Featured
‘उध्दव’ न बन जाएं शिंदे?
याला म्हणतात लाचारी..
— Eknath Shinde Army (@cmShindeArmy) December 6, 2024
स्पष्ट आणि ठळक शब्दात “बाहेर थांब” pic.twitter.com/J4gyN8B5c0
मलाईदार विभागों पर फंसा पेंच
Webdesk, maharashtrakhabar24.com
Nagpur, 7 Dec.
(यह वीडियो शिंदे आर्मी ने अपने एक्स एकाउंट पर डाला है , जिसमें साफ दिखाई दे रहा है किस तरह शरद पवार, उध्दव ठाकरे को रूम से बाहर जाने को कह रहें हैं.)
महाराष्ट्र में महायुति सरकार का गठन हो गया. चेहरे पुराने ही हैं, केवल पोर्टफोलियो में फेरबदल है. महाराष्ट्र को सीएम-डिप्टी सीएम मिलने के बाद अब सबकी नजर कैबिनेट विस्तार और पोर्टफोलियो पर है. मुख्यमंत्री पर तस्वीर साफ होने में 12 दिन लग गए. अब मंत्रिमंडल पर देरी हो रही है. अब पोर्टफोलियो बंटवारे को लेकर बात अटकी है. पहले सीएम पद के लिए एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के बीच तकरार देखने को मिली थी. अब मंत्रिमंडल के विभागों के बंटवारे पर पेच फंस गया है. सूत्रों का कहना है कि एकनाथ शिंदे पहले डिप्टी सीएम पद के लिए मानने को तैयार नहीं थे. मगर देवेंद्र फडणवीस ने जब पोर्टफोलियो में सही बंटवारे का भरोसा दिया था, तब वह तैयार हुए. अब शिंदे होम मिनिस्ट्री पर अड़ चुके हैं. राकांपा नेता जितेंद्र आव्हाड़ से शिंदे की कई मुलाकातें यह भी संकेत दे रहीं हैं कि कहीं वे उध्दव ठाकरे की राह पर चलते हुए राकांपा से हाथ न मिला लें. राजनीति में कुछ भी संभव है.
सीट बंटवारे का फार्मूला
सूत्रों की मानें तो सबसे अधिक मंत्री भाजपा कोटे से ही बनेंगे. महायुति सरकार में भाजपा कोटे से 20 तो एकनाथ शिंदे की शिवसेना कोटे से 13 मंत्री बनेंगे. वहीं, अजित पवार वाली एनसीपी के कोटे से 10 मंत्री बन सकते हैं. यह सब तो तय है. पर असल मसला फंसा है कि सुरक्षा के लिहाज से अहम और पैसे के लिहाज से मालदार विभाग किसके पास जाएंगे. जी हां हम बात कर रहे हैं होम मिनिस्ट्री और वित्त विभाग की है. असल पेच इन्हीं दो मंत्रालय पर फंसा है. भाजपा होम मंत्रालय और वित्त मंत्रालय अपने पास रखने के पक्ष में है. वह नहीं चाहती कि ये दोनों विभाग एकनाथ शिंदे और अजित पवार के पास जाए.
यह है तकरार की असल वजह
हालांकि, एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम तो बन गए, मगर वह गृह मंत्रालय पर अड़े हैं. वह चाहते हैं कि इस बार होम मिनिस्ट्री शिवसेना के कोटे में आए. गृह विभाग पिछली सरकार में देवेंद्र फडणवीस के पास था. देवेंद्र फडणवीस तब डिप्टी सीएम थे और एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री. भाजपा और शिवसेना के बीच तकरार की असल वजह होम मिनिस्ट्री ही है. इसी को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच बातचीत चल रही है. पोर्टफोलियो में बंटवारे की असल वजह भी यही है. हालांकि, वित्त मंत्रालय पर भाजपा का पेच अजित पवार की एनसीपी संग फंसा है. पिछली सरकार में वित्त विभाग अजित पवार के पास था. मगर भाजपा इस बार यह पद भी अपने पास ही रखना चाहती है.
शिंदे फिर नहीं मान रहे?
सूत्रों का कहना है कि शिंदे होम मिनिस्ट्री पर अड़ चुके हैं. साथ ही शिवसेना अब होम मिनिस्ट्री के बदले अर्बन डेवलपमेंट विभाग चाहती है. अगर होम मिनिस्ट्री उसे नहीं मिलती है तो ऐसी सूरत में वह शहरी विकास विभाग अपने पास रख सकती है. उम्मीद की जा रही है कि सोमवार तक मंत्रिमंडल विस्तार और विभागों के बंटवारे की तस्वीर साफ हो जाएगी. यहां बताना जरूरी है कि महाराष्ट्र में चुनावी नतीजे आने के 12 दिन बाद मुख्यमंत्री पद की तस्वीर साफ हुई थी.
