Featured

नागपुर में धूमधाम से मनाया जाएगा श्री अग्रसेन जन्मोत्सव

Published

on

सभी तैयारियां पूरी, 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक कई कार्यक्रमों का आयोजन

Webdesk, Maharashtra Khabar24.com

नागपुर, 27 सितंबर

श्री अग्रसेन मंडल, नागपुर व्दारा अग्रसमाज के कुलपिता अग्रगौरव महाराजा श्री अग्रसेनजी का जन्मोत्सव श्री अग्रसेन भवन, गांधीबाग एवं रविनगर में 29 सितंबर से 3 अक्टूबर 2024 तक बहुत ही धूमधाम से मनाया जायेगा. श्री अग्रसेन जन्मोत्सव समिती के स्वागताध्यक्ष अभय अग्रवाल एवं स्वागतमंत्री दिपक अग्रवाल ने पांच दिवसीय कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि रविवार 29 सितंबर को सुबह 8 बजे श्री अग्रसेन मंडल के अध्यक्ष शिवकिसनजी अग्रवाल के हस्ते अग्र-ध्वजारोहण एवं श्री अग्रसेन चौक पर स्थित श्री अग्रसेनजी की प्रतिमा को माल्यार्पण से होगा.

कई खेलों का आयोजन

युवा संयोजक धवल केजरीवाल ने कहा कि रामनगर हिल टॉप के सी.सी. टर्फ पर क्रिकेट मैच खेले जायेंगे वही श्री अग्रसेन छात्रावास के मैदान पर वॉलीबाल के मैच होगा साथ ही शतरंज व कॅरम प्रतियोगिता भी होगी.

बच्चों के लिए प्रतियोगिताएं

महिला संयोजिका श्रीमती सुमेधा चौधरी ने बताया की इसी दिन से रोज गांधीबाग भवन में महिलाओं व बच्चों हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएं रखी गई हैं. जैसे माठी बनाओं व सजाओं, आप फेंको हम लपेटें, खड्डे का झुला बनाओं, बन्ना-बन्नी गायन प्रतियोगिता एक दिन की रानी, तारक मेहता का उल्टा चष्मा के पात्र बनो, सास-बहू की डेट, एक मिनट गेम, कैप पेन्टींग, पतंजली प्रोडक्ट्स फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, ब्रेड एण्ड बटर गेम (म्युजिकल चेअर) स्वतंत्रता सेनानी फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया है.

कवि सम्मेलन का आयोजन

श्री अग्रसेन मंडल के मंत्री रामानंदजी अग्रवाल ने जानकारी दी की महिलाओं व बच्चों के कार्यक्रम के अलावा अग्रजनों की प्रतिभा सामने लाने के लिये फिल्मी गायन प्रतियोगिता, अंताक्षरी प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन व विशेष आकर्षण श्री उज्वलजी पाटनी का प्रेरणादायी उद्बोधन भी रखा गया है.

सिलाई मशीनों का वितरण

बेरोजगार महिलाओं को रोजगार हेतु ‘सुरभी’ महिला मंडल व्दारा सिलाई मशीनों का वितरण होगा. कई डॉक्टर्स भी सेवाभावना से इमरजेंसी में क्या करे और क्या ना करें, ब्लड टेस्ट, डैन्टल चेकअप शिविर, कैन्सर जागरूकता, बी.एम.डी चेक अप, एक्युप्रेशर कॅम्प का आयोजन कर रहे हैं. बालिकाओं के लिये एच. पी.व्ही वैक्सीन के 2 डोज भी श्री अग्रसेन मंडल व्दारा निःशुल्क लगाये जा रहे है. मंडल के तत्वाधान में माधवी सखी मंच व्दारा ब्लड कॅम्प भी आयोजित किया गया है.

निकाली जायेगी शोभायात्रा

श्री अग्रसेन मंडल और भारतीय अग्रवाल एकता क्लब के संयुक्त तत्वाधान में श्री अग्रसेन सद्भावना शोभायात्रा निकाली जायेगी जिसका नेतृत्व रविनगर भवन के उपमंत्री प्रमोद अग्रवाल व क्लब के अध्यक्ष सी.ए. संजय अग्रवाल करेंगे जिसमें सजीव झांकिया भी होंगी. मंडल के उपाध्यक्ष व्दय अनिल के.सी.अग्रवाल व संदिप बी.जे. अग्रवाल ने कहां की पंरपरानुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज के तीन वयोवृध्द दंपती का सत्कार समारोह रखा गया है, साथ ही विभिन्न शैक्षणिक परिक्षओं में उच्चांक प्राप्त छात्र-छात्राओं का सम्मान भी होगा मंडल के सहमंत्री संजय पचेरीवाला ने बताया की जन्मोत्सव के दिन सबेरे 8 बजे महाराज श्री अग्रसेनजी की प्रतिमा का अभिषेक व माल्यार्पण श्रीमती चंदादेवी सुरेश अग्रवाल परिवार व्दारा होगा. श्री अग्रसेन छात्रावास के मंत्री लक्ष्मीकांत अग्रवाल के देखरेख में दोप. 12 बजे से वहां अन्नदान का कार्यक्रम आयोजित है.

मंडल के कोषाध्यक्ष अनंतकुमारजी अग्रवाल ने जानकारी दी कि जन्मोत्सव का मुख्य समारोह 3 अक्टूबर को श्री अग्रसेन भवन, रविनगर में सांय 6 बजे से होगा. जहां महाराष्ट्र राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस मुख्य अतिथि होंगे. विषेश अतिथी अकोला के रमाकांतजी खेतान और भिलाई के मनोज बंसल होंगे, आर.टी. आई के नियमों के विशेषज्ञ  नवीनजी महेशकुमार अग्रवाल अतिथि होंगे. समारोह में नागपुर के सभी अग्रबंधु-बहने बडी संख्या में उपस्थित रहेंगे. आयोजन समिति एवं मंडल समिती ने सभी से समय पर उपस्थित होकर कार्यक्रम सफल बनाने की अपील की है. महिला सह संयोजिका सर्वश्रीमती सुमेधा चौधरी, पुष्पा राजेन्द्र अग्रवाल, नीशा घनश्याम अग्रवाल, प्रीती अग्रवाल, रेखा एम अग्रवल, बबीता अग्रवाल, सीमा रमेश अग्रवाल, शीतल अग्रवाल, सुरभी अग्रवाल, कार्यालय समिती के अरूण झुनझुनवाला, डॉ मनिष अग्रवाल, श्री संतोष अग्रवाल (आकोटवाले), कैलाश जोगानी, पवन भालोटिया, सुनिल अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, वेणुगोपाल अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अशोक अग्रवाल(बैंकवाले), प्रणय जाजोदिया का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है. जन्मोत्सव आयोजन समिति के सभी कार्यकर्ता व श्री अग्रसेन मंडल की कार्यकारीणी इस समारोह को सफल बनाने हेतु जी-जान से जुडे है. मंडल के दोनों भवन, छात्रावास व श्री अग्रसेन चौक की आकर्षक साज-सज्जा की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version