प्रयागराज. यहां आयोजित माघ मेले में अनोखे रंग देखने को मिलते हैं. कहीं आपको कोई साधु कांटो पर लेटे हुए नजर आएगा तो कोई आग पर चलता दिखेगा। कहीं त्रिशूल पर बैठे बाबा दिखेंगे तो कहीं धूनी रमाए साधु लंबी जटाओं के साथ नजर आएंगे. लेकिन इस बार एक साधु ने अपने जटाओं के बीच सिर पर गेहूं उगाएं हैं. माघ मेले में यह साधु लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. लोग साधु को देखकर उनके साथ तस्वीरें भी खिंचा रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस साधु की तस्वीरें भी वायरल हैं. रविवार को इस खास मौके पर प्रयागराज के संगम तट पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ा.