Featured
स्मार्टफोन नहीं मिला तो बेटे ने किया सुसाइड
पिता ने भी लगाई फांसी
वेबडेस्क, महाराष्ट्र खबर
नांदेड़, 11 जनवरी
नांदेड़ में कक्षा 10वीं के एक छात्र ने पिता की ओर से स्मार्टफोन न दिलाने की वजह से सुसाइड कर लिया. हैरानी की बात तो ये है कि बेटे के सुसाइड के बाद पिता ने भी उसी रस्सी से फांसी लगा ली, जिससे उसके बेटे ने लगाई थी. इसके बाद दोनों के शव उनके खेत में एक पेड़ से लटके पाए गए. रिपोर्ट के मुताबिक, पूरी घटना के बारे में पुलिस ने जानकारी देते हुए को बताया कि गुरुवार की सुबह बिलोली तहसील के मिनाकी में खेत में पेड़ से लटके 16 साल के बेटे को देखने के बाद पिता ने भी फांसी लगा ली. पुलिस की जानकारी के मुताबिक, मृत ओमकार, तीन भाईयों ने सबसे छोटा था और लातूर के उदगीर छात्रावास में रह रहा था और मकर संक्रांति मनाने के लिए घर आया था.
कर्ज के बोझ से दबा था
पुलिस ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने जानकारी दी की लड़के ने अपने पिता से पढ़ाई के उद्देश्य से स्मार्टफोन खरीद कर देने की बात की थी, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वह स्मार्टफोन खरीदने में असमर्थ था. नांदेड़ के पुलिस अधीक्षक दिलीप मुंडे ने बताया कि लड़के की मां के बयान पर आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. पुलिस उस परिस्थितियों के बारे में भी जांच कर रही है, जिनके कारण ये घटना हुई.
बेटे का शव देख स्तब्ध
पुलिस के अनुसार, लड़के की मां ने बताया कि उनका बेटा कुछ समय से सेल फोन मांग रहा था. उनके बेटे ने बुधवार शाम को भी फोन की मांग की थी, लेकिन पिता ने मना कर दिया क्योंकि वह खेत और गाड़ी के लिए लिया कर्ज चुका रहे थे. पिता के मना करने पर लड़का घर से चला गया. परिवार वालों को लगा कि वह सोने के लिए खेत चला गया होगा. अगली सुबह बेटा घर नहीं लौटा तो घर वालों ने तलाश की. उसे खेत में सबसे पहले उसके पिता ने देखा और ये देख वह स्तब्ध रह गए. उन्होंने पेड़ से बेटे के शव को नीचे उतारा और उसी रस्सी से खुद को भी फांसी लगा ली.
Featured
जीत का मंत्र देंगे शाह
मिनी विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकेगी बीजेपी
शिरडी में राज्य कार्यकारिणी की बैठक आज से
वेब डेस्क, महाराष्ट्रखबर24.कॉम
शिरडी, 11 जनवरी
महाराष्ट्र बीजेपी ने रविवार से शिरडी में दो दिवसीय राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. विधानसभा चुनावों में भारी जीत के बाद, बीजेपी राज्य में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है.दो दिवसीय बैठक में, बीजेपी इस मिनी विधानसभा चुनाव के तैयारी का चुनावी बिगुल फूकेंगी और रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की मौजूदगी में महाविजय 3.0 अभियान की शुरूआत करेगी.मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार शाम सभी बीजेपी जिला अध्यक्षों और राज्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बाद में, फडणवीस ने सभी बीजेपी नवनिर्वाचित विधायकों और मंत्रियों के साथ बातचीत की.
रणनीति बनाने पर रहेगा फोकस
विधानसभा चुनाव में निर्णायक जनादेश मिलने के बाद, अमित शाह के मार्गदर्शन में महाराष्ट्र बीजेपी राज्य में 27 नगर निगमों में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन को दोहराने के लिए रणनीति बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगी. स्थानीय निकाय चुनावों से पहले जमीनी हालात का मुकाबला करने के लिए संगठनात्मक फेरबदल और राजनीतिक चुनौतियों पर भी चर्चा करेगी. बैठक में शाह जीत का फार्मूला बताएंगे.
