Connect with us

Featured

नागपुर में धूमधाम से मनाया जाएगा श्री अग्रसेन जन्मोत्सव

Published

on

सभी तैयारियां पूरी, 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक कई कार्यक्रमों का आयोजन

Webdesk, Maharashtra Khabar24.com

नागपुर, 27 सितंबर

श्री अग्रसेन मंडल, नागपुर व्दारा अग्रसमाज के कुलपिता अग्रगौरव महाराजा श्री अग्रसेनजी का जन्मोत्सव श्री अग्रसेन भवन, गांधीबाग एवं रविनगर में 29 सितंबर से 3 अक्टूबर 2024 तक बहुत ही धूमधाम से मनाया जायेगा. श्री अग्रसेन जन्मोत्सव समिती के स्वागताध्यक्ष अभय अग्रवाल एवं स्वागतमंत्री दिपक अग्रवाल ने पांच दिवसीय कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि रविवार 29 सितंबर को सुबह 8 बजे श्री अग्रसेन मंडल के अध्यक्ष शिवकिसनजी अग्रवाल के हस्ते अग्र-ध्वजारोहण एवं श्री अग्रसेन चौक पर स्थित श्री अग्रसेनजी की प्रतिमा को माल्यार्पण से होगा.

कई खेलों का आयोजन

युवा संयोजक धवल केजरीवाल ने कहा कि रामनगर हिल टॉप के सी.सी. टर्फ पर क्रिकेट मैच खेले जायेंगे वही श्री अग्रसेन छात्रावास के मैदान पर वॉलीबाल के मैच होगा साथ ही शतरंज व कॅरम प्रतियोगिता भी होगी.

बच्चों के लिए प्रतियोगिताएं

महिला संयोजिका श्रीमती सुमेधा चौधरी ने बताया की इसी दिन से रोज गांधीबाग भवन में महिलाओं व बच्चों हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएं रखी गई हैं. जैसे माठी बनाओं व सजाओं, आप फेंको हम लपेटें, खड्डे का झुला बनाओं, बन्ना-बन्नी गायन प्रतियोगिता एक दिन की रानी, तारक मेहता का उल्टा चष्मा के पात्र बनो, सास-बहू की डेट, एक मिनट गेम, कैप पेन्टींग, पतंजली प्रोडक्ट्स फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, ब्रेड एण्ड बटर गेम (म्युजिकल चेअर) स्वतंत्रता सेनानी फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया है.

कवि सम्मेलन का आयोजन

श्री अग्रसेन मंडल के मंत्री रामानंदजी अग्रवाल ने जानकारी दी की महिलाओं व बच्चों के कार्यक्रम के अलावा अग्रजनों की प्रतिभा सामने लाने के लिये फिल्मी गायन प्रतियोगिता, अंताक्षरी प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन व विशेष आकर्षण श्री उज्वलजी पाटनी का प्रेरणादायी उद्बोधन भी रखा गया है.

सिलाई मशीनों का वितरण

बेरोजगार महिलाओं को रोजगार हेतु ‘सुरभी’ महिला मंडल व्दारा सिलाई मशीनों का वितरण होगा. कई डॉक्टर्स भी सेवाभावना से इमरजेंसी में क्या करे और क्या ना करें, ब्लड टेस्ट, डैन्टल चेकअप शिविर, कैन्सर जागरूकता, बी.एम.डी चेक अप, एक्युप्रेशर कॅम्प का आयोजन कर रहे हैं. बालिकाओं के लिये एच. पी.व्ही वैक्सीन के 2 डोज भी श्री अग्रसेन मंडल व्दारा निःशुल्क लगाये जा रहे है. मंडल के तत्वाधान में माधवी सखी मंच व्दारा ब्लड कॅम्प भी आयोजित किया गया है.

