nagpur samachar

‘श्रीराम कथा संदेश’ 20 दिसंबर से नागपुर में

Published

on

स्वामी गिरिजी महाराज की ओजस्वी वाणी में कथा 

नागपुर . दिव्य दिशा फाउंडेशन एवं गोरक्षण सभा नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में परम पूज्य श्रद्धेय स्वामी गोविंददेव गिरिजी महाराज (ट्रस्टी एवं कोषाध्यक्ष श्रीराम जन्मभूमि न्यास, अयोध्या) की ओजस्वी वाणी में भव्य श्रीराम कथा संदेश का आयोजन 20 दिसंबर से 26 दिसंबर तक गोरक्षण सभा, स्व. मोरोपंत पिंगले गोरक्षण परिसर वर्धा रोड, धंतोली में किया गया है।

राम मंदिर की मिट्टी पहुंची

कथा स्थल पर शनिवार को फाउंडेशन के अध्यक्ष रमेश मंत्री तथा  सारंग नितिन गडकरी के हस्ते भूमिपूजन हुआ। इस अवसर पर अयोध्या में राम मंदिर की नींव की मिट्टी पहुंची जिसे भूमिपूजन में डाला गया। भूमिपूजन समारोह में घनश्यामदास कुकरेजा, राजेश लोया, नंदूबाबू सारडा, पद्मेश गुप्ता, नितिन खारा, रमेश जावंधिया, अशोक गोयल, श्रीनिवास वर्णेकर, प्रसन्ना पातुरकर, अविनाश संगमनेरकर, धरमपाल अग्रवाल, पुरूषोत्तम राठी, जयप्रकाश गुप्ता, गिरधारी मंत्री, संजय बंगाले, राजेश सावडिया, नवल झंवर, मिल्कीयत सग्गू, नरेंद्र दावडा, रवि वाघमारे, सुरेश गांधी, गोविंद मंत्री, संजय गुप्ता, वीरेंद्र चांडक, निखिल मुंडले ,विट्ठलदास तापड़िया, तरूण आनंद निर्बाण, सुशीला मंत्री, डॉ. वर्षा राहाटेकर , सुरेखा जावांधिया, सुधा झंवर आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।

इस दौरान रमेश मंत्री ने बताया कि स्वामी गोविंददेव गिरिजी महाराज हिंदी, मराठी, गुजराती सहित कई भाषाओं के जानकार है। सन 2013-2014 में स्वामी गोविंददेव गिरिजी महाराज की अमृतमय वाणी में भव्य महाभारत कथा का आयोजन महाभारत संदेश कथा समिति की ओर से किया गया था। सन 2017 में दिव्य दिशा फाउंडेशन की स्थापना की गई और स्वामी गोविंददेव गिरिजी महाराज की वाणी में भव्य दासबोध कथा का आयोजन किया गया था।

गोरक्षण परिसर में भव्य तैयारियां

स्वामी गोविंददेव गिरिजी महाराज की ओजस्वी वाणी में तीसरी कथा हिंदी में ‘श्रीराम कथा संदेश’ 20 दिसंबर से होगी। दिव्य दिशा फाउंडेशन तथा गोरक्षण सभा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 3.30 से रात्रि 8 बजे तक रखा गया है। श्रीराम कथा के लिए गोरक्षण सभा परिसर में भव्य मंडप बनाया जा रहा है जिसमें 7 हजार लोग कथा का श्रवण कर सकेंगे।

गीता जयंती  पर विशेष आयोजन

मंत्री ने बताया कि दिव्य दिशा फाउंडेशन तथा खासदार सांस्कृतिक महोत्सव समिति के सयुंक्त तत्वाधान में गीता जयंती के अवसर पर 23 दिसंबर को विशेष आयोजन किया गया है जिसमें करीब 12 हजार लोग उपस्थित रहेंगे। फाउंडेशन द्वारा 120 स्कूलों में जाकर छात्र – छात्राओं को गीता का 12 वां और 15 वां अध्याय कंठस्थ कराया गया है। इस कार्यक्रम में सभी बच्चे उपस्थित रहेंगे। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी तथा संस्कार भारती की कांचनताई गड़करी प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। मंत्री ने श्रीराम कथा संदेश में अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति की अपील श्रध्दालुओं से की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version