नागपुर. श्री हनुमान मंदिर संताजी मठ,सतरंजीपुरा में संताजी जगनाडे महाराज सप्ताह निमित्त संताजी महिला मंडल की ओर से 7 दिनों तक नियमित संगीतमय मधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई। संताजी महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती सुनंदा भोयर के अनुसार, इस आयोजन में अनीता मेंढेकर, लीलाबाई भोयर, सुनीता चुलबुले, शोभाबाई खंडाते के अलावा वाद्य संगीत में सुनील मेंढेकर, एकनाथ भोयर,सोपान भोयर ने सहयोग दिया। भजनों का समापन दिंडी यात्रा व गोपालकाला के आयोजन के साथ हुआ।