Festivals
दरबार में जमकर झूमे श्याम प्रेमी
श्याम साप्ताहिकी का प्रथम दिवस
नागपुर. बाबा श्याम के आठ दिवसीय कीर्तन की साप्ताहिकी के प्रथम दिन छतरपुर फार्म में कैलाशचंद्र अग्रवाल परिवार द्वारा बाबा श्याम का सुंदर दरबार सजाया गया। अग्रवाल परिवार द्वारा अखंड ज्योत प्रज्वलित कर कीर्तन की शुरुआत की गई। जयपुर के संजय पारिक एवं नैनीताल के रितेश मनोचा द्वारा अपनी सुमधुर वाणी में बाबा श्याम के भजनों का गुणगाण किया गया। उपस्थित सभी श्याम प्रेमियों ने अखंड ज्योत दर्शन एवं प्रसाद लाभ ग्रहण किया। 18अप्रैल को अनिल अग्रवाल के स्वामीनारायण एन्क्लेव, वाठोड़ा, 19 को दुनेश्वर पेठे के सूर्यविमा निवास, हिवरी लेआउट, 20 को उमाकांत अग्निहोत्री के डिप्टी सिग्नल, 21 को विधायक मोहन मते के निवास , तुलसीबाग, 22 को राजेश ठाकुर के नटराज टावर, महल, 23 को रविनीश पांडेय के प्लॉट नं. 13,i नेताजी नगर में श्याम बाबा के भजनों की प्रस्तुति होंगी। साप्ताहिकी की पूर्णाहुति 24 अप्रैल को श्री कॉटन मार्केट में होगी जिसमें भजन गायक संजय मित्तल (कोलकाता), सरदार रोमी सिंह (खलीलाबाद), संजय पारीक (जयपुर), शीतल पांडे (दिल्ली), प्रवेश शर्मा (बिकानेर), रितेश मनोचा (नैनीताल) अपने भजनों से समां बांधेंगे।
Festivals
विट्ठल,विट्ठला….हरी ॐ
आज देश में आषाढ़ी एकादशी या देवशयनी एकादशी मनाई जा रही है. इसे हिंदू कैलेंडर के आषाढ़ महीने के दौरान मनाया जाता है. यह चार महीने की अवधि के लिए भगवान विष्णु (भगवान विट्ठल) की शेषनाग पर शयन की शुरुआत का प्रतीक है जिसे चातुर्मास भी कहा जाता है.
महाराष्ट्र में आषाढ़ी एकादशी का विशेष महत्व है. पुणे के समीप देहु और आलंदी से पंढरपुर के प्रसिद्ध विठोबा मंदिर तक पंढरपुर यात्रा (वारी) निकाली जाती है जो हजारों लोगों और तीर्थयात्रियों को आकर्षित करती है. जिन्हें वारकरी कहा जाता है.पंढरपुर यात्रा विठोबा मंदिर की तीर्थयात्रा है, जिसे विट्ठल रुक्मिणी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, जो भगवान कृष्ण को समर्पित है.
पंढरपुर आषाढ़ी एकादशी वारी यात्रा 700 वर्षों से चल रही है. यह यात्रा पुणे जिले के देहू में संत तुकाराम मंदिर से शुरू होती है. वारकरी या तीर्थयात्री तुकाराम महाराज पालखी जुलूस का अनुसरण करते हैं. इस मुख्य जुलूस में पुणे के पास आलंदी से संत ज्ञानेश्वर पालखी शामिल होते हैं. रास्ते में अन्य शहरों और गांवों से कई अन्य पालकियां यात्रा में शामिल होती हैं.
भक्तिपूर्ण उत्सव
इस दिन भक्तगण संत ज्ञानेश्वर और तुकाराम के भजन सुनते हैं. दिन भर मंदिर में भजन मंडलियां भजन गाती हैं. एकादशी के दिन मंदिर में लगभग छह लाख श्रद्धालु आने की उम्मीद है. सुबह 4 बजे भगवान का महाभिषेक हुआ जिसके बाद मंदिर खुला रहेगा.406 साल पुराने म्हात्रे मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा संत तुकाराम ने करवाई थी. मंदिर की मूर्तियां चंद्रभागा नदी में पाई गई थीं.