निकाली जायेगी शोभायात्रा

श्री अग्रसेन मंडल और भारतीय अग्रवाल एकता क्लब के संयुक्त तत्वाधान में श्री अग्रसेन सद्भावना शोभायात्रा निकाली जायेगी जिसका नेतृत्व रविनगर भवन के उपमंत्री प्रमोद अग्रवाल व क्लब के अध्यक्ष सी.ए. संजय अग्रवाल करेंगे जिसमें सजीव झांकिया भी होंगी. मंडल के उपाध्यक्ष व्दय अनिल के.सी.अग्रवाल व संदिप बी.जे. अग्रवाल ने कहां की पंरपरानुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज के तीन वयोवृध्द दंपती का सत्कार समारोह रखा गया है, साथ ही विभिन्न शैक्षणिक परिक्षओं में उच्चांक प्राप्त छात्र-छात्राओं का सम्मान भी होगा मंडल के सहमंत्री संजय पचेरीवाला ने बताया की जन्मोत्सव के दिन सबेरे 8 बजे महाराज श्री अग्रसेनजी की प्रतिमा का अभिषेक व माल्यार्पण श्रीमती चंदादेवी सुरेश अग्रवाल परिवार व्दारा होगा. श्री अग्रसेन छात्रावास के मंत्री लक्ष्मीकांत अग्रवाल के देखरेख में दोप. 12 बजे से वहां अन्नदान का कार्यक्रम आयोजित है.

मंडल के कोषाध्यक्ष अनंतकुमारजी अग्रवाल ने जानकारी दी कि जन्मोत्सव का मुख्य समारोह 3 अक्टूबर को श्री अग्रसेन भवन, रविनगर में सांय 6 बजे से होगा. जहां महाराष्ट्र राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस मुख्य अतिथि होंगे. विषेश अतिथी अकोला के रमाकांतजी खेतान और भिलाई के मनोज बंसल होंगे, आर.टी. आई के नियमों के विशेषज्ञ  नवीनजी महेशकुमार अग्रवाल अतिथि होंगे. समारोह में नागपुर के सभी अग्रबंधु-बहने बडी संख्या में उपस्थित रहेंगे. आयोजन समिति एवं मंडल समिती ने सभी से समय पर उपस्थित होकर कार्यक्रम सफल बनाने की अपील की है. महिला सह संयोजिका सर्वश्रीमती सुमेधा चौधरी, पुष्पा राजेन्द्र अग्रवाल, नीशा घनश्याम अग्रवाल, प्रीती अग्रवाल, रेखा एम अग्रवल, बबीता अग्रवाल, सीमा रमेश अग्रवाल, शीतल अग्रवाल, सुरभी अग्रवाल, कार्यालय समिती के अरूण झुनझुनवाला, डॉ मनिष अग्रवाल, श्री संतोष अग्रवाल (आकोटवाले), कैलाश जोगानी, पवन भालोटिया, सुनिल अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, वेणुगोपाल अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अशोक अग्रवाल(बैंकवाले), प्रणय जाजोदिया का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है. जन्मोत्सव आयोजन समिति के सभी कार्यकर्ता व श्री अग्रसेन मंडल की कार्यकारीणी इस समारोह को सफल बनाने हेतु जी-जान से जुडे है. मंडल के दोनों भवन, छात्रावास व श्री अग्रसेन चौक की आकर्षक साज-सज्जा की गई है.

Featured

भारतीय अग्रवाल एकता क्लब का 22 वां पदारोहण समारोह संपन्न

Published

on

By

Webdesk,maharashtrakhabar24.com

नागपुर. 14 अक्टूबर.

अग्रवालों की अग्रणीय संस्था भारतीय अग्रवाल एकता क्लब का 22 वां पदारोहण समारोह रविवार को 7 वचन लॉन, भंडारा रोड,वर्धमान नगर में संपन्न हुआ।पदारोहण समारोह के मुख्य अतिथि सूरत से पधारे सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी  मनोज कुमार आर गोयल , ट्रस्टी श्याम सेवा ट्रस्ट, सूरत एवं  गेस्ट ऑफ ऑनर सुशील जी बंसल, संस्थापक एवम डायरेक्टर नोवासिस ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, नागपुर मंच पर विराजमान थे। सत्कार मूर्ति के रूप में सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं सामाजिक कार्यकर्ता सत्यनारायण जी अग्रवाल मंच पर आसीन थे।मंच पर पूर्व चेयरमैन, अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष एवम नव नियुक्त कार्यकारणी के चेयरमैन प्रकाश अग्रवाल, अध्यक्ष गिरीश लीलडिया, सचिव विजय सराफ, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल एवं वाइस चेयरमैन राजेश डी अग्रवाल उपस्थित थे।

