महाराष्ट्र में BRS पार्टी लड़ेगी जिप चुनाव

Spread with love

KCR का नया दांव, किसानों-दलितों पर फोकस  

लोहा, (तेलंगाना). महाराष्ट्र की राजनीति में उस समय नया मोड़ देखने को मिला जब तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव ने घोषणा की कि बीआरएस पार्टी महाराष्ट्र में जिला परिषद चुनाव लड़ेगी. साथ ही पूरे राज्य में हर स्तर पर पार्टी का विस्तार करेगी. महाराष्ट्र के हर गांव में सदस्यता अभियान जल्द ही शुरु किया जाएगा.

केसीआर की 6 बड़ी बातें

1.महाराष्ट्र सरकार सभी किसानों को तेलंगाना की तर्ज पर दस हजार रूपए प्रति एकड़ प्रति वर्ष राशि दे.

2. किसानों को 24 घंटे फ्री बिजली की सुविधा भी मुहैया कराई जाए.

3. राज्य सरकार किसानों को 5 लाख रुपए का बीमा दे और किसानों की सारी फसल खरीदने का निर्णय ले.

4.हम महाराष्ट्र का दौरा जारी रखेंगे और किसानों के लिए लड़ेगें.

5. महाराष्ट्र सरकार 6 हजार रूपए किसानों को भीख देती है, 10 हजार रूपए क्यों नहीं देती?

6.किसानों को किसी भी सरकार से भीख की जरुरत नहीं है.

नहीं बदली किसानों की हालत

केसीआर ने कहा कि देश को आजाद हुए 74 साल हो चुके है, जिसमें से 54 साल कांग्रेस ने और 16 साल बीजेपी ने शासन किया है. लेकिन किसानों की हालत पहले ही जैसी है. इसलिए हमारी सरकार ने नारा दिया है कि ‘अबकी बार किसान सरकार’. उन्होंने कहा कि किसानों को एकजुट होकर हमारी सरकार बनानी होगी. मैं किसानों के लिए महाराष्ट्र आता रहूंगा.

दलित युवाओं के लिए लड़ेंगे

सीएम ने बताया कि हमारी सरकार दलित बंधु योजना के तहत दलित युवा को दस लाख की राशि प्रदान करती है. जिसको रिटर्न नहीं करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि जब तक महाराष्ट्र में ऐसी योजना नहीं आ जाएगी मैं महाराष्ट्र आता रहूंगा और इनके हक की लड़ाई लड़ूंगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *