Connect with us

nagpur samachar

‘श्रीराम कथा संदेश’ 20 दिसंबर से नागपुर में

Published

on

स्वामी गिरिजी महाराज की ओजस्वी वाणी में कथा 

नागपुर . दिव्य दिशा फाउंडेशन एवं गोरक्षण सभा नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में परम पूज्य श्रद्धेय स्वामी गोविंददेव गिरिजी महाराज (ट्रस्टी एवं कोषाध्यक्ष श्रीराम जन्मभूमि न्यास, अयोध्या) की ओजस्वी वाणी में भव्य श्रीराम कथा संदेश का आयोजन 20 दिसंबर से 26 दिसंबर तक गोरक्षण सभा, स्व. मोरोपंत पिंगले गोरक्षण परिसर वर्धा रोड, धंतोली में किया गया है।

राम मंदिर की मिट्टी पहुंची

कथा स्थल पर शनिवार को फाउंडेशन के अध्यक्ष रमेश मंत्री तथा  सारंग नितिन गडकरी के हस्ते भूमिपूजन हुआ। इस अवसर पर अयोध्या में राम मंदिर की नींव की मिट्टी पहुंची जिसे भूमिपूजन में डाला गया। भूमिपूजन समारोह में घनश्यामदास कुकरेजा, राजेश लोया, नंदूबाबू सारडा, पद्मेश गुप्ता, नितिन खारा, रमेश जावंधिया, अशोक गोयल, श्रीनिवास वर्णेकर, प्रसन्ना पातुरकर, अविनाश संगमनेरकर, धरमपाल अग्रवाल, पुरूषोत्तम राठी, जयप्रकाश गुप्ता, गिरधारी मंत्री, संजय बंगाले, राजेश सावडिया, नवल झंवर, मिल्कीयत सग्गू, नरेंद्र दावडा, रवि वाघमारे, सुरेश गांधी, गोविंद मंत्री, संजय गुप्ता, वीरेंद्र चांडक, निखिल मुंडले ,विट्ठलदास तापड़िया, तरूण आनंद निर्बाण, सुशीला मंत्री, डॉ. वर्षा राहाटेकर , सुरेखा जावांधिया, सुधा झंवर आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।

इस दौरान रमेश मंत्री ने बताया कि स्वामी गोविंददेव गिरिजी महाराज हिंदी, मराठी, गुजराती सहित कई भाषाओं के जानकार है। सन 2013-2014 में स्वामी गोविंददेव गिरिजी महाराज की अमृतमय वाणी में भव्य महाभारत कथा का आयोजन महाभारत संदेश कथा समिति की ओर से किया गया था। सन 2017 में दिव्य दिशा फाउंडेशन की स्थापना की गई और स्वामी गोविंददेव गिरिजी महाराज की वाणी में भव्य दासबोध कथा का आयोजन किया गया था।

गोरक्षण परिसर में भव्य तैयारियां

स्वामी गोविंददेव गिरिजी महाराज की ओजस्वी वाणी में तीसरी कथा हिंदी में ‘श्रीराम कथा संदेश’ 20 दिसंबर से होगी। दिव्य दिशा फाउंडेशन तथा गोरक्षण सभा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 3.30 से रात्रि 8 बजे तक रखा गया है। श्रीराम कथा के लिए गोरक्षण सभा परिसर में भव्य मंडप बनाया जा रहा है जिसमें 7 हजार लोग कथा का श्रवण कर सकेंगे।

गीता जयंती  पर विशेष आयोजन

मंत्री ने बताया कि दिव्य दिशा फाउंडेशन तथा खासदार सांस्कृतिक महोत्सव समिति के सयुंक्त तत्वाधान में गीता जयंती के अवसर पर 23 दिसंबर को विशेष आयोजन किया गया है जिसमें करीब 12 हजार लोग उपस्थित रहेंगे। फाउंडेशन द्वारा 120 स्कूलों में जाकर छात्र – छात्राओं को गीता का 12 वां और 15 वां अध्याय कंठस्थ कराया गया है। इस कार्यक्रम में सभी बच्चे उपस्थित रहेंगे। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी तथा संस्कार भारती की कांचनताई गड़करी प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। मंत्री ने श्रीराम कथा संदेश में अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति की अपील श्रध्दालुओं से की है.

Featured

आसमान से बरसी आग

Published

on

By

4 जिलों का अधिकतम तापमान 44 डिसे.से ज्यादा

वेबडेस्क, नागपुर

समूचा विदर्भ लू की चपेट में है। अंचल के सभी प्रमुख शहरों में  तेजी से पारा चढ़ने लगा है. शनिवार को नागपुर में अधिकतम  तापमान 44.7 और अकोला में 44 डिसे. तापमान दर्ज किया गया. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. लोग घरों में बंद रहे. बाजार भी सूना रहा. बिजली की आंखमिचौली ने लोगों को परेशान किया. मौसम विभाग का मानना है कि अब तापमान और बढ़ेगा. गर्म हवाएं चलेंगीं. शनिवार को नागपुर विदर्भ में सबसे गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान 44.7 डिसे दर्ज किया गया. विदर्भ के 4 जिलों का अधिकतम तापमान 44 डिसे.से ज्यादा रहा जबकि 7 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिसे. से ऊपर रहा.

कहां, कितना तापमान

नागपुर :    44.7

अकोला : 44.3

वर्धा: 44.2

चंद्रपुर :    44.1

अमरावती : 43.8

यवतमाल : 43.5    

वाशिम: 41.8

गोंदिया   : 40.6

बुलढाणा : 40.1

भंडारा : 40.0

(अधिकतम तापमान डिसे.में)

Continue Reading

Featured

राम आएंगे….