 नव नियुक्त अध्यक्ष ने ली शपथ

सर्वप्रथम मंच पर उपस्थित अतिथिगण एवं पदाधिकारीयों ने महाराजा श्री अग्रसेन जी की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलन किया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ, शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया। अतिथियों का परिचय किरण सराफ, सुनीता महिपाल एवं तनीषा लिलाड़िया ने दिया। नव नियुक्त अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल को निवृत्तमान अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने शपथ दिलाई। नव नियुक्त अध्यक्ष गिरीश लिलाड़िया को निवृत्तमान अध्यक्ष सीए संजय अग्रवाल ने शपथ दिलाई।कोर कमेटी के सदस्यों सचिव विजय सराफ, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, वॉइस चेयरमैन राजेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रथम मुरली महिपाल, उपाध्यक्ष द्वितीय सचिन अग्रवाल, सहसचिव सुशील धानुका,सह कोषाध्यक्ष सीए सचिन अग्रवाल एवं पीआरओ राज अग्रवाल को शपथ मुख्य अतिथि मनोज जी गोयल ने दिलाई। तत्पश्चात कार्यकारिणी के सदस्यों को पूर्व चेयरमैन अशोक जी गोयल ने शपथ दिलाई।नए ट्रस्टी सद्स्यों को सुशील जी बंसल ने, आजीवन सदस्यों को पूर्व चेयरमैन सीए शंभू दयाल टेकरीवाल एवं नए वार्षिक सदस्यों को पूर्व चेयरमैन गोपी किशन टीबड़ा जी ने शपथ दिलाई।

विद्यार्थियों का सम्मान

कार्यक्रम में सदस्यों के परिवार के उच्चांक प्राप्त विद्यार्थियों, प्रोफेशनल डिग्री धारकों का भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।वर्ष भर सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए एडवोकेट संजय अग्रवाल को विशेष ट्रॉफी पूर्व चेयरमैन अशोक गोयल, चेयरमेन प्रकाश अग्रवाल, अध्यक्ष गिरीश लिलाड़िया एवं सचिव विजय सराफ द्वारा प्रदान की गई।मंच संचालन शीतल गोयल, विश्वास सराफ, समता पोद्दार एवम प्रियांशी लिलडिया ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत 7 वचन लॉन में शाम 5:00 बजे कार्निवल के साथ हुई। जिसमें सदस्य एवं उनके बच्चों के लिए  जंपर, टैटू, नेल आर्ट, गन शूटिंग, 360 डिग्री सेल्फी इत्यादि के साथ शीतल गोयल, विश्वास सराफ, स्वीटी सराफ, ट्विंकल अग्रवाल ने विभिन्न गेम्स खिलाए। स्नैक्स व हाई टी का भी सभी ने आनंद लिया।भारतीय अग्रवाल एकता क्लब की स्थापना  सेवा, संपर्क एवं संस्कार के उद्देश्यों के लिए हुई। संस्था द्वारा वर्ष भर सामाजिक कार्यक्रम एवं सदस्यों के लिए विभिन्न मनोरजन कार्यक्रम लिए जाते हैं।कार्यक्रम के संयोजक शरद जाजोदिया, अरुण झुनझुनवाला, अजय अग्रवाल, पवन अग्रवाल, रवि तुलस्यान, मनोज केड़िया, विश्वास सराफ, राहुल अग्रवाल, अंबर अग्रवाल, सीए अमित बरबरिया, संकेत अग्रवाल, सीए प्रणय जाजोदिया ने कार्यक्रम को सफल बनाने अथक प्रयास किया।

