नागपुर. बाबा श्याम के आठ दिवसीय कीर्तन साप्ताहिकी की पूर्णाहुति रविवार को श्री गीता मंदिर कॉटन मार्केट में हुई। यहां बाबा श्याम का सुंदर दरबार सजाया गया है। इस दौरान देश भर से यहां आए भजन गायक संजय मित्तल (कोलकाता), सरदार रोमी सिंह (खलीलाबाद), संजय पारीक (जयपुर), शीतल पांडे (दिल्ली), प्रवेश शर्मा (बीकानेर), रितेश मनोचा (नैनीताल) के भजनों पर श्याम प्रेमी झूम उठे।
बता दें कि बाबा श्याम के आठ दिवसीय कीर्तन की साप्ताहिकी पिछले 14 वर्षों से यहां निरंतर चल रही है। इस वर्ष भी पूरे सप्ताह अलग- अलग स्थानों पर कई परिवारों द्वारा बाबा श्याम का सुंदर दरबार सजाया गया।