धरती पर विराजमान हैं ईश्वर
भगवान विट्ठल, श्रीकृष्ण ही हैं। इसके बारे में एक पौराणिक कहानी है। 6वीं सदी के संत पुंडलिक, माता-पिता के परम भक्त थे। एक दिन वे अपने माता-पिता के पैर दबा रहे थे कि श्रीकृष्ण रुक्मिणी के साथ वहां प्रकट हो गए। वे पैर दबाने में इतने लीन थे कि अपने इष्टदेव की ओर उनका ध्यान ही नहीं गया। तब प्रभु ने उन्हें स्नेह से पुकार कर कहा, ‘पुंडलिक, हम तुम्हारा आतिथ्य ग्रहण करने आए हैं।’ पुंडलिक ने जब उस तरफ देखा, तो भगवान के दर्शन हुए। उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी शयन कर रहे हैं, इसलिए आप इस ईंट पर खड़े होकर प्रतीक्षा कीजिए और वे पुन: पैर दबाने में लीन हो गए।
भगवान पुंडलिक की सेवा और शुद्ध भाव देखकर प्रसन्न हो गए और कमर पर दोनों हाथ धरकर और पैरों को जोड़कर ईंटों पर खड़े हो गए। कुछ देर बाद पुंडलिक ने फिर भगवान से कह दिया कि आप इसी मुद्रा में थोड़ी देर और इंतजार करें।भगवान को पुंडलिक द्वारा दिए गए स्थान से भी बहुत प्रेम हो गया। उनकी कृपा से पुंडलिक को अपने माता-पिता के साथ ही ईश्वर से साक्षात्कार हो गया। ईंट पर खड़े होने के कारण श्री विट्ठल के विग्रह रूप में भगवान आज भी धरती पर विराजमान हैं। यही स्थान पुंडलिकपुर या अपभ्रंश रूप में पंढरपुर कहलाया।
Festivals
युवाओं के चरित्र निर्माण में सहायक है हनुमान कथा
श्री आयुर्वेद महाविद्यालय में हनुमान कथा का समापन
नागपुर. उत्तम चरित्र मानव को मानव बनाता है। चरित्र निर्माण में हनुमानजी ने उच्च मापदंड स्थापित किये है। रामकाज करना हनुमानजी का ध्येय था। उसी ध्येय पर अड़िग रहते हुए उन्होंने जीवन को सफल बनाया। अपने संपर्क में आये हुए व्यक्तियों जैसे – सुग्रीव, विभीषण को भी श्रीराम से मिलाया और सफल बनाया। अपने शिक्षा अध्ययन के कार्य को ध्येयपूर्वक करने से विद्यार्थी हनुमानजी की तरह सफल एवं उत्तम चरित्रवाले युवा बन सकते हैं।
हनुमान कथा के उपलक्ष्य में हनुमान जयंती के अवसर पर प्रातः शोभायात्रा एवं प्रभातफेरी का कीर्तन, ढोल ताशे के साथ आयोजन किया गया। इसके पश्चात् हवन एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस अवसर पर कथा प्रेमियों के लिए महाप्रसाद रखा गया था। कथा के प्रारंभ में व्यासपीठ का पूजन डॉ. लालचंद जैस्वाल द्वारा सम्पन्न हुआ। महाआरती में सक्करदरा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री धनंजय पाटील प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. गायत्री व्यास एवं आभार प्रदर्शन डॉ. रामकृष्ण छांगाणी ने किया।
हनुमान कथा के सफलतार्थ चोखानी जी, चंद्रशेखर शर्मा, संजय जोशी, डॉ. संतोष शर्मा, नथमल अग्रवाल, डॉ. अर्चना दाचेवार, डॉ. मृत्युंजय शर्मा, डॉ. बृजेश मिश्रा, डॉ. हरीष पुरोहित, डॉ. शिल्पा वराडे, श्री हरीओम दुबे, डॉ. विनोद चौधरी, डॉ. देवयानी ठोकळ, डॉ. अश्विन निकम, डॉ. उदय पावडे, डॉ. अर्चना बेलगे, डॉ. सुरेखा लांडगे, श्री अंजनकर, डॉ. सुरेश खंडेलवाल, डॉ. जगमोहन राठी, डॉ. रचना रामटेके, डॉ. स्नेहविभा मिश्रा, महाविद्यालय प्रतिनिधि डॉ. आदित्य हटवार, फड ने सहयोग दिया।
