मुंबई. आदित्य ठाकरे ने 2019 में वर्ली सीट शिवसेना का गढ़ रहा है. शिवसेना (उध्दव गुट) के विधायक आदित्य ठाकरे ने विधानसभा चुनाव में यहीं से जीत हासिल की थी. अब इस साल बीजेपी-शिंदे सेना की योजना आदित्य ठाकरे को वर्ली में हराने की है. इसमें मनसे और बीजेपी के गठबंधन के संकेत मिल रहे हैं. बीजेपी के मुंबई शहर अध्यक्ष आशीष शेलार ने भी पिछले साल से वर्ली पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया है. इसलिए कहा जा रहा है कि बीजेपी वर्ली में मजबूत उम्मीदवार उतारेगी. अगर बीजेपी, शिंदे की शिवसेना, मनसे साथ आती है तो आदित्य ठाकरे के सामने वर्ली से चुनाव के लिए बड़ी चुनौती हो सकती है.
संदीप देशपांडे लड़ सकते हैं चुनाव
माना जा रहा है कि मनसे नेता संदीप देशपांडे वर्ली से आदित्य ठाकरे के खिलाफ खड़े होंगे. पार्टी अध्यक्ष राज ठाकरे ने संदीप देशपांडे के करीबी सहयोगी और पार्टी के पूर्व नगरसेवक संतोष धुरी को मनसे, वर्ली डिवीजन अध्यक्ष के रूप में नामित किया है. संजय जामदार को विभागाध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है. पिछले कुछ दिनों से संदीप देशपांडे वर्ली के मतदाताओं की समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं. आदित्य और संतोष के बीच कड़ी टक्कर होने की संभावना जताई जा रही है.