूनतम तापमान 13 डिसे से नीचे रहा. मौसम वभाग के अनुसार अगले 2 दिनों में तापमान 3 से 6 डिसे. तक लुढ़क सकता है.

कहां, कितना तापमान

बुलढाणा : 11.4 डिसे

अकोला  : 11.8 डिसे

नागपुर :    12.0 डिसे

गोंदिया :    12.2 डिसे

अमरावती : 12.3

वर्धा    : 12.4 डिसे

चंद्रपुर :    12.5 डिसे

भंडारा : 13.0

यवतमाल : 13.2

गढ़चिरौली : 13.4 डिसे

Continue Reading

Featured

‘उध्दव’ न बन जाएं शिंदे?

Published

on

By

मलाईदार विभागों पर फंसा पेंच

Webdesk, maharashtrakhabar24.com

Nagpur, 7 Dec.

(यह वीडियो शिंदे आर्मी ने अपने एक्स एकाउंट पर डाला है , जिसमें  साफ दिखाई दे रहा है किस तरह शरद पवार, उध्दव ठाकरे को रूम से बाहर जाने को कह रहें हैं.)

महाराष्ट्र में महायुति सरकार का गठन हो गया. चेहरे पुराने ही हैं, केवल पोर्टफोलियो में फेरबदल है. महाराष्ट्र को सीएम-डिप्टी सीएम मिलने के बाद अब सबकी नजर कैबिनेट विस्तार और पोर्टफोलियो पर है. मुख्यमंत्री पर तस्वीर साफ होने में 12 दिन लग गए. अब मंत्रिमंडल पर देरी हो रही है. अब पोर्टफोलियो बंटवारे को लेकर बात अटकी है. पहले सीएम पद के लिए एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के बीच तकरार देखने को मिली थी. अब मंत्रिमंडल के विभागों के बंटवारे पर पेच फंस गया है. सूत्रों का कहना है कि एकनाथ शिंदे पहले डिप्टी सीएम पद के लिए मानने को तैयार नहीं थे. मगर देवेंद्र फडणवीस ने जब पोर्टफोलियो में सही बंटवारे का भरोसा दिया था, तब वह तैयार हुए. अब शिंदे होम मिनिस्ट्री पर अड़ चुके हैं. राकांपा नेता जितेंद्र आव्हाड़ से शिंदे की कई मुलाकातें यह भी संकेत दे रहीं हैं कि कहीं वे उध्दव ठाकरे की राह पर चलते हुए राकांपा से हाथ न मिला लें. राजनीति में कुछ भी संभव है.

 

सीट बंटवारे का फार्मूला

सूत्रों की मानें तो सबसे अधिक मंत्री भाजपा कोटे से ही बनेंगे. महायुति सरकार में भाजपा कोटे से 20 तो एकनाथ शिंदे की शिवसेना कोटे से 13 मंत्री बनेंगे. वहीं, अजित पवार वाली एनसीपी के कोटे से 10 मंत्री बन सकते हैं. यह सब तो तय है. पर असल मसला फंसा है कि सुरक्षा के लिहाज से अहम और पैसे के लिहाज से मालदार विभाग किसके पास जाएंगे. जी हां हम बात कर रहे हैं होम मिनिस्ट्री और वित्त विभाग की है. असल पेच इन्हीं दो मंत्रालय पर फंसा है. भाजपा होम मंत्रालय और वित्त मंत्रालय अपने पास रखने के पक्ष में है. वह नहीं चाहती कि ये दोनों विभाग एकनाथ शिंदे और अजित पवार के पास जाए.

यह है तकरार की असल वजह

हालांकि, एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम तो बन गए, मगर वह गृह मंत्रालय पर अड़े हैं. वह चाहते हैं कि इस बार होम मिनिस्ट्री शिवसेना के कोटे में आए. गृह विभाग पिछली सरकार में देवेंद्र फडणवीस के पास था. देवेंद्र फडणवीस तब डिप्टी सीएम थे और एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री. भाजपा और शिवसेना के बीच तकरार की असल वजह होम मिनिस्ट्री ही है. इसी को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच बातचीत चल रही है. पोर्टफोलियो में बंटवारे की असल वजह भी यही है. हालांकि, वित्त मंत्रालय पर भाजपा का पेच अजित पवार की एनसीपी संग फंसा है. पिछली सरकार में वित्त विभाग अजित पवार के पास था. मगर भाजपा इस बार यह पद भी अपने पास ही रखना चाहती है.

शिंदे फिर नहीं मान रहे?

सूत्रों का कहना है कि शिंदे होम मिनिस्ट्री पर अड़ चुके हैं. साथ ही शिवसेना अब होम मिनिस्ट्री के बदले अर्बन डेवलपमेंट विभाग चाहती है. अगर होम मिनिस्ट्री उसे नहीं मिलती है तो ऐसी सूरत में वह शहरी विकास विभाग अपने पास रख सकती है. उम्मीद की जा रही है कि सोमवार तक मंत्रिमंडल विस्तार और विभागों के बंटवारे की तस्वीर साफ हो जाएगी. यहां बताना जरूरी है कि महाराष्ट्र में चुनावी नतीजे आने के 12 दिन बाद मुख्यमंत्री पद की तस्वीर साफ हुई थी.

Continue Reading

Featured

विदर्भ में गोंदिया सबसे ठंडा

Published

on

By

विदर्भ के 5 जिलों में तापमान 14 डिसे. से नीचे

Webdesk, maharashtrakhabar24.com

Nagpur, 25/11/24

जहां एक ओर राजनीतक गर्मी बढ़ती जा रही है , वहीं विदर्भ को ठंड ने अपनी चपेट मं लेना शुरु कर दिया है. अंचल के कई शहरों में पारा गिरने लगा है. लोग रात में आग तापते देखे जा सकते हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अब पारा और गिरेगा जिससे ठंड और बढ़ेगी. सोमवार को गोंदिया विदर्भ में सबसे ठंडा रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 12.1 डिसे दर्ज किया गया. अमरावती को छोड़कर विदर्भ के 5 जिलों में न्यूनतम तापमान 14 डिसे से नीचे रहा.

कहां, कितना तापमान

गोंदिया :    12.1 डिसे

नागपुर :    13.0 डिसे

चंद्रपुर :    13.1 डिसे

यवतमाल : 13.2

गढ़चिरौली : 13.4 डिसे

वर्धा    : 13.8 डिसे

अकोला  : 14.0 डिसे

बुलढाणा : 14.3 डिसे

भंडारा : 14.0

अमरावती : 15.5

Continue Reading

Trending