marathwada
देर न करें, ओबीसी को जल्द दें आरक्षण
मराठा संगठनों ने की मांग
संभाजीनगर, मराठा संगठनों के नेताओं ने मांग की है कि राज्य सरकार मराठा आरक्षण बैठकें करके समय बर्बाद न करे बल्कि संवैधानिक ढांचे के दायरे में रहते हुए मराठा समुदाय को सीधे ओबीसी आरक्षण दे. संभाजी ब्रिगेड के प्रदेश प्रवक्ता शिवानंद भानुसे ने कहा कि मौजूदा आयोग द्वारा एक रिपोर्ट तैयार की जानी चाहिए. कोर्ट द्वारा लगाई गई आरक्षण की सीमा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार को मराठा समुदाय को संविधान के अनुच्छेद 15(4) और 16(4) के तहत ओबीसी में शामिल करना चाहिए.मराठा क्रांति मोर्चा के मुख्य समन्वयक रमेश केरे-पाटिल ने कहा कि इस मसले पर सरकार गुमराह कर रही है, हम राज्य सरकार द्वारा दायर याचिका का विरोध करते हैं. अब सरकार को मराठा समुदाय को तत्काल ओबीसी आरक्षण देना चाहिए.
marathwada
परभणी में मॉब लिचिंग : 3 सिख बच्चों को भीड़ ने बेरहमी से पीटा, 1 की मौत
संभाजीनगर.परभणी के उखलाद गांव में मॉब लिचिंग की घटना सामने आई है.यहां भीड़ ने बकरी चोर समझ कर तीन सिख समुदाय के बच्चों को बुरी तरह पीटा। जिसके कारण एक 14 साल के बच्चे की मौत हो गई जबकि दो को बचाकर पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
मामले में चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में कुल 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मुख्य आरोपी ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच अकरम पटेल को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार ग्रामीणों ने पुलिस को कॉल करके सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों नाबालिग को अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान कृपाणसिंह भोंड की मौत हो गई। मॉब लिंचिंग का एक वीडियो भी सामने आया है।
मानवता के नाम पर धब्बा
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने मॉब लिंचिंग की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस घटना में कृपाल सिंह नाम के एक सिख युवक की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य सिख अवतार सिंह और अरुण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।उन्होंने कहा कि इस घटना से सिख मानस को गहरी ठेस पहुंची है और पूरे सिख जगत में आक्रोश की लहर है। उन्होंने कहा कि यह जघन्य अपराध मानवता के नाम पर धब्बा है, जिसके दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट किया, ‘महाराष्ट्र में तीन सिख नाबालिगों की अमानवीय और क्रूर लिंचिंग से पूरा समुदाय स्तब्ध है। दोषियों को सजा सुनिश्चित की जानी चाहिए।
-
kaam ki baat2 years ago
LPG पर 1 साल और मिलेगी सब्सिडी
-
desh dunia2 years ago
बिल नहीं फाड़ते तो बच जाते!
-
Featured10 months ago
2024 MG Astor 9.98 लाख रुपए में हुई लॉन्च
-
nagpur samachar11 months ago
संघर्ष ही जीवन, बांटें सुख : डिडवानिया
-
maharashtra2 years ago
महाराष्ट्र में गर्मी का कहर, लू से 25 लोगों की हुई मौत, चंद्रपुर सबसे गर्म
-
Featured9 months ago
सीहोर में बनी फिल्म ‘व्हाट-ए-किस्मत’ 1 मार्च को होगी रिलीज
-
desh dunia10 months ago
राम मंदिर में लगे सोने के गेट की पहली तस्वीर देखी आपने?
-
blog3 years ago
सावधान/ व्हाट्सअप पर वीडियो कॉल की आड़ में न्यूड रिकॉर्डिंग !