मेगा सांस्कृतिक वर्ष  

संस्था के अध्यक्ष गिरीश लिलाड़िया ने कहा इस वर्ष संस्था अपने 21 वर्ष पूर्ण कर 22 में वर्ष में पदार्पण कर रही है, इसे हम मेगा सांस्कृतिक वर्ष के रूप में मनाने जा रहे हैं। जिसमे आर संदेश ग्रुप, प्लास्टो ग्रुप, नोवासिस ग्रुप, अमित अग्रवाल जी AAA ग्रुप, प्रिया एंटरप्राइजेज, श्याम सिस्टम आदि का सहयोग मिल रहा है।

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संस्था के सभी पूर्व चेयरमैन  अशोक गोयल, राजीव चौधरी, प्रकाश गोयल, नरेंद्र पचेरीवाला, सुभाष अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल हुंडी वाले, अजीत कुमार मित्तल, शैलेंद्र अग्रवाल, संदीप छापरिया, वेणुगोपाल अग्रवाल, सीए शंभू दयाल टेकरीवाल, गोपी किशन टीब़डा, राजेश गोयल, तुषार अग्रवाल, सूर्यकांत अग्रवाल, सीए राजेश मोदी, विशाल अग्रवाल एवम सभी कार्यकारिणी सदस्य एवं अग्र बंधुओं नए कार्यक्रम को सफल बनाने अथक प्रयास किया।। प्रसाद भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन सचिव विजय सर्राफ ने किया.

Continue Reading

Featured

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी को गोलियों से भूना

Published

on

By

वेबडेस्क, मुंबई

राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले उस समय सनसनी फैल गई जब अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार को मुंबई में तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने के बाद उन्हें गंभीर हालत में मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया । मुंबई पुलिस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हमलावरों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है और हमलावरों की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।

ऐसे मारी गोली

पुलिस के मुताबिक, तीन लोगों ने बांद्रा ईस्ट में बाबा सिद्दीकी को उस समय गोली मारी जब वह अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर थे। बताया जा रहा है कि उन्हें दो गोलियां लगी थीं। जीशान सिद्दीकी एनसीपी के मौजूदा विधायक हैं। मुंबई पुलिस ने आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।

तीन बार एमएलए रह चुके हैं

इस साल फरवरी में सिद्दीकी ने कांग्रेस के साथ अपने पांच दशक लंबे रिश्ते को खत्म कर दिया था और अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी में शामिल हो गए थे। वे मुंबई के बांद्रा-वेस्ट निर्वाचन क्षेत्र से विधायक भी रह चुके थे। वह 1999, 2004 और 2009 में लगातार तीन बार विधायक रहे और उन्होंने कांग्रेस सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, श्रम और एफडीए राज्य मंत्री (2004-08) के रूप में भी कार्य किया था।

Continue Reading

blog

बैठे-ठाले

Published

on

By

और कितने बदलापुर सरकार ?

एनसीआरबी रिपोर्ट के मुताबिक भारत में हर घंटे 3 महिलाएं रेप का शिकार होती हैं, यानी हर 20 मिनट में 1. रेप के मामलों में 100 में से 27 आरोपियों को ही सजा होती है, बाकी बरी हो जाते हैं.ये आंकड़े बताते हैं कि सख्त कानून होने के बावजूद हमारे देश में रेप के मामलों में न तो कमी आ रही है और न ही सजा की दर यानी कन्विक्शन रेट बढ़ रहा है.महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों का जिक्र इसलिए, क्योंकि हाल-फिलहाल में रेप के बढ़ते मामलों ने देश को हिलाकर रख दिया है. कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर की रेप और उसके बाद हत्या का मामला, बदलापुर कांड और एनकाउंटर चर्चा में बना हुआ है. रेप के मामलों में फांसी की सजा का प्रावधान होने के बावजूद 24 साल में पांच दुष्कर्मियों को ही फांसी की सजा मिली है. 2004 में धनंजय चटर्जी को 1990 के बलात्कार के मामले में फांसी दी गई थी. जबकि, मार्च 2020 में निर्भया के चार दोषियों- मुकेश, विनय, पवन और अक्षय को तिहाड़ जेल में फांसी दी गई थी. यही वजद है कि ऐसे अपराधियों में कानून का खौफ नहीं है. तभी तो बदलापुर एनकाउंटर के बाद भी महाराष्ट्र में लगभग हर दिन रेप की एक घटना सामने आ रही है. सबसे दुख की बात ये है कि मासूमों को शिकार बनाया जा रहा है. सवाल यह है कि सरकार और कितने बदलापुर का इंतजार कर रही है? राज्य में शक्ति लॉ कानून क्यों नहीं लागू करती?

