गेहूं सहित 7 फसलों की MSP बढ़ाई
नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने रबी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया। गेहूं का समर्थन मूल्य 110 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 2,125 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है.

सरकार ने रबी की 6 अन्य फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी की है। गेहूं के अलावा जौ की एमएसपी में 100, चना में 105, मसूर में 500, सरसों में 400 और सूरजमुखी में 209 रुपये की वृद्धि की गई है. फसल वर्ष 2023-24 के लिए मसूर के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 500 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा किया गया है. वहीं सरसों और कैनोला के एमएसपी में 400-400 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है.
फसल पुरानी एमएसपी नई एमएसपी बढ़ा
गेहूं 2,015 2,125 110
जौ 1,635 1,735 100
चना 5,230 5,335 105
मसूर 5,500 6,000 500
सरसों 5,050 5,450 400
सूरजमुखी 5,441 5,650 209