युवाओं पर केंद्रित नया अभियान
महाराष्ट्र बीजेपी की ओर से बयान में कहा गया है कि सम्मेलन में स्वामी विवेकानंद की विचारधारा से प्रेरित युवाओं पर केंद्रित नया अभियान शुरू किया जाएगा. स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है. बयान के अनुसार भारी बहुमत से सत्तारूढ़ महायुति के सत्ता में लौटने के बाद पांच दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस का इस मौके पर अभिनंदन किया जाएगा.
चव्हाण बने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
बीजेपी ने रवींद्र चव्हाण को महाराष्ट्र का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. रवींद्र, डोंबिवली क्षेत्र से विधायक हैं और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी माने जाते हैं.पहले महायुति सरकार में मंत्री रह चुके हैं. उनकी यह नियुक्ति चंद्रशेखर बावनकुले के महायुति सरकार में मंत्री बनने के बाद हुई है.
Featured
ऑनर किलिंग : बहन नहीं मानी तो पहाड़ से धकेला
भाई ने दी थी प्रेमी से दूर रहने की हिदायत
क्रिकेट मैच कवर कर रहे ड्रोन में रिकॉर्ड हुआ वीडियो
Webdesk,maharashtrakhabar24.com
Nagpur, 8 jan
छत्रपति संभाजी नगर में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। भाई ने बहन को प्रेमी से मिलने को मना करने पर जब बहन नहीं मानी तो भाई उसे घुमाने के बहाने पहाड़ पर ले गया और पहाड़ से धकेल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक लड़के ने अपनी चचेरी बहन को 200 फीट ऊंची पहाड़ से धकेलकर मार डाला। इस पूरी घटना का वीडियो क्रिकेट मैच रिकॉर्ड कर रहे एक ड्रोन कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। जिसकी मदद से आरोपी की पहचान हुई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल, 17 साल की यह लड़की शाहगढ़ की रहने वाली थी और दूसरी जाति के लड़के से प्यार करती थी।दबाव बनाने के बाद लड़की ने शाहगढ़ पुलिस में परिवार से अपनी जान को खतरे की शिकायत की थी।परिवार ने लड़की को संभाजीनगर में उसके चाचा के घर भेज दिया था। उसके चाचा का लड़का ही घुमाने के बहाने पहाड़ पर ले गया और वहां से धक्का दे दिया। इससे लड़की की मौत हो गई।
बहन को साथ लेकर जाता और अकेला लौटता दिखा
घटना का जो ड्रोन वीडियो सामने आया है, उसमें लाल टी-शर्ट पहने हुए एक लड़का, एक लड़की को पहाड़ी पर ले जाता नजर आ रहा है। इसके कुछ ही सेकंड में वह अकेला लौटता दिख रहा है। पुलिस ने जब आरोपी ऋषिकेश तानाजी को अरेस्ट किया, तब उसने वही लाल टी-शर्ट पहने हुए था।लड़की अपने चाचा के घर 8 दिन पहले ही रहने के लिए आई थी। इस बीच ऋषिकेश ने बहन को लड़के से दूर रहने की हिदायत दी थी। सोमवार को वह खावड़ा पहाड़ पर ले गया था।
खिलाड़ियों ने पुलिस को दी जानकारी
आरोपी ने इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। हालांकि घटना के समय वहां कुछ युवक क्रिकेट खेल रहे थे उन्होंने पुलिस को इसकी खबर दे दी। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी पहले भी एक मामले में गिरफ्तार हो चुका है।
-
kaam ki baat2 years ago
LPG पर 1 साल और मिलेगी सब्सिडी
-
desh dunia2 years ago
बिल नहीं फाड़ते तो बच जाते!
-
Featured1 year ago
2024 MG Astor 9.98 लाख रुपए में हुई लॉन्च
-
nagpur samachar1 year ago
संघर्ष ही जीवन, बांटें सुख : डिडवानिया
-
Featured11 months ago
सीहोर में बनी फिल्म ‘व्हाट-ए-किस्मत’ 1 मार्च को होगी रिलीज
-
maharashtra3 years ago
महाराष्ट्र में गर्मी का कहर, लू से 25 लोगों की हुई मौत, चंद्रपुर सबसे गर्म
-
desh dunia1 year ago
राम मंदिर में लगे सोने के गेट की पहली तस्वीर देखी आपने?
-
VIDHARBH2 years ago
विदर्भ के रंग में रंगे राहुल गांधी