 

शक्ति आपराधिक कानून (महाराष्ट्र संशोधन) विधेयक, 2020 (शक्ति विधेयक) दिसंबर 2020 में पेश किया गया था, पास भी हो गया. लेकिन सरकार ने इसे लटकाकर रखा है क्यों? चुनाव के इस माहौल में लाड़की बहनें क्यों नहीं इस कानून को लागू करने की मांग करती हैं? इस विधेयक में महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध बलात्कार जैसे कुछ अपराधों के लिए मृत्युदंड का प्रावधान किया गया है. आंध्रप्रदेश में ऐसा ही कानून लागू किया गया है. आज इस विधेयक को राज्य में लागू करने की सबसे ज्यादा जरूरत है.

महाराष्ट्र  में बढ़ रही है संपन्नता

महाराष्ट्र के आर्थिक हालात तेजी से सुधर रहें हैं. देश में बढ़ते निवेश का असर राज्य में देखने को मिल रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक यहां बीते 12 साल में प्रति व्यक्ति जीडीपी 64.5 बढ़कर 1.63 लाख रुपए हो गई है. प्रति व्यक्ति जीडीपी यानी प्रति व्यक्ति शुध्द राज्य उत्पादन. यह बताती है कि किसी राज्य में संपन्नता का स्तर कितना है? ग्रोथ या निवेश उन्हीं राज्यों में ज्यादा हो रहा है, जो पहले से बहुत अमीर हैं. इस मामले में ओडिशा ने हालात तेजी से सुधारे हैं.

 

बिहार आज भी 12 साल पुरानी स्थिति में है. यहां  प्रति व्यक्ति जीडीपी सिर्फ 47 ही बढ़ी है. जो कि देश में सबसे कम है. 18 राज्यों में कनार्टक सबसे अमीर है. हरियाणा दूसरे और तेलंगाना तीसरे नंबर पर है. महाराष्ट्र का नंबर 5 वां है. यानी हम भी संपन्नता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहें हैं. अच्छी बात है.

व्यापारियों का दर्द

अब व्यापारी भी सरकारी योजनाओं के खिलाफ आवाज उठाने लगे हैं. क्योंकि वे मानते हैं कि सरकार का ध्यान टैक्स पेयर व्यापारी की तरफ़ से हटकर वोट बैंक की ओर ज़्यादा हो गया है जिससे उनकी समस्याएं बढ़ती जा रही है. टैक्सपेयर और व्यापारियों द्वारा भरे गए टैक्स से मुफ़्त रेवड़ियां बांटी जा रही है यानि मुफ़्त की राहत ज़्यादा बढ़ गई है जो सिरदर्द बनती जा रही है. इधर जीएसटी  में सरकार रोज़ नए – नए प्रावधान ला रही है जिससे व्यापारी का ध्यान व्यापार से हटकर इन समस्याओं की ओर ज़्यादा जा रहा है. अब इनकी मांग है कि सरकार आयुष्मान भारत की तरह आयुष्मान व्यापारी योजना भी लागू करे. इन मांगों को लेकर  व्यापारी डीसीएम फडणवीस से मिले भी है. आश्वासन तो मिला है, आगे देखिए क्या होता है?

-डॉ. एस. शर्मा

Continue Reading

Trending