कोराड़ी के निमिषम्बा देवी मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन

वेब डेस्क.नागपुर. आर्य क्षत्रिय तेलंग समाज संस्था की ओर से विद्या नगरी कोराड़ी रोड़ स्थित मां निमिषम्बा देवी मंदिर में गुरूवार को बालाजी भगवान का महाकुंभा अभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यह कार्यक्रम सुबह 9.30 बजे प्रारंभ होगा. दोपहर 12 बजे प्रसाद का वितरण किया जाएगा. जो भक्तगण बालाजी का अभिषेक करना चाहते हैं वे फोन नं. 7588184813 पर संपर्क कर सकते हैं.