Published

on

By

श्री पोद्दारेश्वर राममंदिर मेँ भव्य दीपोत्सव का आयोजन

Webdesk,maharashtrakhabar24.com

नागपुर, श्री पोद्दारेश्वर राममंदिर के प्रबंधक ट्रस्टी पुनीत रामकृष्ण पोद्दार ने बताया कि मंदिर के 103 पाटोत्सव के अवसर पर यहां 1.5 लाख दीपों का भव्य दीपदर्शन एवं दीपोत्सव का आयोजन मंगलवार 11 मार्च को सायं 6से रात 9 बजे तक किया जा रहा है. इस दौरान श्रीराम लला के स्वरुप के दिव्य दर्शन भी होंगे.

दीपों से साकार होंगी आकृतियां

इस दौरान  सनातन धर्म के मंगल चिन्ह जैसे त्रिशूल, गदा , ॐ , स्वस्तिक , शंख आदि आकृतियों को दीपों के माध्यम से साकार किया जाएगा.

साथ ही दक्षिण भारत क़े मंदिरों के तर्ज पर सारी लाइट बंद करके केवल दीपों की रौशनी में ठाकुरजी के भव्य दर्शन कराए जाएंगे.

सामूहिक शंख वादन का आयोजन

इस अवसर पर मंदिर में भव्य रोशनाई की जाएगी. भव्य फटका शो ,शिव मुद्रा ढोल ताशा समूह का ढोल वादन, सामूहिक शंख वादन, श्री पाञ्चजन्य श्रीराम सेवक शंख दल, भी अपनी दिव्य प्रस्तुति देंगे. श्री राम चरित मानस के अपरिचित पात्रों का विशेष विश्लेषण सुनने योग्य होगा. मंदिर सेवादल के 1500 सेवाधारी के अथक परिश्रम का भव्य दिव्य स्वरुप नागपुर की धर्मानुरागी प्रेमियों के लिए प्रस्तुत है.

Continue Reading

maharashtra

नागपुर में बर्ड फ्लू की दस्तक

Published

on

By

3 बाघों और 1 तेंदुए की मौत, रेड अलर्ट

वेब डेस्क, महाराष्ट्र खबर24.कॉम

नागपुर, 6 जनवरी

संतरानगरी में इन दिनों हड़कंप मचा हुआ है। राज्य में पहली बार बर्ड फ्लू से हुई बाघों और 1 तेंदुए की मौत ने पूरे वन विभाग को हिलाकर रख दिया। इसलिए सभी चिडियाघरों, ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटरों में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। चूंकि यह वायरस हवा से फैलता है, इसलिए संभावना है कि यह इंसानों के लिए भी खतरा हो सकता है।इसीलिए गोरेवाड़ा रेस्क्यू सेंटर में सभी जंगली जानवरों की जांच और रखरखाव के लिए 6 पशु चिकित्सकों की एक टीम बनाई गई है। नागपुर पशुवैद्यकीय महाविद्यालय के संस्थापक डॉ. शिरीष उपाध्याय के नेतृत्व में पिंजरों में बंद पक्षियों, जंगली जानवरों की जांच की गई। वन्यजीवों और पक्षियों का नमूना लिया गया है।

सैंपल लिए गए

उनकी जांच रेस्क्यू सेंटर की प्रयोगशाला में की जाएगी। ज्ञात हो कि गोरेवाड़ा रेस्क्यू सेंटर में उपचार के दौरान हुई बाघों और तेंदुए की मौत के बाद उनके नमूने जांच के लिए भोपाल की पशु चिकित्सा प्रयोगशाला भेजे गए थे। रिपोर्ट में बर्ड फ्लू के कारण मौत सामने आने के बाद अब गोरेवाड़ा रेस्क्यू सेंटर प्रबंधन ने कड़े कदम उठाए हैं। रेस्क्यू सेंटर में पांच प्रजातियों की जांच की गई है।पशुचिकित्सक द्वारा इनके सैंपल भी ले लिए गए हैं। इसमें 12 बाघ, 24 तेंदुए, चील, दो भालू और तोते शामिल हैं। नमूने लेते समय पशुचिकित्सक द्वारा विशेष एहतियात के तौर पर पीपीई किट का उपयोग किया गया। मुख्य वन्यजीव रक्षक डॉ. विवेक खांडेकर ने कहा कि यह पहली बार है कि इस तरह के वायरस से बाघों की मौत हुई है। इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जंगली जानवरों से इंसानों को कोई नुकसान न हो और इसका प्रकोप न हो, इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य में भी विशेष अलर्ट दिया गया है।

 

रेसक्यू सेंटर जाने पर प्रतिबंध

गोरेवाड़ा प्रोजेक्ट के डिवीजनल मैनेजर शतानिक भागवत ने कहा, “गोरेवाडा रेस्क्यू सेंटर और प्राणी संग्रहालय लिए अलग-अलग पशु चिकित्सक है। इस घटना के पश्चात प्राणी संग्रहालय के डॉक्टरों को रेस्क्यू सेंटर में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं रेस्क्यू सेंटर के डॉक्टरों को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है। जंगली जानवरों में बर्ड फ्लू के संक्रमण से बचने के लिए प्राणी संग्रहालय का दौरा करने से लेकर नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं।”

Continue Reading

Trending

bet 666 casino
phbwin com login register