नागपुर. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी दी गई है। नागपुर में गडकरी के दफ्तर में 2 बार फोन करके उन्हें धमकी दी गई है। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में धमकी के कॉल आए, जिसमें कहा गया कि हमें फिरौती दो नहीं तो केंद्रीय मंत्री गडकरी को जान से मार देंगे, इस दौरान दाऊद का नाम भी लिया गया. तीन बार धमकी की कॉल आने के बाद गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गडकरी के कार्यालय में पहुंचे. अधिकारियों ने बताया धमकी मिलने के बाद गडकरी के ऑफिस और आवास के आस-पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक नितिन गडकरी को धमकी वाली कॉल कर्नाटक के हुबली से की गई थी. कॉल का नंबर और तस्वीर पुलिस के साथ शेयर किया गया है.