Connect with us

marathwada

देर न करें, ओबीसी को जल्द दें आरक्षण

Published

on

मराठा संगठनों ने की मांग

संभाजीनगर, मराठा संगठनों के नेताओं ने मांग की है कि राज्य सरकार मराठा आरक्षण बैठकें करके समय बर्बाद न करे बल्कि संवैधानिक ढांचे के दायरे में  रहते हुए मराठा समुदाय को सीधे ओबीसी आरक्षण दे. संभाजी ब्रिगेड के प्रदेश प्रवक्ता शिवानंद भानुसे ने कहा कि मौजूदा आयोग द्वारा एक रिपोर्ट तैयार की जानी चाहिए. कोर्ट द्वारा लगाई गई आरक्षण की सीमा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार को मराठा समुदाय को संविधान के अनुच्छेद 15(4) और 16(4) के तहत ओबीसी में शामिल करना चाहिए.मराठा क्रांति मोर्चा के मुख्य समन्वयक रमेश केरे-पाटिल ने  कहा कि इस मसले पर सरकार गुमराह कर रही है, हम राज्य सरकार द्वारा दायर याचिका का विरोध करते हैं. अब सरकार को मराठा समुदाय को तत्काल ओबीसी आरक्षण देना चाहिए.

marathwada

परभणी में मॉब लिचिंग : 3 सिख बच्चों को भीड़ ने बेरहमी से पीटा, 1 की मौत

Published

on

By

संभाजीनगर.परभणी के उखलाद गांव में मॉब लिचिंग की घटना सामने आई है.यहां भीड़ ने बकरी चोर समझ कर तीन सिख समुदाय के बच्चों को बुरी तरह पीटा। जिसके कारण एक 14 साल के बच्चे की मौत हो गई जबकि दो को बचाकर पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

मामले में चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में कुल 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मुख्य आरोपी ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच अकरम पटेल को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार  ग्रामीणों ने पुलिस को कॉल करके सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों नाबालिग को अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान कृपाणसिंह भोंड की मौत हो गई। मॉब लिंचिंग का एक वीडियो भी सामने आया है।

मानवता के नाम पर धब्बा

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने मॉब लिंचिंग की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस घटना में कृपाल सिंह नाम के एक सिख युवक की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य सिख अवतार सिंह और अरुण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।उन्होंने कहा कि इस घटना से सिख मानस को गहरी ठेस पहुंची है और पूरे सिख जगत में आक्रोश की लहर है। उन्होंने कहा कि यह जघन्य अपराध मानवता के नाम पर धब्बा है, जिसके दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट किया, ‘महाराष्ट्र में तीन सिख नाबालिगों की अमानवीय और क्रूर लिंचिंग से पूरा समुदाय स्तब्ध है। दोषियों को सजा सुनिश्चित की जानी चाहिए।

Continue Reading

Trending