गोपाष्टमी  उत्सव मनाया गया

Spread with love

नागपुर. गौरक्षण अनुसंधान केन्द्र, उमरेड रोड द्वारा गोपाष्टमी का उत्सव गौरक्षण प्रांगण में मनाया गया। सर्व प्रथम गो माता की आरती व पूजन किया गया साथ ही मंदिर प्रांगण में 56 भोग का भी आयोजन किया गया। खचाखच भरे मंदिर प्रांगण में आरती व प्रसाद वितरण संपन्न हुआ। साथ साथ गौमाता का पूजन भी किया गया।

मुख्य रूप से अध्यक्ष कमलबाबू सारडा, सचिव विजय सारडा, कोषाध्यक्ष गोविन्द पसारी, , रमेश रांदड, सुधाकर पसारी, रामवतार हुरकट, कन्हैय्यालाल मानधना, श्री गोपाल सारडा, कमल पसारी, मोहन खेतान, गीरीष लिलडिया, दिनेष सारडा, नीखील, आयुष कांकाणी, परीक्षीत लोया, तरुण निर्बाण, श्रीमती रामरतन सारडा सभी परिवार सहित उपस्थित थे। गौरक्षण में डॉ. कामडे, प्रदिप सालवे , अनील बोरकर सभी ने व्यवस्था का भार संभाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *