परभणी में मॉब लिचिंग : 3 सिख बच्चों को भीड़ ने बेरहमी से पीटा, 1 की मौत

Spread with love

संभाजीनगर.परभणी के उखलाद गांव में मॉब लिचिंग की घटना सामने आई है.यहां भीड़ ने बकरी चोर समझ कर तीन सिख समुदाय के बच्चों को बुरी तरह पीटा। जिसके कारण एक 14 साल के बच्चे की मौत हो गई जबकि दो को बचाकर पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

मामले में चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में कुल 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मुख्य आरोपी ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच अकरम पटेल को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार  ग्रामीणों ने पुलिस को कॉल करके सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों नाबालिग को अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान कृपाणसिंह भोंड की मौत हो गई। मॉब लिंचिंग का एक वीडियो भी सामने आया है।

मानवता के नाम पर धब्बा

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने मॉब लिंचिंग की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस घटना में कृपाल सिंह नाम के एक सिख युवक की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य सिख अवतार सिंह और अरुण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।उन्होंने कहा कि इस घटना से सिख मानस को गहरी ठेस पहुंची है और पूरे सिख जगत में आक्रोश की लहर है। उन्होंने कहा कि यह जघन्य अपराध मानवता के नाम पर धब्बा है, जिसके दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट किया, ‘महाराष्ट्र में तीन सिख नाबालिगों की अमानवीय और क्रूर लिंचिंग से पूरा समुदाय स्तब्ध है। दोषियों को सजा सुनिश्चित की जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *