Connect with us

Sports

दंगल में ही बंट गए पहलवान

Published

on

दिल्ली. रेसलिंग फेडरेशन आफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का मामला बढ़ता ही जा रहा है। बता दें कि सिंह पर कई महिला पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। पहलवानों के विरोध प्रदर्शन को अब दूसरे खिलाड़ियों का साथ मिल रहा है। कई खिलाड़ियों ने नेशनल चैंपियनशिप का बायकॉट कर दिया है। वहीं इस बीच कैंप के लिए पहुंचे कुछ खिलाड़ी सिंह के समर्थन में आ गए हैं और उन्होंने उन पर लगे आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि सिंह को बड़ी साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।
…..तो सुनामी आ जाएगी

यौन शोषण के आरोपों में घिरे सिंह ने शुक्रवार को इस्तीफा देने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं मुंह खोल दूंगा तो सुनामी आ जाएगी। मेरे समर्थन में भी कई खिलाड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने कहा था कि टीम के रुकने की व्यवस्था हम नहीं करते, रुकने की व्यवस्था आयोजक करते हैं। हर देश की टीम को अलग-अलग जगह ठहराया जाता है।

जिस खिलाड़ी ने आरोप लगाया है कि दरवाजा खुला था, वह उस टूर्नामेंट में नहीं थी। सिंह ने शुक्रवार को होने वाली अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी।सूत्रों की माने तो खेल मंत्रालय डब्ल्यूएफआई पर डायरेक्ट एक्शन नहीं ले सकता है, लेकिन इंडियन ओलंपिक संघ फेडरेशन को भंग कर सकता है। ऐसे में अगर बृजभूषण नहीं माने तो आईओए कार्रवाई कर सकता है। पहलवानों ने आईओए अध्यक्ष पीटी ऊषा को शिकायती पत्र भेजा है।

Sports

रमेश और बहन वैशाली ने रच डाला इतिहास

Published

on

By

ग्रैंडमास्टर बनने वाली पहली भाई-बहन की जोड़ी बनी

नई दिल्ली. वैशाली प्रज्ञानानंदा  एलोब्रेगेट ओपन 2023 के दौरान 2500 रेटिंग को पार करके भारत की तीसरी महिला ग्रैंडमास्टर बन गई हैं। इस उपलब्धि के साथ, वैशाली और उनके छोटे भाई रमेश प्रज्ञानानंदा शतरंज इतिहास में पहली ग्रैंडमास्टर भाई-बहन की जोड़ी बन गई हैं।वैशाली 15 साल की उम्र में वुमन इंटरनेशनल मास्टर, 17 साल की उम्र में वुमन ग्रैंडमास्टर और 20 साल की उम्र में इंटरनेशनल मास्टर बनी। बता दें कि 12 साल बाद भारत को नई महिला ग्रैंडमास्टर मिल गई है। इससे पहले आंध्र प्रदेश की कोनेरू हंपी और हरिका द्रोणवल्ली ने यह टाइटल अपने नाम किया था। वैशाली भारत की तीसरी महिला ग्रैंडमास्टर बन गई हैं।

Continue Reading

Sports

वर्ल्ड कप-2023 का फाइनल मुकाबला देखेंगे PM मोदी

Published

on

By

नई दिल्ली: 19 नवंबर को होने वाले  आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल  मुकाबला देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। भारतीय टीम पहले ही फाइनल मुकाबले में पहुंच चुकी है, जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।भारत 12 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेलेगा। टीम इंडिया ने 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को हराकर अपना दूसरा वर्ल्ड कप जीता था।

फाइनल भारत के साथ खेलेगी ऑस्ट्रेलिया

भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया है। ये मैच कोलकाता के ईडेन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया था। जहां ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बना चुका है। प्रोटियाज टीम के कप्तान तेंबा बवूमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। महज 24 रन पर टीम ने 4 विकेट गंवा दिए थे लेकिन डेविड मिलर ने शतकीय पारी खेल टीम को 212 रन तक पहुंचाया।एक बार फिर अफ्रीकी टीम चोकर्स साबित हुई और सेमीफाइनल मुकाबला 3 विकेट से गंवा दिया।

 

टीम इंडिया पहुंची अमदाबाद

भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को अहमदाबाद पहुंच गई। 19 नवंबर को विश्वकप का फाइनल  मैच खेला जाएगा।भारतीय टीम की बात करें तो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं हारी और लगातार 10 जीत के साथ खिताबी मुकाबले में पहुंची है। भारत के पास अब ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम 2003 और 2007 विश्व कप में अजेय रहते हुई चैंपियन बनी थी जबकि वेस्टइंडीज 1975 में यह कारनामा किया था।

परफॉर्मेंस देंगी दुआ लीपा

वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के दिन अमेरिका की मशहूर सिंगर दुआ लिपा परफॉर्मेंस देंगी। ग्रैमी पुरस्कार विजेता लीपा वर्ल्ड कप 2023 के क्लोजिंग सेरेमनी में प्रस्तुती देंगी।

Continue Reading

Sports

वर्ल्ड कप 2023; लंका का खेल खत्म

Published

on

By

हम सेमीफाइनल में

मुंबई. टीम इंडिया ने फिर श्रीलंका को तहस-नहस करते हुए धमाकेदार जीत दर्ज की है। वर्ल्ड कप 2023 के अपने सातवें मैच में भारत ने तेज गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका को 302 रनों से रौंद दिया। इस तरह टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है।

ऐसे ढहाई लंका

  • वानखेडे स्टेडियम में शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की जोरदार पारियों से टीम इंडिया ने 357 रनों का बेहतरीन स्कोर बनाया ।
  • असली कमाल  तेज गेंदबाजों ने दिखाया. मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की पेस तिकड़ी ने श्रीलंकाई बैटिंग को ध्वस्त कर दिया। श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ 55 रन पर निपट गई।
  • जब श्रीलंकाई कप्तान कुसल मेंडिस ने टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया तो भारतीय टीम और फैंस जरूर खुश थे लेकिन बाकी सब हैरान थे। आखिर में नतीजा वही हुआ, जो इससे पहले देखने को मिला था। लेकिन हुआ एशिया कप फाइनल वाले अंदाज में, जहां भारतीय पेसरों ने श्रीलंका का खेल खत्म कर दिया था।
Continue Reading

Trending