Festivals
आज आसमां में होगी पतंगों की कलाबाजी
नागपुर. मकर संक्रांति के मौके पर रविवार को रंग-बिरंगी पतंगों से आसमान में सतरंगी छटा बिखरेगी। पतंगबाजी को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है।ये पर्व रविवार को पारंपरिक तरीके से मनाया जाएगा। इस अवसर पर मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बाजारों में तिल के लड्डू तथा तेल से बने हुए अनेक मीठे व्यंजन भी तैयार किए गए हैं। घर-घर में लड्डू बन रहे हैं। इस वर्ष तिल के भाव पिछले वर्ष के मुकाबले डबल होने के बावजूद भी गृहिणियों द्वारा महंगाई की परवाह किये बगैर लड्डू बनाने के लिए तिल और गुड़ की बाजार से खरीदी की है। वहीं बाजारों में तिल्ली की रेडीमेड मिठाइयों की डिमांड बढ़ गई है। कई घरों में खिचड़ी बनाई गई है। इस दिन दान का भी महत्व है. धार्मिक स्थलों पर पूजा अर्चना करने के बाद सूर्य उपासना की जाती है.
उड़ान भरेंगे छोटा भीम और ड्रैगन
रंग-बिरंगी पतंगों के साथ आसमान में छोटा भीम और ड्रैगन वाली पतंगें भी छाएंगी. बच्चों को स्पाइडर मैन, छोटा भीम, डोरेमॉन, बैनटेन, एयरोप्लेन, बटरफ्लाई व चमगादड़, पैराशूट व ड्रैगन वाली पतंगों के साथ चरखी खूब भा रही हैं. बाजार में पतंग की कीमतें उसके बड़े-छोटे आकार और पेपर क्वालिटी के हिसाब से हैं. सादे रंग के छोटे साइज के पतंग 5 रुपये से शुरू हैं. वही बड़े साइज के मजबूत पतंग 400 रुपये तक बाजार में बिक रही हैं. इनके अलावा मांझे की कीमत 80 रुपए रील से शुरू है.
पुण्यकाल का मुहूर्त
रविवार को सुबह 7:15 से दोपहर 12:30 बजे तक पुण्य काल का मुहूर्त है अवधि 5 घंटे 14 मिनट तक रहेगी. महापुण्य काल सुबह 7:15 से 9:15 तक रहने वाला है अवधि 2 घंटे तक होगी. दोपहर 2:16 से लेकर दोपहर 2:58 तक विजय मुहूर्त तथा दोपहर 12:09 से लेकर दोपहर 12:52 तक अभिजीत मुहूर्त रहने वाला है. सूर्यास्त के पूर्व दान, सूर्य उपासना तथा तीर्थ स्थानों पर स्नान आदि किया जाएगा. सूर्य के उत्तरायण होने पर मांगलिक कार्यों की शुरुआत होती है और खरमास का समापन हो जाता है.
-
kaam ki baat1 year ago
LPG पर 1 साल और मिलेगी सब्सिडी
-
desh dunia1 year ago
बिल नहीं फाड़ते तो बच जाते!
-
Featured8 months ago
2024 MG Astor 9.98 लाख रुपए में हुई लॉन्च
-
nagpur samachar10 months ago
संघर्ष ही जीवन, बांटें सुख : डिडवानिया
-
maharashtra2 years ago
महाराष्ट्र में गर्मी का कहर, लू से 25 लोगों की हुई मौत, चंद्रपुर सबसे गर्म
-
Featured7 months ago
सीहोर में बनी फिल्म ‘व्हाट-ए-किस्मत’ 1 मार्च को होगी रिलीज
-
desh dunia8 months ago
राम मंदिर में लगे सोने के गेट की पहली तस्वीर देखी आपने?
-
blog2 years ago
सावधान/ व्हाट्सअप पर वीडियो कॉल की आड़ में न्यूड रिकॉर्डिंग !